अपूर्वा मखीजा को आईफा प्रचारकों की सूची से किया बाहर

Edited By Kailash Singh, Updated: 14 Feb, 2025 07:29 PM

apoorva makhija dropped from iifa campaigners  list

डर्टी कॉमेडी को लेकर विवादों में आई इंडियाज गॉट लेटेंट शो की होस्ट अपूर्वा मखीजा को राजस्थान में बड़ा झटका लगा है। उनको जयपुर में होने वाले आईफा अवार्ड के प्रचारकों की सूची से बाहर कर दिया गया है। डर्टी कॉमेडी करने वाली अपूर्वा मखीजा इंडियाज गॉट...

जयपुर | डर्टी कॉमेडी को लेकर विवादों में आई इंडियाज गॉट लेटेंट शो की होस्ट अपूर्वा मखीजा को राजस्थान में बड़ा झटका लगा है। उनको जयपुर में होने वाले आईफा अवार्ड के प्रचारकों की सूची से बाहर कर दिया गया है।  डर्टी कॉमेडी करने वाली अपूर्वा मखीजा इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद लगातार ट्रोल हो रही थी। इस बीच अपूर्वा के आईफा प्रचारक की बात सामने आई। इसके बाद राजस्थान में अपूर्वा का विरोध शुरू हो गया। करणी सेना सहित अन्य संगठनों ने अपूर्वा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। विवाद बढ़ते देख राजस्थान सरकार ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए बड़े विवाद को शुरू होने से पहले ही शांत कर दिया। जयपुर में अगले महीने होने वाले आईफा अवॉर्ड्स के प्रचारकों के रूप में अपूर्वा मखीजा को भी चुना गया था। 20 फरवरी को उदयपुर में आईफा अवॉर्ड्स के लिए अपूर्वा राजस्थान का गुणगान करती नजर आने वाली थी। इसका प्रोमो शूट सिटी पैलेस, अमराई घाट, पिछोला झील में होना था, लेकिन अब विवाद में घिरने के बाद इसे कैंसल कर दिया गया है। आईफा आयोजकों की ओर से बताया गया कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा का नाम प्रचारकों की सूची से हटा दिया गया है। अब वह अधिकारिक रूप से आईफा प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं हैं। अपूर्वा मखीजा को हटाने पर राज्य सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन अंदरखाने से मिली खबर के अनुसार इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए राज्य के पर्यटन विभाग ने अपूर्वा मखीजा को आईफा प्रचारकों की लिस्ट से बाहर करने का फैसला किया।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!