ग्रामीण स्वच्छता में लापरवाही पर सख्त एक्शन: पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कई अधिकारी किए निलंबित

Edited By Anil Jangid, Updated: 07 Jan, 2026 08:04 PM

strict action on rural cleanliness lapses madan dilawar suspends officials

जयपुर। प्रदेश में ग्रामीण स्वच्छता को लेकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कार्मिकों पर पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने बड़ी कार्रवाई की है। मंत्री दिलावर ने साफ शब्दों में संदेश दिया है कि गांवों में स्वच्छता के कार्यों में किसी भी स्तर पर...

जयपुर। प्रदेश में ग्रामीण स्वच्छता को लेकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कार्मिकों पर पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने बड़ी कार्रवाई की है। मंत्री दिलावर ने साफ शब्दों में संदेश दिया है कि गांवों में स्वच्छता के कार्यों में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनका विशेष जोर प्रत्येक ग्राम पंचायत में घर-घर कचरा संग्रहण, नियमित झाड़ू लगाकर सफाई और प्रतिदिन कचरा वाहन से कचरा उठाने पर है।

 

मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर पंचायती राज विभाग में स्वच्छता की नियमित और प्रभावी मॉनिटरिंग व्यवस्था लागू की गई है। सचिव से लेकर खंड विकास अधिकारी तक सभी अधिकारियों को महीने में चार बार ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि विश्राम कर स्वच्छता कार्यों का आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए विभाग ने एक विशेष प्रारूप तैयार किया है, जिसमें रात्रि विश्राम के दौरान पाई गई कमियों या उत्कृष्ट कार्यों का उल्लेख कर कार्रवाई की सिफारिश की जाती है।

 

इसी क्रम में मंगलवार को पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव (प्रथम) बृजेश कुमार चंदोलिया की निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर सिरोही जिले की पंचायत समिति रेवदर की ग्राम पंचायत सानवाड़ा और पाली जिले की पंचायत समिति सोजत की ग्राम पंचायत सांडिया के ग्राम विकास अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। साथ ही पंचायत समिति सोजत के खंड विकास अधिकारी को भी निलंबित किया गया है। दोनों ग्राम पंचायतों के प्रशासकों को कार्यमुक्त करने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन में पदस्थ ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को भी पद से हटा दिया गया है।

 

मंत्री दिलावर ने संबंधित क्लस्टर प्रभारी को निलंबित करते हुए पाली और सिरोही के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के खिलाफ 17 सीसीए के तहत कार्रवाई प्रस्तावित की है। उल्लेखनीय है कि 28-29 दिसंबर 2025 को हुए निरीक्षण में ग्राम पंचायत सांडिया में मुख्य सड़क पर जगह-जगह कचरे के ढेर, गोबर के ढेर और रजिस्टर संधारण में गंभीर अनियमितताएं पाई गई थीं। वहीं ग्राम पंचायत सानवाड़ा में घर-घर कचरा संग्रहण की व्यवस्था प्रभावी नहीं थी और नालियों के अभाव में सड़कों पर पानी भरा हुआ मिला।

 

इसके अतिरिक्त सिरोही जिले की पंचायत समिति शिवगंज की ग्राम पंचायत बगसीन और पंचायत समिति रेवदर की ग्राम पंचायत सिरोड़ी में भी कमियां मिलने पर वहां के प्रशासकों, ग्राम विकास अधिकारियों और क्लस्टर प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। मंत्री मदन दिलावर ने स्पष्ट किया कि स्वच्छता से कोई समझौता नहीं होगा और लापरवाही करने वालों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!