संयुक्त ऑपरेशन में हथियारों के तस्कर और वांटेड अपराधी सलाखों के पीछे

Edited By Kailash Singh, Updated: 04 Aug, 2025 06:49 PM

arms smugglers and wanted criminals behind bars in joint operation

राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने हनुमानगढ़ पुलिस के साथ मिलकर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस संयुक्त ऑपरेशन में कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 20,000 रुपये का इनामी अपराधी भी शामिल है

जयपुर 4 अगस्त। राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने हनुमानगढ़ पुलिस के साथ मिलकर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस संयुक्त ऑपरेशन में कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 20,000 रुपये का इनामी अपराधी भी शामिल है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से 6 अवैध देसी पिस्टल और 3 कारतूस भी बरामद किए हैं। यह कार्रवाई अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम. एन. के निर्देश पर की गई, जिसका उद्देश्य संगठित अपराध और अवैध हथियार तस्करी पर लगाम लगाना है।
    एडीजी एमएन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्वांत शर्मा के सुपरविजन और पुलिस निरीक्षक सुभाष सिहं के नेतृत्व में एएसआई शंकर दयाल शर्मा, हैड कांस्टेबल, सुरेश कुमार, कमल सिंह, कांस्टेबल नरेश कुमार, रतिराम, चालक सुरेश कुमार को अवैध हथियार तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के लिए गंगानगर, हनुमानगढ रवाना किया गया था। टीम द्वारा हनुमानगढ पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही को अंजाम देते हुये हथियार तस्करी के 10 आरोपी व एक 20000 के ईनामी अपराधी को गिरप्तार किया गया हैं। 
    गौरतलब है कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स टीम द्वारा गत दिनों जिला पुलिस प्रतापगढ के साथ मिलकर पुलिस थाना छोटी सादडी मे 14 अवैध हथियार व 1860 कारतूस सहित अवैध हथियार व कारतूस सप्लायरो की चैन को तोडते हुये कुल 11 आरोपियो को गिरप्तार करवाया था। इसी क्रम में टीम द्वारा अवैध हथियार तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत हनुमानगढ पुलिस के साथ मिलकर ये कार्रवाई की गई।
    गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पवन कुमार पर लूट, धमकी, मारपीट के मामले में हनुमानगढ़ पुलिस ने 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। पवन कुमार पुत्र साहब राम नायक मोहनमगरिया का निवासी है। उसके खिलाफ डकैती, हत्या के प्रयास, दंगा, अवैध हथियार, चोरी, लूट और आपराधिक धमकी जैसे गंभीर अपराधों में 18 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह कई सालों से फरार चल रहा था।
    गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपी मूसे खांन पुत्र रशीद खांन निवासी वार्ड नंबर 4 पीरकामडिया थाना टिब्बी, सतवीर पुत्र गुरमेल सिंह निवासी वार्ड नंबर 1 सिलवाला कलां थाना तलवाड़ा, अमनदीप सिंह उर्फ राजा पुत्र सुखचैन सिंह बराड़ निवासी वार्ड नंबर 5 शाहपीनी थाना संगरिया, असलम पुत्र अल्लादिया निवासी पीरकामडिया थाना टिब्बी, सुरेन्द्र उर्फ टोनी पुत्र रामकुंवर जाट निवासी चोहिलावाली, जगतार उर्फ काला सिंह पुत्र सोहन सिंह बाजीगर निवासी वार्ड नंबर 11 गुरूसर, वेदप्रकाश उर्फ वेदू जाट पुत्र जगदीश निवासी वार्ड 14 चक 10 एसएसडब्लू गुरूसर, अल्लादिता निवासी गांव नंवा और संदीप पुत्र काशीराम नायक निवासी कलाणा थाना भादरा, जिला हनुमानगढ़ के रहने वाले है।
    एजीटीएफ को हनुमानगढ़ पुलिस के कांस्टेबल सुरेश कुमार से मिली गुप्त सूचना पर यह ऑपरेशन शुरू किया गया। एजीटीएफ की टीम ने हनुमानगढ़ पुलिस के साथ मिलकर विभिन्न थाना क्षेत्रों से इन 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमे से 10 आरोपी हथियारों की तस्करी में लिप्त थे, जबकि पवन कुमार एक वांटेड अपराधी था।
     इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन को सफल बनाने में हनुमानगढ़ के कांस्टेबल सुरेश कुमार की विशेष भूमिका और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स में सहायक उप-निरीक्षक शंकर दयाल शर्मा, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, कमल सिंह, कांस्टेबल नरेश कुमार, रतिराम, सुरेन्द्र का सराहनीय सहयोग रहा। टीम इंचार्ज पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर और चालक सुरेश कुमार शामिल थे। वहीं, जिला हनुमानगढ़ की डीएसटी टीम में निरीक्षक हनुमानाराम, उपनिरीक्षक लालबहादुर, हेड कांस्टेबल सुखविंदर, कांस्टेबल साहबराम, जोतराम, रिंकू, देवकरन चोटिया, पवन और कांस्टेबल चालक धीरसिंह ने सराहनीय योगदान दिया।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!