Weekly Horoscope : आइए और जानिए क्या कहते हैं आपकी किस्मत के तारे ?

Edited By Ishika Jain, Updated: 19 Dec, 2024 06:00 AM

weekly horoscope come and know what the stars of your destiny say

नया साल 2025 आपके जीवन में अपार खुशियां लेकर आएं। नव वर्ष में आपके मन में अनेक प्रश्न उठ रहे होंगे यथा यह साल मेरे लिए कैसा रहेगा ? मेरी पदोन्नति होगी या नहीं ? क्या इस साल शादी होगी ? क्या मेरा प्यार मुझे मिलेगा ? क्या संतान सुख मिलेगा ? व्यापार...

नया साल 2025 आपके जीवन में अपार खुशियां लेकर आएं। नव वर्ष में आपके मन में अनेक प्रश्न उठ रहे होंगे यथा यह साल मेरे लिए कैसा रहेगा ? मेरी पदोन्नति होगी या नहीं ? क्या इस साल शादी होगी ? क्या मेरा प्यार मुझे मिलेगा ? क्या संतान सुख मिलेगा ? व्यापार में वृद्धि होगी या नही ? नौकरी लगेगी की नही इत्यादि। पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि आइए ग्रहों की स्थिति के आधार पर आपके प्रश्नों के उत्तर जानने का प्रयास करते है। साल 2025 पिछले वर्ष 2024 से बहुत ही ज्यादा राहतभरा और प्रगति कारक साबित होने वाला है। नववर्ष 2025 आर्थिक तौर पर अच्छा रहने वाला है। साथ ही पिछले साल जो कार्य रुक गए थे उन सभी के कार्यों को गति मिलने वाली है। ग्रह और नक्षत्रों की स्थिति के हिसाब से साल 2025 काफी अच्छा जाने वाला है। इस साल शनि के साथ-साथ गुरु, राहु-केतु भी राशि परिवर्तन करेंगे। ऐसे में हर राशि के जातकों के जीवन में शुभ या फिर अशुभ प्रभाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा सूर्य, बुध, शुक्र, मंगल, चंद्रमा अपनी अवधि के अनुसार राशि परिवर्तन करते रहेंगे। साल 2025 के मार्च माह में शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि छोड़कर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इसके साथ ही मई माह में गुरु वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में आ जाएंगे। राहु कुंभ राशि में और केतु सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ग्रहों की स्थिति के हिसाब से साल 2025 में कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है।

ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि साल 2025 की शुरुआत से ग्रह भारत की वृद्धि के लिए अच्छे होंगे। भारत एक महाशक्ति बनने की अपनी यात्रा शुरू कर सकता है। इस साल के अंत तक भारत को दुनिया के सबसे प्रभावशाली देशों में से एक के रूप में देखा जाएगा। यह साल आर्थिक लाभ व्यापार कूटनीति और जनसंपर्क के लिए अच्छा होगा। साल की शुरुआत से दुनिया व्यापार और बुनियादी ढांचे के निर्माण में भारत का दबदबा देख सकती है। यह साल देश के वित्त में स्थिरता और संतुलन ला सकता है, जिससे नागरिकों में आत्मविश्वास की मजबूत भावना पैदा हो सकती है। आईटी, रसायन, उर्वरक, प्रौद्योगिकी, ऑटोमोबाइल और हॉस्पिटैलिटी जैसे क्षेत्रों के स्टॉक साल के पहले छः महीनों में सकारात्मक रुझान दिखा सकते हैं, जिससे देशों का आर्थिक आत्मविश्वास और मजबूत होगा। एफएमसीजी, निर्माण, धातु, खनन और मीडिया के शेयरों में साल के बाद के छः महीनो में सकारात्मक वृद्धि और अच्छे रिटर्न का अनुभव हो सकता है। देश की समग्र जीडीपी अधिक मजबूत हो सकती है और सतत विकास का अनुभव कर सकती है। इस साल उच्च लाभ का संकेत देता है। विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ेगा, जिससे भारतीय रुपया मजबूत होगा। सोने का भंडार भी बढ़ सकता है, जिससे देश की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी।

