Edited By Shruti Jha, Updated: 23 May, 2025 09:52 PM

आज 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही हैं 5 बड़ी फिल्में! जानिए कैसी है राजकुमार राव की 'Bhool Chook Maaf' और क्यों लोगों को Suniel Shetty की 'Kesari Veer' का बेसब्री से इंतज़ार है।
साथ ही तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की हॉरर कॉमेडी 'Kapkapi',...
1. भूल चुक माफ़ – राजकुमार राव और वामीका गब्बी की रोमांटिक कॉमेडी
राजकुमार राव और वामीका गब्बी की जोड़ी वाली यह फिल्म एक हल्की-फुल्की प्रेम कहानी है। हालांकि, समीक्षकों ने इसे मिलेजुले रिव्यू दिए हैं। कुछ ने फिल्म की कहानी को दोहरावपूर्ण बताया है, जबकि अन्य ने इसकी भावनात्मकता की सराहना की है।
2. केसरी वीर – सुनील शेट्टी की ऐतिहासिक ड्रामा
सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म हमीरजी गोहिल की कहानी पर आधारित है। हालांकि, फिल्म को कमजोर पटकथा और खराब CGI के लिए आलोचना मिली है।
3. कपकपी – तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की हॉरर-कॉमेडी
तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की जोड़ी वाली यह फिल्म हॉरर और कॉमेडी का मिश्रण है। समीक्षकों ने इसकी कॉमिक टाइमिंग की सराहना की है, लेकिन हॉरर तत्वों को कमजोर बताया है।
4. सिस्टर मिडनाइट – राधिका आप्टे की डार्क कॉमेडी
राधिका आप्टे की यह फिल्म एक महिला की कहानी है जो एक अरेंज्ड मैरिज में फंस जाती है और अपनी कल्पनाओं की दुनिया में खो जाती है। फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है और यह 30 मई को भारत में रिलीज़ होगी।
5. भ्रम – एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर
यह गुजराती फिल्म एक महिला की कहानी है जो डिमेंशिया से पीड़ित है और एक हत्या की गवाह बनती है। उसकी टूटी-फूटी यादों के चलते, वह सच्चाई और कल्पना के बीच फर्क नहीं कर पाती।