अंतिम संस्कार में गए 7 लोग नदी में डूबे, 4 को बचाया, 3 की मौत

Edited By Kailash Singh, Updated: 16 Sep, 2025 01:29 PM

7 people who went to attend the funeral drowned in the river 4 were saved 3 di

भीलवाड़ा के शाहपुरा में अंतिम संस्कार के बाद नदी में नहाने गए 7 युवक डूब गए। इसमें से 3 की मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए हैं। हादसे के 3 घंटे बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। गुस्साए लोगों ने शाहपुरा जयपुर रोड पर जाम...

भीलवाड़ा के शाहपुरा में अंतिम संस्कार के बाद नदी में नहाने गए 7 युवक डूब गए। इसमें से 3 की मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए हैं। हादसे के 3 घंटे बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। गुस्साए लोगों ने शाहपुरा जयपुर रोड पर जाम लगा दिया। कलेक्टर जसमीत संधू, एएसपी राजेश आर्य, डीएसपी ओमप्रकाश बिश्नोई सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। 
गांव में शौक की लहर।
जयपुर के शिवदासपुरा में 14 सितंबर की सुबह कार हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें से 4 लोग भीलवाड़ा के शाहपुरा स्थित फूलिया कला गांव के रहने वाले थे। सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे एम्बुलेंस से चारों के शव गांव में पहुंचे तो हर किसी के आंखें नम हो गईं। गांव के लोग पूरी रात अशोक वैष्णव के घर पर ही थे। गांव के लोग एक ही बात कह रहे थे सात दिनों में एक साथ चार पीढ़ियां खत्म हो गईं। इसके बाद सुबह 7.30 बजे एक साथ चार अर्थी निकली थी। इनका अंतिम संस्कार गांव में धनेश्वर रोड स्थित श्मशान में किया गया। सड़क हादसे में 2 परिवार के 7 लोगों की हुई थी मौत दरअसल, जयपुर के शिवदासपुरा में रविवार को अलसुबह करीब सवा पांच बजे हुए सड़क हादसे में दो परिवारों के 7 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें रामराज वैष्णव (38), पत्नी मधु (36) और बेटा रुद्र (14 महीने) जयपुर के सांगानेर के वाटिका में रहने वाले थे। जबकि 4 लोग अशोक वैष्णव (47), उनकी पत्नी सीमा देवी (45), बेटा रोहित (23) और पोता गजराज (6) भीलवाड़ा के फूलिया कला गांव के रहने वाले थे। ये सभी लोग अशोक वैष्णव के पिता गोपाल वैष्णव की अस्थि विसर्जन कर हरिद्वार से लौट रहे थे।  ग्रामीणों ने बताया कि अशोक वैष्णव फूलिया कला के पास स्थित छोटा पुष्कर में धनेश्वर मंदिर में पूजा का काम करते थे। यह मंदिर रावणा राजपूत समाज का है। उनका बेटा रोहित फूलिया कला के बाजार में एक किराना दुकान पर काम करता था। रोहित का बड़ा भाई पंकज वैष्णव गांव में रहता है। वह खेती के साथ टैक्सी भी चलाता है। रोहित के तीन बच्चे थे। इनमें से दो जुड़वां थे एक बेटी और बेटा गजराज। हादसे में गजराज की मौत हो गई, जबकि उसकी जुड़वां बहन और छोटा भाई जीवित हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!