कुल मिलाकर साल 2025 सभी राशियों के लिए कुछ नया लेकर आने वाला है। साथ ही कुछ के लिए नए अनुभव लेकर आएगा और यह अनुभव आपको बदलाव के साथ सफलता की ओर लेकर जाएंगे। हालांकि इस साल उतार-चढ़ाव भी बना रहेगा लेकिन आपको सीखने को खूब मिलेगा। इसलिए जीवन में उतार-चढ़ाव से घबराएं नहीं बल्कि उससे कुछ नया सीखें। ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि इसी प्रकार अन्य ग्रह भी सम्पूर्ण वर्ष सभी राशियों में भ्रमण करते रहेगें और उसका प्रभाव आपके ऊपर किसी न किसी रूप में अवश्य पड़ेगा। मेरी कोशिश यही होगी कि आपके जीवन में आने वाले सभी पहलुओ पर यथा संभव प्रकाश डालुं ताकि आपको भविष्य की योजना बनाने में मदद मिल सके। 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि हर दिन एक जैसा नहीं होता। कभी कोई दिन आपके लिए किसी शुभ समाचार की सौगात लेकर आता है, तो कभी हमारे सामने कई चुनौतियां खड़ी हो जाती हैं। कोई दिन ऐसा होता है, जब मन भीतर से बहुत खुश होता है तो कभी ऐसा भी होता है, जब पूरे दिन उदासी घेरे रहती है। ऐसा हमारी राशि और ग्रहों की स्थिति के कारण होता है। 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि वैदिक ज्योतिष पर आधारित भविष्यफल पढ़ने के बाद आप साल 2025 में होने वाली सभी प्रकार के घटना-दुर्घटना से पूर्व में ही परिचित हो जाएंगे और आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप नए वर्ष की पूरी योजना बनाने में सफल रहेंगे। यह भविष्यवाणी चन्द्र राशि, लग्न तथा वैदिक ज्योतिष के आधार पर किया गया है। इस वार्षिक राशिफल को छह अलग-अलग विषयों में बाँटकर प्रस्तुत किया जा रहा है। इसमें कैरियर, आर्थिक स्थिति, परिवार,  प्रेम - रोमांस, शिक्षा और स्वास्थ्य शामिल है।

आइये भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास से जानते है कि नववर्ष 2025 का राशिफल कैसा रहेगा।

मेष राशि 

पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि साल 2025 आपके लिए मिला जुला या फिर थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। अतः इस वर्ष स्वास्थ्य का अपेक्षाकृत अधिक ख्याल रखना जरूरी रहेगा। साल की शुरुआत से लेकर मार्च तक शनि आपके लाभ भाव में रहेंगे, यह अच्छी बात है लेकिन शनि की तीसरी दृष्टि कुंडली के प्रथम भाव पर रहेगी। अत: थोड़ी सी जागरूकता तो जरूरी रहेगी ही रहेगी। फिर भी मार्च तक का समय स्वास्थ्य के लिए अनुकूल रहेगा। इसके बाद शनि का गोचर द्वादश भाव में होने के कारण चंद्र कुंडली के अनुसार साढ़ेसाती की स्थिति निर्मित होगी। फलस्वरूप बाकी के समय में स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखना जरूरी रहेगा। यथा संभव तनाव मुक्त रहकर अच्छी नींद लेने की कोशिश करें। भाग दौड़ और श्रम परिश्रम भी अपने स्वास्थ्य के अनुसार करेंगे तो स्वास्थ्य अनुकूल बना रहेगा। आपका सक्रिय स्वभाव और साहसिकता आपको आगे बढ़ाएगी। उतार-चढ़ाव के समय में आपके मार्गदर्शक सितारे आपके साथ रहेंगे।. व्यावसायिक दृष्टिकोण से वर्ष की शुरुआत उन्नति के संकेत देगी। जो विकास और प्रगति के अवसरों को जन्म देगी। हालांकि, व्यवसाय और कार्यस्थल की राजनीति में ठहराव के कारण वर्ष के अंतिम छह महीनों में आपके धैर्य की परीक्षा हो सकती है। सतर्क रहें और अपने लचीलेपन के साथ आगे बढ़ते रहें। यह समय आपको लोकप्रियता प्रदान करेगा और यदि आप राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं तो आपके लिए यह अवधि बहुत ही बढ़िया रहेगी क्योंकि आपको जनता का पूरा समर्थन मिलेगा। इसके अलावा शासकीय लोगों से भी आपको सहयोग मिलने के प्रबल योग बनेंगे।

