डूंगरपुर में टूटी पाइपलाइन से बहा हजारों लीटर पानी, कॉलोनियों में जल संकट

Edited By Kailash Singh, Updated: 26 May, 2025 02:20 PM

thousands of liters of water flowed from broken pipeline in dungarpur

डूंगरपुर शहर में एक ओर जहां कई कॉलोनियों में लोग 4-5 दिन में एक बार पानी की सप्लाई का इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही से हजारों लीटर पीने का पानी बर्बाद हो गया।

डूंगरपुर में टूटी पाइपलाइन से बहा हजारों लीटर पानी, कॉलोनियों में जल संकट
डूंगरपुर, 26 मई (पंजाब केसरी): डूंगरपुर शहर में एक ओर जहां कई कॉलोनियों में लोग 4-5 दिन में एक बार पानी की सप्लाई का इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही से हजारों लीटर पीने का पानी बर्बाद हो गया। शहर की धनमाता पहाड़ी कॉलोनी में रविवार सुबह जलदाय विभाग की मुख्य पाइपलाइन से पानी की सप्लाई शुरू होते ही टूटी पाइप लाइन से पानी का तेज फव्वारा उठने लगा और सड़क पर दरिया की तरह बहने लगा। यह पाइपलाइन दो दिन पहले खुदाई कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हुई थी, लेकिन इसे समय पर ठीक नहीं किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी में दो दिन से खुदाई चल रही थी और उसी दौरान पुरानी मैन पाइपलाइन टूट गई। इसके बावजूद अधिकारियों ने पाइपलाइन की मरम्मत कराए बिना ही पानी की सप्लाई चालू कर दी। नतीजा यह हुआ कि एक ओर तो घरों तक पानी नहीं पहुंचा, दूसरी ओर हजारों लीटर पानी यूं ही बह गया। कॉलोनी वासियों ने लापरवाही पर गहरा आक्रोश जताया और कहा कि तीन दिन से जल संकट झेलने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। शहर की अन्य कॉलोनियों में भी गर्मी के इस मौसम में पानी की भारी किल्लत है और सप्लाई चार-पांच दिन में एक बार ही मिल रही है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो और पाइपलाइन की जल्द मरम्मत कर नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Punjab Kings

    48/4

    6.0

    Royal Challengers Bengaluru

    Punjab Kings are 48 for 4 with 14.0 overs left

    RR 8.00
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!