नशे के सौदागर पर पुलिस की स्ट्राइक: ₹10,000 का इनामी रोहित उर्फ काकू गिरफ्तार

Edited By Kailash Singh, Updated: 16 Aug, 2025 06:43 PM

police strike on drug dealers rohit alias kaku carrying a bounty of 10 000 a

राजस्थान पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी जंग में एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। स्टेट क्राइम ब्रांच पुलिस मुख्यालय की सूचना पर शनिवार को हनुमानगढ़ डीएसटी ने हेरोइन (चिट्ठा) के सप्लायर को पकड़ा है। पकड़ा गया आरोपी रोहित उर्फ काकू अरोड़ा पुत्र जसवंत कुकड़ ...

जयपुर 17 अगस्त। राजस्थान पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी जंग में एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। स्टेट क्राइम ब्रांच पुलिस मुख्यालय की सूचना पर शनिवार को हनुमानगढ़ डीएसटी ने हेरोइन (चिट्ठा) के सप्लायर को पकड़ा है। पकड़ा गया आरोपी रोहित उर्फ काकू अरोड़ा पुत्र जसवंत कुकड़  (31) निवासी वार्ड नंबर 56 सुरेशीया हनुमानगढ़ जंक्शन खुद स्वयं नशे का आदी है और नशे की सप्लाई कर युवाओं को नशे के दलदल में धकेल रहा है।
     अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध एवं एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एम एन के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन और पुलिस निरीक्षक सुभाष सिहं के नेतृत्व में एक टीम को अवैध हथियार तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के लिए बीकानेर रेंज की और रवाना किया गया था। इस टीम की सूचना पर हनुमानगढ़ डीएसटी द्वारा वांछित इनामी आरोपी रोहित और काकू को पकड़ा गया।
क्या है पूरा मामला 
31 वर्षीय रोहित उर्फ काकू अरोड़ा हनुमानगढ़ जंक्शन के वार्ड नंबर 56 का रहने वाला है। वह खुद नशे का आदी है और पिछले लम्बे समय से हेरोइन (चिट्टा) के धंधे में सक्रिय था। टीम को सूचना मिली थी कि वह न केवल स्मैक बेचता है, बल्कि नए युवकों को भी इस नशे की लत में फंसा रहा है। आरोपी के बारे में टीम को प्राप्त आसूचना की पुष्टि होने के बाद धरपकड़ की कार्रवाई की गई।
      21 जुलाई, 2025 को हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने गश्त के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर में एक महिला को संदिग्ध अवस्था में देखा, पूछताछ में उसने अपना नाम भगवती उर्फ गुनगुन बताया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके हैंडबैग से 21.05 ग्राम हेरोइन और ₹19,000/- नकद बरामद हुए। पूछताछ में भगवती ने बताया कि यह हेरोइन उसके पति रोहित उर्फ काकू ने दी थी, जिसे वह एक ग्राहक को बेचने के लिए इंतजार कर रही थी। उसने यह भी बताया कि बरामद 19 हजार रुपये भी उसके पति द्वारा बेची गई हेरोइन की ही रकम है। इसके बाद से ही रोहित उर्फ काकू फरार चल रहा था और उस पर ₹10,000 का इनाम घोषित किया गया था।
    एएसपी शर्मा और पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह के कुशल नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में कांस्टेबल चालक सुरेश की विशेष भूमिका और एएसआई शंकर दयाल शर्मा, हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार, हैड कांस्टेबल कमल सिंह, कांस्टेबल नरेश कुमार, कांस्टेबल रतिराम, और चालक सुरेश कुमार का सराहनीय सहयोग रहा।
     इस ऑपरेशन में हनुमानगढ़ डीएसटी की टीम ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रभारी पुलिस निरीक्षक हनुमाना राम के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल सुखविंदर, कांस्टेबल साहबराम, जोतराम, रिंकू, देवकरन चोटिया, पवन और कांस्टेबल चालक धीर सिंह ने मिलकर रोहित उर्फ काकू को पकड़ने में सफलता हासिल की। यह गिरफ्तारी पुलिस के आपसी समन्वय और दृढ़ संकल्प का बेहतरीन उदाहरण है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!