मेंटेनेंस के चलते 27 ट्रेनें रद्द, 22 के रूट बदले: 20 से 29 जुलाई तक दिल्ली आने-जाने में मुश्किलें, बस सेवा बनी सहारा

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 20 Jul, 2025 01:35 PM

27 trains canceled due to maintenance 22 routes changed

दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर मेंटेनेंस कार्य के चलते राजस्थान से दिल्ली की ओर आने-जाने वाली ट्रेनों पर बड़ा असर पड़ा है। 20 से 29 जुलाई के बीच कुल 27 ट्रेनें पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं, 22 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है और 8 ट्रेनों को आंशिक...

जयपुर/दिल्ली। दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर मेंटेनेंस कार्य के चलते राजस्थान से दिल्ली की ओर आने-जाने वाली ट्रेनों पर बड़ा असर पड़ा है। 20 से 29 जुलाई के बीच कुल 27 ट्रेनें पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं, 22 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है और 8 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। इसमें जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, सीकर, भुज, पोरबंदर जैसे शहरों की प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। इसका सबसे अधिक असर रोजाना दिल्ली जाने वालों, विशेषकर ऑफिस कम्यूटर्स और टूरिस्ट यात्रियों पर पड़ने वाला है।

क्यों रद्द की गई ट्रेनें?
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण ने बताया कि दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर न्यू इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल का काम किया जा रहा है। इसके लिए नॉन इंटरलॉकिंग प्रक्रिया अपनाई जाएगी, जिससे इस अवधि में ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।

राजस्व को भी होगा नुकसान
खासकर जयपुर-दिल्ली डबल डेकर ट्रेन के रद्द होने से रेलवे को लगभग 70 लाख रुपये का अनुमानित नुकसान हो सकता है। इस ट्रेन से प्रतिदिन अप और डाउन मिलाकर 2000 से ज्यादा यात्री सफर करते हैं।

पूरी तरह रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें (20-29 जुलाई)
जयपुर - दिल्ली डबल डेकर (12985/12986) – 21 से 28 जुलाई
बीकानेर - दिल्ली (12458/12457) – 20 से 29 जुलाई
जोधपुर - दिल्ली (22421/22422/12464/22481/22482) – विभिन्न तिथियों पर
दिल्ली - बांद्रा टर्मिनस (12215/12216/22949/22950) – चयनित तिथियों पर
उदयपुर सिटी - दिल्ली (22985/22986) – 27 जुलाई
इंदौर, सीकर, राजकोट, पोरबंदर, भुज, आदि से चलने वाली दिल्ली रूट की ट्रेनें भी रद्द रहेंगी।

कुल 27 ट्रेनों की लिस्ट नीचे विस्तृत रूप से दी गई है।
रूट बदली गई ट्रेनें
इन 22 ट्रेनों को दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर नहीं लाया जाएगा। इन्हें पटेल नगर, दया बस्ती, दिल्ली किशनगंज जैसे स्टेशनों से डायवर्ट किया गया है।
प्रमुख ट्रेनें:

सियालदाह-बीकानेर (12259)
हावड़ा-बाड़मेर (12323)
जम्मूतवी-अजमेर (12414)
साबरमती-दिल्ली (12915/12916)
ओखा-देहरादून (19565/19566)
किशनगंज-अजमेर (15715)
उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी (19601)
कामाख्या-भगत की कोठी (15624)
वाराणसी-साबरमती (20963/20964) आदि

पूरी 22 ट्रेनों की बदले रूट की जानकारी नीचे दी गई है।

दिल्ली जाने का विकल्प – रोडवेज और प्राइवेट बसें
ट्रेन कैंसिलेशन के चलते दिल्ली यात्रा के लिए बसें एकमात्र भरोसेमंद विकल्प बन गई हैं।

राजस्थान रोडवेज की सुविधाएं
65 से अधिक एक्सप्रेस बसें रोजाना सिंधी कैंप बस स्टैंड से दिल्ली रवाना होती हैं।
11 लग्जरी एसी बसें, सुबह 7:30 से रात 12 बजे तक – हर 2-3 घंटे में एक।
ये बसें कोटपूतली होते हुए दिल्ली पहुंचती हैं।
प्राइवेट ऑप्शन
16 इलेक्ट्रिक बसें और कई प्राइवेट वोल्वो/AC कोच भी दिनभर जयपुर-दिल्ली रूट पर उपलब्ध हैं।
बसें सिंधी कैंप और ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड से रवाना होती हैं।

यात्रियों के लिए सलाह
यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति IRCTC ऐप या रेलवे हेल्पलाइन से जरूर जांचें।
भीड़ को ध्यान में रखते हुए बस के टिकट एडवांस में बुक करें।
वैकल्पिक रूट या स्टेशनों की जानकारी लेकर ही सफर की योजना बनाएं।

दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर हो रहे रखरखाव कार्य से हजारों यात्रियों की योजनाएं प्रभावित होंगी। ऐसे में रेलवे से अपडेट लेते रहें और वैकल्पिक यात्रा साधनों का उपयोग करें।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!