Edited By Kailash Singh, Updated: 12 Mar, 2025 05:29 PM

नक्षत्र ज्योतिष संस्थान सोनी सूत्रम जयपुर की ओर से आयोजित अखिल भारतीय वास्तु सेमीनार में पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्ल़ेषक डॉ. अनीष व्यास को वास्तु श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारतीय...
जयपुर | नक्षत्र ज्योतिष संस्थान सोनी सूत्रम जयपुर की ओर से आयोजित अखिल भारतीय वास्तु सेमीनार में पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्ल़ेषक डॉ. अनीष व्यास को वास्तु श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारतीय ज्योतिष विज्ञान एवं वैदिक खगोल शास्त्र संस्था की ओर से डॉ अनीष व्यास को ज्योतिष अलंकार सम्मान से भी सम्मानित किया गया।
नक्षत्र ज्योतिष संस्थान सोनी सूत्रम जयपुर की ओर से जयपुर के वैशाली नगर स्थित होटल फैयोरी में अखिल भारतीय वास्तु सेमीनार आयोजित किया गया। जिसमें अखिल भारतीय ज्योतिष विज्ञान एवं वैदिक खगोल शास्त्र संस्था के संस्थापक वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित प्रेम शंकर शर्मा, आयोजक राकेश सोनी, डॉ मीना, उमेश सोनी, ज्योतिषाचार्य वीरेंद्र पुरोहित ज्योतिषाचार्य राकेश डागर, रेखा डागर और अजय शर्मा ने वैदिक, सनातन, धर्म संस्कृति और ज्योतिष के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्ल़ेषक डॉ. अनीष व्यास को वास्तु श्री सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर भारतीय ज्योतिष विज्ञान एवं वैदिक खगोल शास्त्र संस्था की ओर से डॉ अनीष व्यास को ज्योतिष अलंकार सम्मान से भी सम्मानित किया गया।
भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्लेषक डॉ. अनीष व्यास ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में कहा कि वास्तुशास्त्र के अनुसार आजकल सभी अपने घर में सुख-समृद्धि और शांति बनाए रखने के लिए उपाय करते हैं या फिर उसके नियमों का पालन करते हैं। क्योंकि वास्तु के अनुसार यदि हमारे आसपास कुछ वास्तुदोष होते हैं तो व्यक्ति के जीवन में उथल-पुथल बनी रहती है। घर में वास्तुदोष होने के कारण घर में नेगेटिव एनर्जी आ जाती है, जिसके कारण व्यक्ति डिप्रेशन में चला जाता है। लेकिन वास्तुशास्त्र के अनुसार घर से नकारात्मकता यानी नेगेटिविटी दूर करने के लिए बहुत ही आसान उपाय बताए गए हैं।
वास्तु विशेषज्ञ डा. अनीष व्यास ने बताया कि हर एक व्यक्ति के लिए उसका घर सबसे सुकून देने वाली जगहों में से एक होती है। व्यक्ति अपने फुर्सत के क्षणों में परिवार के सदस्यों के बीच घर पर ही रहकर समय बिताना पसंद करता है। ऐसे में घर पर हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का वास होना बहुत ही जरूरी है। अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है तो परिवार के सदस्यों के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े की संभावना ज्यादा होती है। वास्तु शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं जिनकी मदद से हम अपने घरों से नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगा सकते हैं। घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का सबसे आसान तरीका घर की खिड़कियों को दिन में कुछ समय के लिए जरूर खोलें। ऐसा करने से घर में रौशनी और हवा आती है जिस कारण नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाती है। घर के उत्तर दिशा में आप तुलसी का पौधा जरूर लगाएं। इसके अलावा घर के मुख्य द्वार पर भगवान गणेश की मूर्ति, स्वास्तिक और ऊं का निशान बनाएं। जिन घरों में नियमित रूप से सुबह और शाम के वक्त घी का दीपक जलाया जाता है वहां पर नकारात्मक ऊर्जा नहीं रहती।
आयोजक डॉ मीना और उमेश सोनी ने बताया कि भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्लेषक डॉ. अनीष व्यास का ज्योतिष ज्ञान बहुत ही अद्भुत है और इनका ज्योतिष आंकलन एवं भविष्यवाणी हमेशा सटीक जाती है। अभी तक 597 से अधिक सटीक ज्योतिष आंकलन और भविष्यवाणी सटीक साबित हुई। भविष्यवक्ता डॉ अनीष व्यास ने सितंबर 2024 में देश के किसी बड़े नेता के जेल से बाहर आने की भविष्यवाणी की थी और 13 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई थी। 11 सितंबर को दिल्ली एनसीआर में आए भूकंप, ब्राजील में विमान दुर्घटना की भविष्यवाणी भी सच साबित हुई। भविष्यवक्ता डॉ अनीष व्यास ने दो हजार रुपये के नोट बंद की भविष्यवाणी दो महीने पहले ही कर दी। डॉ अनीष व्यास की गुजरात विधानसभा चुनाव में भविष्यवाणी सटीक साबित हुई। इसके अलावा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से 3 महीने पहले ही आपने भविष्यवाणी कर दी थी कि योगी आदित्यनाथ पुनः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।
भविष्यवक्ता डॉ. अनीष व्यास की तीन महीने पहले की गई कृषि कानून वापस लेने की भविष्यवाणी भी सच साबित हुई है। अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के संदर्भ में 8 अक्टूबर 2020 को बता दिया था कि अमेरिका के अगले राष्ट्रपति जो बिडेन होंगे। कोरोना महामारी को लेकर आपने तीन बार भविष्यवाणी की। कोरोना टीका,कोरोना की प्रथम,दूसरी और तीसरी लहर पर आपकी भविष्यवाणी सच साबित हुई। आपने पाकिस्तान विमान दुर्घटना,फिल्म अभिनेता की मृत्यु,गैस रिसाव,अहमदाबाद भीषण अग्निकांड,फ्रांस में विमान हादसा,मुंबई में आग,नेपाल और दिल्ली में भूकंप,केमिकल फैक्ट्री में आग,नागपुर फैक्ट्री में आग सहित कई भविष्यवाणी कर सभी को चौंका दिया था। डॉ. अनीष व्यास का ज्योतिष ज्ञान बहुत ही अद्भुत है और इनका ज्योतिष आंकलन एवं भविष्यवाणी हमेशा सटीक जाती है।
भविष्यवक्ता डॉ. अनीष व्यास ने ज्योतिष पर अब तक सैकड़ों लेख लिखे हैं। ज्योतिष के लेख विभिन्न समाचार पत्रों एवं टीवी चैनल में नियमित प्रकाशित होते रहते हैं। प्रतिदिन राशिफल भी प्रकाशित होते हैं। उल्लेखनीय है कि भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डॉ. अनीष व्यास को ज्योतिष के क्षेत्र में 150 से अधिक पुरस्कार मिल चुके हैं। पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान का मुख्य कार्यालय जयपुर जोधपुर में है। इसके अलावा दिल्ली मुंबई नागपुर इंदौर अहमदाबाद में है।