"जयपुर सेंट्रल जेल में कैदियों का ‘टशन’ वायरल: मोबाइल फोन से इंस्टाग्राम वीडियो अपलोड, 8 बंदियों पर FIR"

Edited By Kailash Singh, Updated: 16 Sep, 2025 02:12 PM

prisoners   tashan  in jaipur central jail goes viral fir against 8 prisoners

जयपुर सेंट्रल जेल में बंदियों द्वारा मोबाइल फोन इस्तेमाल करने और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने का मामला फिर सामने आया है। कैदियों ने जेल में रहते हुए टशन दिखाने वाले चार वीडियो बनाए और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर वायरल कर दिए।

जयपुर। जयपुर सेंट्रल जेल में बंदियों द्वारा मोबाइल फोन इस्तेमाल करने और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने का मामला फिर सामने आया है। कैदियों ने जेल में रहते हुए टशन दिखाने वाले चार वीडियो बनाए और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर वायरल कर दिए।

वीडियो सामने आने के बाद जेल प्रशासन ने लालकोठी थाने में आईटी एक्ट के तहत एफआईआरदर्ज करवाई है। लालकोठी थाना अधिकारी प्रकाश राम विश्नोई ने बताया कि प्रहरी महेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ। उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन लगातार बंदियों की गतिविधियों पर नजर रख रहा है, फिर भी कई कैदी मोबाइल से बाहर संपर्क में रहते हैं।

14 सितम्बर को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच करने पर पता चला कि ये वीडियो जयपुर सेंट्रल जेल के ही हैं। वायरल वीडियो में विचाराधीन बंदी निखिल, रवि उर्फ रविन्द्र, देशराज, प्रमोद, अंकित, राकेश, आकाश और मनीष नजर आ रहे हैं। ये सभी बदमाश विभिन्न आपराधिक मामलों में जेल में बंद हैं।


जेल प्रशासन को जांच के दौरान चार अलग-अलग वीडियो मिले। पूछताछ में निखिल के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया, जिसके जरिए वीडियो बनाए गए और इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए। बरामद मोबाइल को पुलिस को सौंप दिया गया है। जेल प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आठों बंदियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है और सुरक्षा जांच को और सख्त किया जा रहा है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!