कैरियर 

ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि 2025 में आपकी मेहनत और संघर्ष को सफलता मिलने की संभावना है। जनवरी से मार्च तक आपके पेशेवर जीवन में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं। जो लोग नौकरी बदलने या नए अवसरों की तलाश में हैं, उनके लिए यह समय बहुत अच्छा रहेगा। विशेष रूप से अप्रैल से जुलाई तक, जब सूरज और मंगल का प्रभाव मजबूत होगा, तो यह समय करियर में प्रगति का है। प्रमोशन, नए प्रोजेक्ट्स या किसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का अवसर मिल सकता है। हालांकि, सितंबर और अक्टूबर में कुछ चुनौतियां आ सकती हैं। कार्यस्थल पर तनाव हो सकता है या सहकर्मियों के साथ मतभेद हो सकते हैं। इस समय आपको अपनी पेशेवर स्थिति बनाए रखने के लिए धैर्य और समझदारी से काम लेना होगा। यह वर्ष आपके लिए एक कठिन लेकिन सशक्त अनुभव हो सकता है, जहां आपको अपनी मेहनत और समर्पण का सही मूल्य मिलेगा। यह वर्ष आपको बहुत कुछ देकर जाएगा। आपको नए अवसरों के लिए स्वयं को तैयार करने होगा। देवगुरु बृहस्पति की शुभ दृष्टि आपके करियर को चमकाने का काम करेगी। आपको भाग्य का साथ मिलेगा। जीवन में उन्नति होगी। बिजनेस धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा और अच्छा फलेगा। इस साल छात्रों को विदेश जाने के कई सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। आपको ऑफिस में अपने काम के लिए सम्मानित भी किया जा सकता है। यदि आपने सच्ची मेहनत और लगन से अपना कार्य करेंगे तो कुछ नए कीर्तिमान जरूर स्थापित करेंगे। इस साल आपको अपने करियर में आगे बढ़ने के कई ऐसे मौके मिलेंगे जैसा आपने सोचा भी नहीं होगा। आपके आर्थिक जीवन में स्थिरता आएगी। यदि आप नौकरी कर रहें हैं तो इस साल आपकी अच्छी प्रमोशन हो सकती है। आपके काम की वैल्यू बढ़ेगी। गुरु आपके भाग्य भाव से गोचर करेंगे। आपके काम को सराहा जाएगा। बॉस आपसे खुश होंगे और आप अपने बॉस के फेवरेट बन जाओगे। आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ेगा। आप हर काम में अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे। आपको ऑफिस की तरफ से विदेश भेजे जाने के योग हैं। आपको इन अवसरों को भुनाने का काम करना हैं।

आर्थिक स्थिति 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि साल 2025 मेष राशि के लिए एक सामान्य वर्ष होगा। शुरुआत में विशेषकर जनवरी और फरवरी में आपको वित्तीय मामलों में लाभ मिलेगा। यदि आपने किसी निवेश में पैसा लगाया है तो वह अच्छा परिणाम दे सकता है। हालांकि मई से अगस्त के बीच आपको खर्चों में वृद्धि का सामना करना पड़ सकता है इसलिए इस दौरान अनावश्यक खर्चों से बचने की कोशिश करें। अक्टूबर और नवंबर में वित्तीय स्थिति स्थिर रहेगी और आप पुराने कर्ज़ों को चुकता करने या निवेश करने में सफल होंगे। यदि आप वित्तीय रूप से कुछ नया शुरू करना चाहते हैं, तो यह सही समय हो सकता है लेकिन इसे सोच-समझकर करें। इस साल आपको आर्थिक मामलों में किसी करीबी व्यक्ति से सलाह लेने की आवश्यकता हो सकती है। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक धन के कारक बृहस्पति का धन भाव में होना, आर्थिक मामलों में अच्छे परिणाम दिलाने का काम करेगा। अतः धन संचय करने के मामले में आपके प्रयास सफल रहेंगे। वहीं मई के बाद बृहस्पति दूसरे भाव से अपने प्रभाव को समेट लेंगे लेकिन तीसरे भाव में जाकर वो लाभ भाव को देखेंगे। फलस्वरूप लाभ मिलता रहेगा। मई के बाद राहु का गोचर भी लाभ भाव में होने के कारण लाभ का प्रतिशत बढ़ेगा। अर्थात बचत के लिए भले ही  थोड़ा सा कमजोर रहे लेकिन आमदनी की दृष्टिकोण से यह साल अच्छा बना रहेगा। इस बात की अच्छी संभावनाएं प्रतीत हो रही हैं। आप अपनी मेहनत के अनुसार अपनी आर्थिक स्थिति को बनाए रख पाएंगे।

