मैं राइजिंग राजस्थान में क्यों आया ये भजनलाल जी से पूछो - किरोड़ीलाल

Edited By Liza Chandel, Updated: 09 Dec, 2024 02:52 PM

ask bhajanlal ji why i came to rising rajasthan  kirori lal

आज राजस्थान में राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस दौरान समिट में पहुंचे डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से पत्रकारों ने सवाल किया कि वह इस सम्मेलन में किस हैसियत से शामिल हो रहे हैं, क्योंकि उन्होंने मंत्री...

मैं  राइजिंग राजस्थान में क्यों आया ये भजनलाल जी से पूछो - किरोड़ीलाल 

आज राजस्थान में राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस दौरान समिट में पहुंचे डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से पत्रकारों ने सवाल किया कि वह इस सम्मेलन में किस हैसियत से शामिल हो रहे हैं, क्योंकि उन्होंने मंत्री पद से तो इस्तीफा दे दिया है। इस पर किरोड़ी लाल मीणा ने जवाब दिया, "यह आप मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पूछिए।"

पत्रकारों के सवाल और मीणा का जवाब

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें मंत्री के रूप में देखा जाए, तो मीणा ने कहा, "आप किसी भी रूप में देख लें, ये आप भजनलाल जी से ही पूछ लेना।" उन्होंने समिट के माहौल को उत्सव जैसा बताते हुए कहा, "यहां दीवाली और होली जैसा माहौल है।" साथ ही, उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के बाद पूर्वी राजस्थान में ईआरसीपी (ERCP) का काम तेजी से चल रहा है, जिससे क्षेत्र को बड़ा लाभ होगा।

मंत्री पद पर असमंजस

लोकसभा चुनाव में कुछ सीटों पर हार के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने कृषि मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है, जिससे यह स्पष्ट नहीं है कि वह फिलहाल मंत्री हैं या नहीं।

इंटेलिजेंस रिपोर्ट पर नाराज़गी

कुछ दिन पहले किरोड़ी लाल मीणा ने एक इंटेलिजेंस रिपोर्ट पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बताया गया था कि वह राइजिंग राजस्थान समिट में बाधा डाल सकते हैं। इसे उन्होंने "शर्मनाक" करार दिया। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसी ही रिपोर्ट वाल्मीकि समाज और सरपंचों के बारे में दी गई थी।

सरपंचों का मुद्दा

मीणा ने कहा, "मेरे पास 200-250 सरपंच आए और कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो पा रही है। मैंने उनसे कहा कि मैं मिलवाऊंगा। इसके बाद एक इंटेलिजेंस रिपोर्ट आई कि किरोड़ी लाल मीणा समिट में बाधा डाल सकते हैं।" उन्होंने इस रिपोर्ट को गलत और भ्रामक बताया।

कुल मिलाकर, समिट में किरोड़ी लाल मीणा की भूमिका और इंटेलिजेंस रिपोर्ट को लेकर बहस जारी है, लेकिन उनके बयानों ने इसे और अधिक चर्चा का विषय बना दिया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!