RPSC ने घोषित की सहायक आचार्य साक्षात्कार सूची, देखें यूरोलॉजी व रेडियोथेरेपी के नाम

Edited By Raunak Pareek, Updated: 10 Jul, 2025 06:50 PM

interview list released see which 13 candidates got the chance

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) संवीक्षा परीक्षा-2021 में यूरोलॉजी और रेडियोथेरेपी विषयों के 13 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया है। यह परीक्षा अगस्त 2022 में आयोजित की गई थी। पात्रता जांच के बाद चयनित...

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) संवीक्षा परीक्षा-2021 के अंतर्गत यूरोलॉजी और रेडियोथेरेपी  विषयों के लिए साक्षात्कार हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में यूरोलॉजी (Super Specialty) के 7 अभ्यर्थी और रेडियोथेरेपी (Broad Specialty) के 6 अभ्यर्थी सम्मिलित हैं। आयोग ने यह जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर साझा की है। आयोग के सचिव के अनुसार, सहायक आचार्य के पदों पर नियुक्ति के लिए संवीक्षा परीक्षा का आयोजन 25 अगस्त 2022 को किया गया था। इसके पश्चात पात्रता जांच के लिए विचारित सूचियां  क्रमशः 19 दिसंबर 2024 और 24 दिसंबर 2024 को जारी की गई थीं। पात्रता परीक्षण के बाद आयोग ने यह अंतिम सूची तैयार की है जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को अब साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। साक्षात्कार की तिथि और समय की जानकारी आयोग द्वारा यथा समय वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी, अतः सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे rpsc.rajasthan.gov.in पर नियमित रूप से अपडेट देखते रहें।

यह भर्ती चिकित्सा शिक्षा विभाग की दो विशिष्टताओं के लिए आयोजित की जा रही है — यूरोलॉजी, जो एक सुपर स्पेशियलिटी है, और रेडियोथेरेपी, जो एक ब्रॉड स्पेशियलिटी श्रेणी में आती है। इस भर्ती प्रक्रिया से योग्य व विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती कर चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाना उद्देश्य है। RPSC की इस पारदर्शी चयन प्रक्रिया के माध्यम से योग्य और मेधावी चिकित्सकों को सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग में अवसर मिलेगा। आयोग की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में उपस्थित होने से पूर्व सभी दस्तावेज पूर्ण कर सुनिश्चित करना होगा। साथ ही, आयोग ने यह सुनिश्चित किया है कि पूरी प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी ताकि चिकित्सा शिक्षा विभाग में रिक्त पदों को शीघ्रता से भरा जा सके।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!