परिवार 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास  ने बताया कि पारिवारिक मामलों में साल 2025 मिले-जुले परिणाम दे सकता है। साल की शुरुआत काफी अच्छे परिणाम देती हुई प्रतीत हो रही है। वहीं साल के दूसरे हिस्से में कुछ पारिवारिक सदस्यों के बीच अनबन देखने को मिल सकती है। इस अनबन या मनमुटाव के पीछे किसी सदस्य की बेवजह की जिद, कारण बन सकती है। ऐसे में तार्किक बात करें, व्यर्थ की जिद और विवाद से बचें, तो परिणाम बेहतर रहेंगे। वहीं गृहस्थ संबंधी मामले में यह साल मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आप अपनी जरूरत और मेहनत की अनुरूप घर गृहस्ती को सजाने और संवारने का काम करेंगे। किसी बड़ी विसंगति की योग नहीं हैं बल्कि आपकी लगन, निष्ठा और पारिवारिक सदस्यों के संयुक्त प्रयास के अनुसार आपका गृहस्थ जीवन अच्छा बना रहेगा। पारिवारिक जीवन थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। कुछ पारिवारिक मतभेद या पुराने मुद्दों को लेकर तनाव हो सकता है। जनवरी से मार्च तक परिवार के साथ समय बिताना और उनके साथ संबंधों को मजबूत करना आवश्यक होगा। माता-पिता और परिवार के अन्य वरिष्ठ सदस्यों की सेहत का ध्यान रखें क्योंकि कुछ स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। अगर आप शादीशुदा हैं या रिश्ते में हैं तो आपको अपने साथी के साथ समझदारी से व्यवहार करना होगा। मई से जुलाई के बीच, रिश्तों में कुछ गहरी बातचीत और सामंजस्य की आवश्यकता हो सकती है। सिंगल लोगों को इस वर्ष नए रिश्ते की शुरुआत करने का अवसर मिल सकता है लेकिन किसी को जानने से पहले समय लें और पूरी तरह से विचार करें।

प्रेम - रोमांस 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि ये वर्ष प्यार और रिश्तों के मामले में बहुत ही अच्छा रहेगा तथा शादी शुदा जोड़ों प्यार में मधुरता बढ़ेगी। इस वर्ष सिंगल मेष राशि के जातको के विवाह के प्रबल योग बनेगें। इस साल में आपकी आपसी समझ और विश्वास बढ़ेगा और आप एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिता सकेंगे। इस समय कुछ आकर्षक पल होंगे, जो आप को करीब लाएंगे। जहां साल के पहले छः महीने आपके खूबसूरत पलों का वादा करते है। यदि आप किसी रिश्ते में हैं, तो आपको लगातार परेशानी और दिल टूटने का सामना करना पड़ सकता है। हालाँकि, कुछ कठिनाइयाँ आपके व्यक्तिगत विकास और आत्म-खोज के अवसर के रूप में भी काम कर सकती हैं। आपकी आत्मखोज, आशा और लचीलेपन की भावना को बढ़ावा देती हैं। साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक पंचम भाव पर शनि ग्रह की दृष्टि सच्चे प्रेम करने वाले लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाएगी लेकिन अन्य लोगों को कुछ कठिनाइयां देखने को मिल सकती हैं। वहीं मई के बाद पंचम भाव में केतु का प्रभाव आपसी गलतफहमियां देने का काम कर सकता है। ऐसी स्थिति में प्रेम संबंधों में विश्वसनीयता को बनाए रखना जरूरी रहेगा। एक दूसरे के प्रति लॉयल बने रहना बहुत जरूरी रहेगा तभी आप अनुकूलता के दर्शन कर सकेंगे। अन्यथा संबंधों में कमजोरी देखने को मिल सकती है।

