राजकुमार की भूल चूक माफ से लेकर सुनील शेट्टी की वीरगाथा तक जानिए कौनसी है 5 बड़ी MUST WATCH फ़िल्में!

Edited By Shruti Jha, Updated: 23 May, 2025 09:52 PM

see this list of five big bollywood films coming in may

आज 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही हैं 5 बड़ी फिल्में! जानिए कैसी है राजकुमार राव की 'Bhool Chook Maaf' और क्यों लोगों को Suniel Shetty की 'Kesari Veer' का बेसब्री से इंतज़ार है। साथ ही तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की हॉरर कॉमेडी 'Kapkapi',...

 

1. भूल चुक माफ़ – राजकुमार राव और वामीका गब्बी की रोमांटिक कॉमेडी

राजकुमार राव और वामीका गब्बी की जोड़ी वाली यह फिल्म एक हल्की-फुल्की प्रेम कहानी है। हालांकि, समीक्षकों ने इसे मिलेजुले रिव्यू दिए हैं। कुछ ने फिल्म की कहानी को दोहरावपूर्ण बताया है, जबकि अन्य ने इसकी भावनात्मकता की सराहना की है।


 2. केसरी वीर – सुनील शेट्टी की ऐतिहासिक ड्रामा

सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म हमीरजी गोहिल की कहानी पर आधारित है। हालांकि, फिल्म को कमजोर पटकथा और खराब CGI के लिए आलोचना मिली है।


 3. कपकपी – तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की हॉरर-कॉमेडी

तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की जोड़ी वाली यह फिल्म हॉरर और कॉमेडी का मिश्रण है। समीक्षकों ने इसकी कॉमिक टाइमिंग की सराहना की है, लेकिन हॉरर तत्वों को कमजोर बताया है।


4. सिस्टर मिडनाइट – राधिका आप्टे की डार्क कॉमेडी

राधिका आप्टे की यह फिल्म एक महिला की कहानी है जो एक अरेंज्ड मैरिज में फंस जाती है और अपनी कल्पनाओं की दुनिया में खो जाती है। फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है और यह 30 मई को भारत में रिलीज़ होगी।

 5. भ्रम – एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर

यह गुजराती फिल्म एक महिला की कहानी है जो डिमेंशिया से पीड़ित है और एक हत्या की गवाह बनती है। उसकी टूटी-फूटी यादों के चलते, वह सच्चाई और कल्पना के बीच फर्क नहीं कर पाती।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!