बीजेपी की जीत के बाद जमकर जमकर बोले राधामोहन

Edited By Liza Chandel, Updated: 24 Nov, 2024 04:22 PM

radha mohan spoke fiercely after bjp s victory

राधामोहन दास अग्रवाल ने बिना नाम लिए कहा, "दौसा का एक फर्जी नेता खुद को राजस्थान का सबसे लोकप्रिय नेता बताता है। 2023 में उसने हमें 51,000 वोटों से हराया था। लेकिन इस बार, उसकी जीत का अंतर घटकर मात्र 2,000 रह गया है। आपने साबित किया है कि राजस्थान...

विधानसभा उपचुनाव पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी का बयान:

विधानसभा उपचुनाव में 7 में से 5 सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने कांग्रेस, आरएलपी और बीएपी के नेताओं पर तीखे शब्दों में निशाना साधा। उन्होंने शनिवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि पार्टी ने इन उपचुनावों में तीन प्रमुख राजनीतिक गढ़ों को ध्वस्त किया है: झुंझुनूं, रामगढ़ और खींवसर

दौसा के नेता पर हमला

राधामोहन दास अग्रवाल ने बिना नाम लिए कहा, "दौसा का एक फर्जी नेता खुद को राजस्थान का सबसे लोकप्रिय नेता बताता है। 2023 में उसने हमें 51,000 वोटों से हराया था। लेकिन इस बार, उसकी जीत का अंतर घटकर मात्र 2,000 रह गया है। आपने साबित किया है कि राजस्थान में ही नहीं, दौसा में भी भारतीय जनता पार्टी सबसे लोकप्रिय पार्टी है।"

खींवसर की ऐतिहासिक जीत

उन्होंने कहा कि खींवसर में बीजेपी ने एक बड़ी मठाधीशी को खत्म किया। "हमने खींवसर में एक चूहे को पालकर शेर बनाया था। लेकिन जनता ने उसे फिर से चूहा बना दिया। खींवसर में ऐतिहासिक जीत ने साबित कर दिया कि वहां की जनता ने सही निर्णय लिया है।"

देवली-उनियारा में कानून तोड़ने वाले निर्दलीय प्रत्याशी पर निशाना

अग्रवाल ने देवली-उनियारा में 13 नवंबर को वोटिंग के दौरान हुए विवाद पर कहा, "वहां एक लंपट नेता कानून के साथ खिलवाड़ करता है। हम दिखाएंगे कि कानून उसके साथ क्या कर सकता है। मुख्यमंत्री से आग्रह है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में कोई समझौता न हो।"

झुंझुनूं और रामगढ़ में पुराने राजनीतिक गढ़ों का अंत

उन्होंने झुंझुनूं में लंबे समय से चली आ रही परिवारवादी राजनीति पर प्रहार करते हुए कहा, "ऐसा लगता था कि यह क्षेत्र एक परिवार की बपौती बन गया था। लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत से हमने 42,000 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।" रामगढ़ को लेकर उन्होंने कहा,"यहां पाकिस्तानियों के मैरिज सर्टिफिकेट बनते थे और बांग्लादेशी रोहिंग्याओं को बसाने का काम किया जाता था। इस बार जनता ने सही निर्णय लिया और वहां आतंकवादी राजनीति के उभरने की संभावना को खत्म कर दिया।"

पिछली हार से वर्तमान जीत तक का सफर

अग्रवाल ने कहा, "झुंझुनूं और रामगढ़ में हमने पिछले चुनाव में भारी अंतर से हार झेली थी, लेकिन इस बार इन क्षेत्रों में जनता ने हमारा साथ दिया। देवली-उनियारा में जहां 2023 में 19,000 से हार हुई थी, इस बार बीजेपी ने उस अंतर को काफी हद तक कम कर दिया।"

अगला चुनाव मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा,"अगला चुनाव भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में होगा। हमने यह दिखा दिया है कि राजस्थान में बीजेपी का भविष्य उज्ज्वल है। बीएपी को राजस्थान की राजनीति से उखाड़ने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।"अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि पार्टी की यह जीत उनके मेहनत और विश्वास का नतीजा है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!