शिक्षा

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास  ने बताया कि साल  आपके लिए औसत से बेहतर रह सकता है। वहीं यदि आपका स्वास्थ्य पूरी तरह से अनुकूल बना रहा और आप पूरे मनोयोग से पढ़ाई करेंगे, तो परिणाम और भी अच्छे रह सकते हैं। वैसे सामान्य तौर पर उच्च शिक्षा के कारक बृहस्पति की स्थिति मई महीने के मध्य तक अपेक्षाकृत अधिक अनुकूल रहने के कारण इस अवधि में अध्ययन का स्तर ज्यादा अच्छा रहेगा। इसके बाद का समय घर से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए तो बेहतर कहा जाएगा साथ ही साथ टूर और ट्रैवल से जुड़ी शिक्षा लेने वाले विद्यार्थी, मासकॉम या दूरसंचार आदि से जुड़े विषयों की शिक्षा लेने वाले विद्यार्थी अच्छे परिणाम प्राप्त करते रहेंगे लेकिन अन्य विद्यार्थियों को अपेक्षाकृत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता रह सकती है। साल की मध्य अवधि भी आपके करियर को हर तरीके से ऊंचाइयां प्रदान करेगी। आप आर्थिक रुप से भी उन्नति प्रदान करेंगे। धन आगमन के रास्ते बनेंगे। छात्रों के लिए यह समय विशेष रुप से इच्छित फल प्रदान करने वाला रहेगा। आप कार्यस्थल पर अलग पहचान बनाने में कामयाब रहोगे। आपको अपने प्रोजेक्ट्स के लिए प्रशंसा मिलेगी। आप अपनी पर्सनेलिटी को निखारने में काम करोगे। इस साल आप किसी शॉर्ट कोर्स का हिस्सा बन सकते हो। मेडिकल, राइटिंग, मीडिया, फोटोग्राफी या ब्लॉगिंग से जुड़े क्षेत्र के लोगों को ट्रेवलिंग करने के खूब मौके मिलेंगे। इस साल आपको ऐसी की जगहों में काम करने का मौका मिल सकता है जो आपने कभी सोचा न होगा। जो लोग नई जॉब या किसी नए अवसर की तलाश कर रहें हैं उन्हें कुछ नए अवसर मिल सकते हैं। साल के अंतिम महीनों में आपके स्थान परिवर्तन के भी योग बन रहे हैं। आपको अपनी मेहनत के बहुत ही पॉजिटिव रिज़ल्ट मिलेंगे।

स्वास्थ्य 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास  ने बताया कि यह वर्ष आपकी सेहत के लिहाज से बहुत ही अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य के नजरिये से साल आपको उत्तम सेहत का आनंद देगा। इस वर्ष आपको सेहत के मामलों को लेकर जरा भी चिंता नहीं करनी चाहिए। आप अपने खान-पान और अपनी सेहत के प्रति अधिक संवेदनशील रहोगे। वर्ष की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी लेकिन आपको समय समय पर मेडिकल चेकअप कराने की सलाह दी जाती है। आपको व्यायाम और योग करके खुद को स्वस्थ रखना होगा। इस साल आपको ज़रा भी मानसिक दबाव लेने की जरूरत नहीं है। साल की शुरुआत आपके जीवन में अच्छे परिणाम लेकर ही आएगा इसलिए आपको खुश रहने की कोशिश करनी होगी। इस वर्ष देवगुरु बृहस्पति की शुभ दृष्टि होने से आप उत्तम सेहत के मालिक रहोगे। आपका मन आध्यात्मिकता के रास्ते पर चलेगा। आपके मन में पवित्र विचार उत्पन्न होंगे। साल के अंतिम महीनों में आपको पेट से जुड़ी समस्या हो सकती हैं। आपको कब्ज, अपच या डाइजेशन से जुड़ी समस्या हो सकती है। आप अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रह सकते हो। थोड़ी सी लापरवाही भी आपके लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। इसलिए आपको शुरू से ही अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखना होगा। आपको अपनी डाइट में संतुलित आहार के साथ-साथ फल-सब्जियां, दूध और जूस आदि शामिल करने चाहिए। वर्ष  में यदि आप अपनी सेहत के प्रति सजग रहेंगे और अपनी फिटनेस की ओर एक कदम बढ़ाएंगे तो इस वर्ष आप एक अच्छी सेहत का लाभ उठा सकते हो।

ज्योतिष उपाय

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास  ने बताया कि हनुमान जी की आराधना करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें । प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करें। प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी का व्रत रखें।

