Edited By Anil Jangid, Updated: 16 Oct, 2025 07:04 PM

हाईकोर्ट द्वारा जिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को संदिग्ध मानते हुए रद्द किया गया था, उसी में से 15 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स ने अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए आरएएस भर्ती 2023 मे सफल होकर अपनी जगह बनाई है। भर्ती रद्द होने के फैसले के साथ ही इन पर भी...
जयपुर। हाईकोर्ट द्वारा जिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को संदिग्ध मानते हुए रद्द किया गया था, उसी में से 15 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स ने अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए आरएएस भर्ती 2023 मे सफल होकर अपनी जगह बनाई है। भर्ती रद्द होने के फैसले के साथ ही इन पर भी समाज शक की निगाहें टिकाए हुए था। इतना ही नहीं बल्कि SI 2021 के छह ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स ने RO भर्ती में भी सफलता अर्जित की है।
आरएएस भर्ती 2023 में सफल अभ्यर्थियों के नाम इस प्रकार हैं:-
1.परमेश्वर चौधरी -03 रैंक
2.रिछपाल गोदारा -12 रैंक
3.वासुदेव जांगिड-201 रैंक
4.दीपक शेखावत -226 रैंक
5.रागिब दबीर -227 रैंक
6.कौशल- 303 रैंक
7.मनीष मीणा -306 रैंक
8.रजनीश गुर्जर -404 रैंक
9.ऋषि प्रसाद कलाल -623रैंक
10.दिनकर सिंह-800
11.उमा व्यास - 1397 रैंक
12.हितार्थ कलाल 1500
13.राहुल चौधरी (Ex CISF)-1556रैंक
14.जितेंद्र कुमार (ESM)-1606रैंक
15.महेन्द्र मीणा(ESM)- 2021 रैंक