जयपुर पहुंचे शाहरुख खान, फैंस को दिया फ्लाइंग किस, माधुरी ने किया तेजाब गाने पर डांस

Edited By Kailash Singh, Updated: 08 Mar, 2025 12:07 PM

shahrukh khan reached jaipur gave flying kiss to fans

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स 2025 इस साल अपनी सिल्वर जुबली जयपुर में मना रहा है। यह भव्य आयोजन 8 और 9 मार्च को जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे शामिल हो रहे हैं।

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स 2025 इस साल अपनी सिल्वर जुबली जयपुर में मना रहा है। यह भव्य आयोजन 8 और 9 मार्च को जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे शामिल हो रहे हैं।
शाहरुख खान पहुंचे जयपुर, फैंस की उमड़ी भीड़
शुक्रवार शाम करीब 5 बजे बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान जयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद यात्रियों और फैंस की भारी भीड़ उनकी झलक पाने के लिए उमड़ पड़ी। शाहरुख ने कार में बैठते हुए फ्लाइंग किस देकर फैंस का अभिवादन किया।
3 दिन जयपुर में रुकेंगे शाहरुख:
शाहरुख खान हयात रिजेंसी के प्रेसिडेंशियल सुईट में ठहरेंगे, जिसकी एक रात की कीमत 2.50 लाख रुपए है। उनकी सुरक्षा के लिए होटल का पूरा सेकंड फ्लोर बुक कर दिया गया है। वे 9 मार्च को IIFA अवॉर्ड्स में परफॉर्म करेंगे।
बॉलीवुड सेलेब्स का जयपुर में जमावड़ा
शाहरुख के अलावा कई बड़े सितारे पहले ही जयपुर पहुंच चुके हैं। इनमें कार्तिक आर्यन, करण जौहर, शाहिद कपूर, नोरा फतेही, निमरत कौर, करिश्मा तन्ना, श्रेया घोषाल और मीका सिंह शामिल हैं।
स्टार परफॉर्मेंस:
•    श्रेय घोषाल और मीका सिंह IIFA 2025 में धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे।
•    माधुरी दीक्षित, नुसरत भरूचा, अभिषेक बनर्जी और विजय वर्मा ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
माधुरी दीक्षित ने टॉक शो में साझा किए अनुभव
हयात रिजेंसी में हुए टॉक शो 'द जर्नी ऑफ वीमेन इन सिनेमा' में माधुरी दीक्षित ने कहा कि उन्होंने शादी के बाद भी अपने जीवन को पूरी तरह जिया है। उन्होंने बताया कि फिल्म 'मृत्युदंड' उनके करियर की एक यादगार फिल्म रही, जिसे करने से कई लोगों ने मना किया था, लेकिन उन्होंने इसे किया और यह उनके करियर में एक मील का पत्थर साबित हुई।
माधुरी ने यह भी कहा कि "आज सिर्फ मूवी स्टार नहीं बल्कि ट्विटर, इंस्टा और सोशल मीडिया स्टार भी हैं। मुझे भी रील बनाना बहुत पसंद है।"
करण जौहर और कार्तिक आर्यन करेंगे IIFA अवॉर्ड्स होस्ट
•    8 मार्च को IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स होंगे, जिन्हें अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा और अभिषेक बनर्जी होस्ट करेंगे।
•    9 मार्च को IIFA अवॉर्ड्स का ग्रैंड फिनाले होगा, जिसकी मेजबानी करण जौहर और कार्तिक आर्यन करेंगे।
आमेर महल में हुआ IIFA का स्पेशल शूट
IIFA अवॉर्ड्स के एक खास शूट के लिए नुसरत भरूचा और पारुल गुलाटी ने आमेर महल में शूट किया। इस दौरान दोनों सितारों पर साथी कलाकारों ने फूल बरसाए, जिससे शूट का नजारा बेहद खूबसूरत लग रहा था।
IIFA 2025: जयपुर के लिए ऐतिहासिक आयोजन
IIFA 2025 सिर्फ एक अवॉर्ड शो नहीं, बल्कि जयपुर के लिए एक ऐतिहासिक मौका है। यह आयोजन शहर को बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया से जोड़ता है और इसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर खास पहचान दिलाता है।
बॉलीवुड प्रेमियों के लिए यह मौका बेहद खास होने वाला है, जहां मनोरंजन, ग्लैमर और सितारों की चमक से जयपुर जगमगाने वाला है!

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!