ऑडी की सबसे तेज SUV आई भारत,कीमत ज्यादा लेकिन बुकिंग 6 महीने Sold Ou

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 17 Feb, 2025 08:34 PM

new audi rs q8 performance launched in india

जर्मन लग्ज़री कार निर्माता ऑडी ने भारत में अपनी सबसे दमदार SUV, ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस को लॉन्च किया है। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि यह कार परफॉर्मेंस और लक्ज़री को प्राथमिकता देने वाले ग्राहकों के लिए खास होगी।  यह कार परफॉर्मेंस...

जर्मन लग्ज़री कार निर्माता ऑडी ने भारत में अपनी सबसे दमदार SUV, ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस को लॉन्च किया है। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि यह कार परफॉर्मेंस और लक्ज़री को प्राथमिकता देने वाले ग्राहकों के लिए खास होगी।  यह कार परफॉर्मेंस और लक्ज़री का बेहतरीन मेल है, जो रोजमर्रा के इस्तेमाल के साथ-साथ हाई-परफॉर्मेंस ड्राइविंग का अनुभव भी देती है।  नई RS Q8 परफॉर्मेंस 4.0 लीटर V8 TFSI इंजन से लैस है, जो 640 hp की पावर और 850 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह केवल 3.6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 305 किमी/घंटा है। ऑडी का क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव और स्पोर्ट डिफरेंशियल शानदार नियंत्रण प्रदान करता है। SUV में एचडी मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स के साथ ऑडी लेज़र लाइट, RS-स्पेसिफिक एक्सटीरियर, स्पोर्ट एग्जॉस्ट और रूफ स्पॉइलर हैं। इंटीरियर में RS-विशिष्ट ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस, बैंग एंड ओल्फसेन 3D साउंड सिस्टम, 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और हनीकॉम्ब स्टिचिंग वाली वैलकोना लेदर सीट्स दी गई हैं। RS Q8 परफॉर्मेंस 8 स्टैंडर्ड और 9 एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत ₹2.49 करोड़ (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी 10 साल की रोड साइड असिस्टेंस और आकर्षक मेंटेनेंस पैकेज भी दे रही है। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!