ऑपरेशन धरपकड़ की सफलता: पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ कुख्यात तस्कर आखिर नीमच में दबोचा गया

Edited By Kailash Singh, Updated: 13 Jul, 2025 08:02 PM

operation dharapakda was a success notorious smuggler arrested

जोधपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन धरपकड़ के तहत सेड़वा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में अंतरिम जमानत पर रिहा होने के बाद फरार हुए मुख्य आरोपी जसराज सियाग को मध्य...

ऑपरेशन धरपकड़ की सफलता: पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ कुख्यात तस्कर आखिर नीमच में दबोचा गया 
जयपुर 13 जुलाई। जोधपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन धरपकड़ के तहत सेड़वा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में अंतरिम जमानत पर रिहा होने के बाद फरार हुए मुख्य आरोपी जसराज सियाग को मध्य प्रदेश के नीमच से धर दबोचा है। यह आरोपी 189 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त और 6 किलो 300 ग्राम अवैध अफीम के दूध की सप्लाई में शामिल था।  बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि सेड़वा थाना में 6 जून 2024 को अवैध मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री और तस्करी से संबंधित मामले में जसराज सियाग को गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसे राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर से 30 मई 2025 से 28 जून तक 30 दिनों की अंतरिम जमानत मिली थी। उसे 28 जून को शाम 5 बजे तक बाड़मेर जिला कारागृह में आत्मसमर्पण करना था, लेकिन वह आत्मसमर्पण करने के बजाय फरार हो गया। इसके बाद अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।  एसपी मीणा मीना ने फरार आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। इस पर सेड़वा थानाधिकारी दीपसिंह के नेतृत्व में सहायक उप-निरीक्षक बिजराज सिंह की एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने खुफिया जानकारी और तकनीकी सहायता का उपयोग करते हुए फरार आरोपी जसराज सियाग पुत्र पीराराम उर्फ पूनमाराम निवासी सारणों का तला होडू, पुलिस थाना सिणधरी जिला बालोतरा को नीमच मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। जसराज सियाग के खिलाफ पहले से ही चार बड़े आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमे पाली के नाणा थाना में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के साथ हथियार रखने और सरकारी कर्मचारी पर जानलेवा हमला करने, चित्तौड़गढ़ के सदर निम्बाहेड़ा, बाड़मेर के शिव थाना में अवैध मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री और भण्डारण तथा हाल ही का सेड़वा थाना का मामला, जिसमें वह अवैध मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री, परिवहन, भंडारण शामिल है।
      चूंकि जसराज सियाग पाली के नाणा थाना और चित्तौड़गढ़ के सदर निम्बाहेड़ा थाना में भी वांछित था, इसलिए सेड़वा पुलिस ने संबंधित जिला पुलिस को उसकी गिरफ्तारी की सूचना दे दी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना सेड़वा से एसएचओ दीप सिंह सहित एएसआई बिजराज सिंह, हेड कांस्टेबल आसुराम, उर्जाराम शामिल थे

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!