अंता उपचुनाव कौन जीतेगा! फलोदी सट्टा बजार की भविष्यवाणी ने चौंकाया

Edited By Anil Jangid, Updated: 02 Nov, 2025 03:39 PM

anta bypoll phalodi satta bazar prediction

राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों के साथ ही सट्टा बाजारों में सरगर्मी तेज हो चुकी है. सटोरियों के अनुसार अंता चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है, जिससे परिणाम चौंकाने वाला...

जयपुर। राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों के साथ ही सट्टा बाजारों में सरगर्मी तेज हो चुकी है. सटोरियों के अनुसार अंता चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है, जिससे परिणाम चौंकाने वाला आएगा।

गौरतलब है कि अंता उपचुनाव के मैदान में तीन प्रमुख उम्मीदवार हैं। भारतीय जनता पार्टी ने मोरपाल सुमन को उम्मीदवार बनाया है तो जबकि कांग्रेस पार्टी ने प्रमोद जैन भाया पर भरोसा जताया है. वहीं, नरेश मीणा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में कूद चुके हैं।

सट्टा बाजार के शुरुआती रुझानों में पहले बीजेपी के मोरपाल सुमन की स्थिति बेहतर बताई जा रही थी. तब उनके भाव 30 से 35 पैसे चल रहे थे, लेकिन अब समीकरण बदल गए हैं. कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ने चुनाव प्रचार में अच्छी मेहनत की है, जिससे उनकी स्थिति मजबूत हुई है और वो बीजेपी प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

सटोरियों के मुताबिक वर्तमान मे कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया के भाव 50 से 55 पैसे चल रहे हैं, जो उनकी मजबूत स्थिति को दर्शाते हैं. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा भी त्रिकोणीय मुकाबले में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. हालांकि, सट्टा बाजार का मौजूदा आकलन यही है कि इस उपचुनाव में कांग्रेस की स्थिति फिलहाल सबसे बेहतर और मजबूत है. लेकिन सही स्थिति का पता चुनाव परिणाम आने पर चलेगा।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!