जयपुरिया अस्पताल: लेक्टुलोज दवा में फंगस नहीं, सामान्य सेडीमेंटेशन पाया गया

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 08 Oct, 2025 09:10 PM

jaipuria hospital lactulose medicine does not contain fungus

जयपुरिया अस्पताल में लेक्टुलोज दवा की शीशी में फंगस नहीं, बल्कि सेडीमेंटेशन पाया गया है, जो लिक्विड सोल्यूशन में सामान्य समस्या है। इस स्थिति के कारण ही इस तरह की दवाओं पर शेक वेल बिफोर यूज अंकित किया जाता है।

जयपुर । जयपुरिया अस्पताल में लेक्टुलोज दवा की शीशी में फंगस नहीं, बल्कि सेडीमेंटेशन पाया गया है, जो लिक्विड सोल्यूशन में सामान्य समस्या है। इस स्थिति के कारण ही इस तरह की दवाओं पर शेक वेल बिफोर यूज अंकित किया जाता है। 

जयपुरिया अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मीडिया में प्रसारित खबरों में बताया गया था कि जयपुरिया अस्पताल में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत वितरित की जाने वाली दवा लेक्टुलोज की शीशी में फंगस होने के की शिकायत सामने आई है। चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार यह दवा कब्ज से राहत हेतु उपयोग में आती है। उनका कहना है कि लिक्विड सोल्यूशन में सेडीमेंटेशन की सामान्य समस्या होती है। इसी कारण लिक्विड सोल्यूशन की प्रत्येक बोतल के लेबल पर एडवाइजरी के रूप में शेक वेल बिफोर यूज अंकित किया जाता है। चिकित्सकों द्वारा मरीजों को दवा देते समय बताया भी जाता है कि दवा का उपयोग करने से पहले उसे अच्छी तरह से हिला लें। 

राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक ने बताया कि यह दवा  यूनिक्योर इंडिया लिमिटेड ने निःशुल्क दवा योजना के तहत सप्लाई की है। फर्म द्वारा सप्लाई की गई इस दवा को गुणवत्ता जांच हेतु 21 जुलाई, 2025 को एनएबीएल से मान्यता प्राप्त एवं निगम में अनुबंधित रूड़की, उत्तराखण्ड स्थित प्रयोगशाला में भिजवाया गया था, जिसकी रिपोर्ट में दवा मानक कोटि की पाई गई थी, उसके बाद ही दवा को वितरण हेतु राजकीय चिकित्सालयों में भेजा गया है। हालांकि जयपुरिया अस्पताल में दवा में अशुद्धि की सूचना प्राप्त होते ही एहतियातन लेक्टुलोज दवा के बैचों को औषधि भंडार गृह, जयपुर मेडिकल कॉलेज में होल्ड कर दिया गया है। साथ ही, जांच के लिए दवा का नमूना राजकीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला में भेजा गया है।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!