Edited By Anil Jangid, Updated: 07 Jan, 2026 07:59 PM

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की ओर से कार्यकर्ता सुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेशभर से पहुंचे बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याएं, सुझाव और परिवाद...
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की ओर से कार्यकर्ता सुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेशभर से पहुंचे बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याएं, सुझाव और परिवाद सीधे मंत्री के समक्ष रखे। सुनवाई में संगठनात्मक, प्रशासनिक और विभागीय मुद्दों को लेकर कार्यकर्ताओं ने खुलकर अपनी बात रखी।
कार्यकर्ता सुनवाई के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बताया कि आज प्राप्त कुल परिवादों में से लगभग 66 प्रतिशत मामले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित रहे। इनमें अस्पतालों से जुड़े कार्य, संसाधनों की कमी, कार्मिकों की समस्याएं और तबादलों से जुड़े विषय प्रमुख रहे। शेष परिवाद अन्य विभागों से जुड़े थे, जिन्हें संबंधित मंत्रियों को अग्रेषित कर दिया गया है ताकि उनका शीघ्र समाधान हो सके।
मंत्री खींवसर ने बताया कि आज की सुनवाई में करीब 150 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें अधिकांश तबादलों से संबंधित थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की मंशा है कि कार्यकर्ताओं की कोई भी समस्या लंबित न रहे और हर परिवाद पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सुनवाई जैसे कार्यक्रम सरकार और संगठन के बीच एक मजबूत सेतु का कार्य करते हैं, जिससे जमीनी स्तर की वास्तविक समस्याएं सीधे सामने आती हैं।
खींवसर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पारदर्शी, संवेदनशील और जवाबदेह प्रशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार कार्यकर्ताओं की भूमिका को सर्वोपरि मानते हुए उनकी समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा संगठन प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की समस्याओं के समाधान और संगठन को और अधिक मजबूत करने की दिशा में लगातार काम कर रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम अब दिखने लगे हैं।
कार्यकर्ता सुनवाई के दौरान भाजपा महामंत्री भूपेंद्र सैनी और प्रदेश मंत्री नारायण मीणा भी उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की सुनवाइयों से उन्हें अपनी बात सीधे सरकार तक पहुंचाने का अवसर मिलता है, जिससे संगठन में विश्वास और मजबूती बढ़ती है।