काले हिरण केस में नया मोड़;सैफ-नीलम-तब्बू-सोनाली की बढ़ी मुश्किलें

Edited By Kailash Singh, Updated: 17 May, 2025 11:56 AM

new twist in the black buck case

जोधपुर में साल 1998 में हुए चर्चित काले हिरण शिकार प्रकरण ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। इस मामले में प्रमुख आरोपी फिल्म अभिनेता सलमान खान के साथ-साथ सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे को भी आरोपी बनाया गया था। वर्षों चली अदालती प्रक्रिया...

जोधपुर में साल 1998 में हुए चर्चित काले हिरण शिकार प्रकरण ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। इस मामले में प्रमुख आरोपी फिल्म अभिनेता सलमान खान के साथ-साथ सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे को भी आरोपी बनाया गया था। वर्षों चली अदालती प्रक्रिया के बाद जहां सलमान खान को कुछ मामलों में दोषी ठहराया गया, वहीं अन्य चार सह आरोपियों को अदालत ने बरी कर दिया था। अब राजस्थान सरकार ने इन सह आरोपियों को बरी किए जाने के निर्णय को राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती दी है। जस्टिस मनोज कुमार गर्ग की अदालत में इस संबंध में लीव टू अपील पर सुनवाई हुई। राज्य सरकार की ओर से दायर प्रार्थना पत्र में अदालत से निवेदन किया गया कि सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे को बरी किए जाने वाले आदेश की पुनः समीक्षा की जाए। इस पर अदालत ने इस मामले को अन्य संबंधित मामलों के साथ पुनः सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है। इस घटनाक्रम के बाद उन चारों कलाकारों की मुश्किलें फिर से बढ़ सकती हैं। बरी किए जाने के बाद जहां उन्हें राहत मिली थी, वहीं अब एक बार फिर अदालती पेशी और कानूनी प्रक्रिया की संभावना बन गई है।

चार अलग-अलग केस हुए दर्ज
अक्टूबर 1998 में हुए इस प्रकरण में कुल चार केस दर्ज किए गए थे। मुख्य केस: वन अधिकारी ललित बोड़ा द्वारा जोधपुर जिले के लूणी थाने में दर्ज किया गया। इसमें सलमान खान पर काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था। इस दौरान सलमान के साथ जीप में सवार सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे पर शिकार के लिए उकसाने के आरोप लगे थे। दूसरा मामला भवाद गांव में शिकार को लेकर दर्ज हुआ। तीसरा केस घोड़ा फार्म हाउस में मांस पकाने के आरोप में दर्ज किया गया। चौथा मामला सलमान खान के खिलाफ अवैध हथियार रखने (आर्म्स एक्ट) को लेकर दर्ज हुआ। इनमें से एक केस में सलमान को बरी किया गया, दो में उन्हें दोषी ठहराया गया, जबकि चौथे केस में हाईकोर्ट से उन्हें सजा सुनाई जा चुकी है। हालांकि सभी मामले अभी भी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुए हैं। जिस आर्म्स एक्ट मामले में सलमान खान को बरी किया गया था, उसे भी हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। जिन दो मामलों में सलमान को सजा मिली है, उनमें सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की जा चुकी है। और जिन मामलों में उन्हें दोषी ठहराया गया है, उनमें भी सुनवाई लंबित है। इस प्रकार, 27 साल पुराने काले हिरण शिकार केस की परतें अभी भी पूरी तरह खुली नहीं हैं। जैसे-जैसे कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ेगी, कई बड़ी हस्तियों के लिए यह मामला एक बार फिर चिंता का विषय बन सकता है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!