Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 30 Oct, 2025 06:33 PM

जयपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने गुरुवार को प्रदेश मुख्यालय से अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जयपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने गुरुवार को प्रदेश मुख्यालय से अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन प्रचार रथों के माध्यम से एलसीडी पर वीडियो चलाकर भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों और प्रदेश में पार्टी की नीतियों का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा की सरकार ने हमेशा जनता के हितों को सर्वोपरि रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व विकास किया है और राजस्थान में भी भाजपा जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रचार रथ गांव-गांव जाकर जनता को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे और अंता विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की नीतियों व संकल्पों को पहुंचाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ पार्टी के संदेश को हर घर तक पहुंचाएं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अंता उपचुनाव में जनता भाजपा के विकास और सुशासन के पक्ष में अपना मत देकर पार्टी को भारी बहुमत से विजयी बनाएगी। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया, मुकेश दाधीच, नाहर सिंह जोधा, कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, सह प्रभारी भवानी शंकर शर्मा, रजनीश चनाना, प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, सोशल मीडिया संयोजक हीरेंद्र कौशिक, आईटी संयोजक अविनाश जोशी सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।