श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर हनुमानगढ़ में भव्य नगर कीर्तन, श्रद्धा और उल्लास का सैलाब!

Edited By Payal Choudhary, Updated: 18 Dec, 2025 04:47 PM

shri guru gobind singh prakashotsav hanumangarh nagar kirtan

दशमी पातशाही श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुवार को टाउन स्थित गुरुद्वारा गुरु नानकसर दरबार, प्रेमनगर से पांच प्यारों की अगुवाई में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन से पूर्व हैड ग्रंथी बाबा विक्रम सिंह द्वारा अरदास की...

दशमी पातशाही श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुवार को टाउन स्थित गुरुद्वारा गुरु नानकसर दरबार, प्रेमनगर से पांच प्यारों की अगुवाई में विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। पूरे शहर में श्रद्धा, अनुशासन और उल्लास का वातावरण देखने को मिला।

अरदास के साथ नगर कीर्तन का शुभारंभ

नगर कीर्तन के आरंभ से पूर्व हैड ग्रंथी बाबा विक्रम सिंह द्वारा अरदास की गई। अरदास में क्षेत्र की खुशहाली, अमन-चैन और भाईचारे की कामना की गई। इसके पश्चात ‘सत श्री अकाल’ के गगनभेदी जयकारों के साथ नगर कीर्तन रवाना हुआ।

गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

इस अवसर पर विधायक गणेशराज बंसल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक, बाबा जग्गा सिंह, बाबा जोगा सिंह, प्रेम मेघवाल, प्रकाश तंवर, शुभेन्द्र सिंह शैरी, जगदीप सिंह, कपूर सिंह, बलविंद्र सिंह, करनैल सिंह थिंद, लवप्रीत सिंह थिंद, सतेंद्र सिंह चंदी, जसवीर सिंह जज, सुखदेव सिंह सहित अनेक श्रद्धालुओं ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेककर आशीर्वाद लिया।

PunjabKesari

फूलों से सजी पालकी, जयकारों से गूंजता शहर

नगर कीर्तन में फूलों से सजी पालकी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पावन स्वरूप विराजमान किया गया। श्रद्धालु नगर कीर्तन के आगे-आगे झाड़ू लगाकर सड़कों की सफाई करते हुए, पानी का छिड़काव और पुष्प बिछाते चल रहे थे। ‘बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’ के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा।

शहर के प्रमुख मार्गों से निकला नगर कीर्तन

नगर कीर्तन प्रेमनगर से प्रारंभ होकर 18 एचएमएच आबादी, सरकारी अस्पताल के सामने, टिब्बी रोड मिस्त्री बाजार, सनसिटी कॉलोनी, सीआर कॉलोनी, सीकलीगर मोहल्ला, इंदिरा कॉलोनी, पारीक कॉलोनी, खंडा साहिब चौक फतेहगढ़ मोड़, नई आबादी गली नंबर 5, रेलवे ओवरब्रिज होते हुए गुरुद्वारा बाबा सूखा सिंह महताब सिंह और सिंह सभा गुरुद्वारा से होकर निकाला गया।

जगह-जगह पुष्प वर्षा व सरोपों से स्वागत

इसके बाद नगर कीर्तन ट्रैफिक थाना, हिसारिया मार्केट, पुरानी नगरपालिका, इंदिरा चौक, सुभाष चौक से नई धान मंडी होता हुआ शाम को पुनः गुरुद्वारा प्रेमनगर पहुंचा। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा की गई तथा फूल मालाओं व सरोपों से नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया गया।

श्रद्धालुओं ने गुरु साहिब से मांगी सुख-समृद्धि

नगर कीर्तन के दौरान श्रद्धालुओं ने मत्था टेककर गुरु साहिब से सुख-शांति, समृद्धि और समाज में भाईचारे की कामना की। पूरे आयोजन में अनुशासन, सेवा और श्रद्धा का अनुपम संगम देखने को मिला।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!