Edited By Raunak Pareek, Updated: 10 Jul, 2025 06:54 PM

क्या जेलों की सलाखों के पीछे बंद अपराधी ही खतरा हैं? या वर्दी में छिपे कुछ लोग भी कानून के नाम पर सौदेबाज़ी कर रहे हैं? जयपुर की जेल में एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक जेल प्रहरी रिश्वत मांगता पकड़ा गया। सवाल उठता है — क्या अब...
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) जयपुर ने आज एक अहम कार्रवाई करते हुए जेल प्रहरी जगवीर सिंह को ₹26,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जगवीर सिंह जिला कारागृह जयपुर में तैनात था और उसने एक बंदी को जेल में "परेशान नहीं करने" की एवज में ₹70,000 की रिश्वत मांगी थी। ACB को इस मामले की शिकायत मिलने के बाद एडीजी स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन और डीआईजी राहुल कोटोकी के सुपरविजन में टीम ने जाल बिछाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान प्रकाश नवल और उप अधीक्षक सुरेश कुमार स्वामी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। टीम ने ट्रेप की योजना बनाकर आरोपी को आज रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तारी के समय आरोपी ₹26,000 की पहली किश्त ले रहा था। यह पूरा मामला न केवल जेल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है बल्कि यह भी दिखाता है कि किस तरह कुछ भ्रष्ट तत्व कानून का मखौल बना रहे हैं। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। ACB ने स्पष्ट किया है कि इस मामले की गहन जांच की जाएगी और यदि कोई और नाम सामने आता है तो उन पर भी कार्रवाई होगी।