Edited By Kailash Singh, Updated: 01 Sep, 2025 09:00 AM

जयपुर। रंगमंच और फ़िल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष कुमार के निर्देशन में बनी प्रभुत्व वेब सीरिज राजनीति और भू माफियाओं के गठजोड़ के कारण समाज को अपंग बनाने की कहानी है। एक्शन ड्रामा से भरपूर संजय दयाली की ओर लिखी पटकथा में मिस्ट्री का ट्वीस्ट दिया गया...
जयपुर। रंगमंच और फ़िल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष कुमार के निर्देशन में बनी प्रभुत्व वेब सीरिज राजनीति और भू माफियाओं के गठजोड़ के कारण समाज को अपंग बनाने की कहानी है। एक्शन ड्रामा से भरपूर संजय दयाली की ओर लिखी पटकथा में मिस्ट्री का ट्वीस्ट दिया गया है। सिंक साउंड,ध्वनि प्रवेश सिंह ने किया और सिनेमैटोग्राफर श्याम किशोर शर्मा ने फिल्मांकन में दृश्यों को बखूबी प्रस्तुत किया है। शशांक और राशीद, शैलेन्द्र,आयुषऔर दीपक कुमार उर्फ रूद्रारक्ष ने अपनी अदाकारी से इस वेबसीरिज में जान डाल दी है। वेब सीरिज का निर्माण जाने माने निर्माता शशांक और राशीद है। वेब सीरिज में सहायक निर्देशन दीपक और चक्रेश कुमार ने दिया है वहीं कला निर्देशन के रूप में आकाश यादव अपनी भूमिका निभाई है।
निर्देशक सुभाष कुमार इस वेब सीरीज से पहले कई हिंदी डॉक्यूमेंट्री और फ़ीचर में फर्स्ट असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं। सुभाष को वर्ष 2016,में "स्वच्छता और स्वच्छ भारत" पर शार्ट फ़िल्म बनाने के लिए लेखन व निर्देशन के लिए भारत सरकार की फ़िल्म विभाग 'नेशनल फ़िल्म डिवीजन कॉर्परेशन (NFDC) से सम्मान मिल चुका है। इसके साथ ही उन्होंने नेशनल अवार्डेड फ़िल्म मधुबनी द स्टेशन आफ कलर्स में अभिनय के साथ मुख्य सहायक निर्देशन के रूप में काम कर चुके हैं।