ट्रक पलटने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत

Edited By Kailash Singh, Updated: 19 May, 2025 09:47 AM

4 members of a family died due to truck overturning

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सावला थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब पिंडावल गांव में शादी समारोह से लौट रही एक जीप (क्रूजर)...

डूंगरपुर, 19 मई (ब्यूरो): राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सावला थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब पिंडावल गांव में शादी समारोह से लौट रही एक जीप (क्रूजर) दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसकी मदद कर रहे लोगों पर तेज रफ्तार ट्रक पलट गया। सावला थानाधिकारी रघुवीर सिंह के अनुसार रात करीब 11:30 बजे पिंडावल हिलावड़ी गांव के बस स्टैंड के पास एक सवारी जीप बेकाबू होकर रोड से नीचे उतर गई। जीप में बैठे लोग घायल हो गए थे और आसपास के लोग उनकी मदद कर रहे थे। इतने में पीछे से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर मौके पर पलट गया, जिसकी चपेट में लोग, तीन बाइक और एंबुलेंस भी आ गई। 

क्रेन से हटाया गया ट्रक, 3.30 बजे निकाले गए शव

हादसे के बाद बिजली का पोल टूट गया और तारें सड़क पर गिर गईं। ट्रक के नीचे शव और दोपहिया वाहन बुरी तरह दब गए। रात 3.30 बजे तक क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर शवों को बाहर निकाला गया। मरने वालों में लवजी पाटीदार पुत्र देवेंग पाटीदार, दयालाल पाटीदार (50) पुत्र मनजी पाटीदार, सविता पाटीदार (55) पत्नी अमरजी पाटीदार, और भावेश पाटीदार शामिल हैं। सभी सावला क्षेत्र के बाड़ीगामा बड़ी गांव के रहने वाले थे। घायल हुए लोगों में विशाल (13), जयेश (15), अमरजी (55), बादल (55), दयालाल (40) सहित तीन अन्य लोग शामिल हैं। सभी को सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रशासन और पुलिस का मौके पर पहुंचना
हादसे की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, डीएसपी हनुवंत सिंह भाटी, तथा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। रविवार सुबह कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और एसपी मोनिका सेन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर राहत व बचाव कार्यों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!