वृषभ राशि

पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि वृष राशि वालों के लिए 2025 का वर्ष मिश्रित फल देने वाला रहेगा, जिसमें कुछ शानदार अवसर और कुछ चुनौतियां भी होंगी। यह वर्ष आपको अपने जीवन में कुछ महत्वपूर्ण बदलावों का सामना करवा सकता है लेकिन साथ ही साथ आपके आत्मविश्वास और परिश्रम के कारण सफलता की संभावनाएं भी अधिक रहेंगी।  देवगुरु बृहस्पति का दूसरे भाव से गोचर आपके जीवन में कई उतार-चढ़ाव लेकर आएगा। आपको अपने आर्थिक निर्णय बहुत ही सोच-समझकर लेने होंगे। आपको बड़े निवेश से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेनी चाहिए। किसी भी परिस्थिति की पूरी तरह जांच-पड़ताल करने के बाद ही निवेश करें। शेयर मार्किट या सट्टेबाजी से दूर ही रहेंगे तो आपके लिए बेहतर होगा। वैवाहिक जीवन में तनाव रह सकता है। घर के सदस्यों का आपस में मनमुटाव बढ़ेगा। मार्च  में शनि का एकादश भाव से गोचर आपके जीवन में राहत लेकर आएगा। आपकी परिस्थितियां धीरे-धीरे बदलेंगी। आपको भाग्य का साथ मिलेगा। आपकी आमदनी में बदलाव होगा। व्यापारियों को अपने सौदों में मुनाफ़ा मिलेगा। यदि जॉब चेंज करने का सोच रहें हैं तो यह समय आपके लिए विशेष रुप से फलदायी रहेगा। आपको अपने काम से पहचान मिलेगी। इस अवधि में आपको बिजनेस से जुड़ी छोटी-छोटी यात्राओं पर जाने का मौका मिलेगा। पहले से चल रही आर्थिक तंगी से आपको कुछ हद तक छुटकारा मिलेगा। यदि मेहनत करेंगे तो कर्मदाता शनि आपसे प्रसन्न रहेंगे और आपको नौकरी व व्यापार में उत्तम परिणाम देंगे। छात्रों के लिए यह समय शुभ रहेगा। आपको विदेश भूमि से आकस्मिक लाभ मिल सकता है। आपको अचानक धन लाभ हो सकता है। लंबे समय से रुका हुआ धन आपको इस समय मिल सकता है। सेहत की दृष्टि से बात करें तो इस साल आपको उत्तम सेहत का लाभ मिलेगा। थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है लेकिन कोई गंभीर परेशानी नहीं होगी। मई 2025 में राहू का दसवें और केतु का चतुर्थ भाव से गोचर आपके जीवन में नकारात्मक परिणाम ला सकता है। आपको आर्थिक व पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। कर्ज, उधार या खर्चे आपकी मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। 

कैरियर 

ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि करियर के मामले में यह वर्ष आपके लिए सकारात्मक रहेगा। विशेष रूप से मध्य वर्ष (जून से सितंबर) के बीच आपको नौकरी में उन्नति या नए अवसर मिल सकते हैं। यदि आप स्वयं का व्यवसाय करते हैं, तो आपको सही दिशा में मेहनत करने से लाभ होगा। हालांकि, वर्ष की शुरुआत और अंत में कार्यों में थोड़ी बाधाएं आ सकती हैं लेकिन धैर्य और प्रयास से आप इन पर काबू पा सकते हैं। वित्तीय स्थिति में भी सुधार होगा लेकिन आपको खर्चों पर नियंत्रण रखने की जरूरत है। कुछ अप्रत्याशित खर्चे आ सकते हैं, जिससे आपकी बचत में कमी हो सकती है। निवेश करने से पहले अच्छे से विचार करें और जोखिम से बचने की कोशिश करें। आपके लिए यह वर्ष संघर्ष से भरा रहेगा। वर्ष 2025 की शुरुआत में आपको अपने हर कार्य में सफलता पाने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी। आप इस अवधि में अच्छा धन कमा सकते हैं। शनि का गोचर आपके इनकम भाव में वृद्धि करेगा। आपको नौकरी में परिवर्तन करने से अच्छा धन लाभ मिल सकता है। आपके काम को सराहा जाएगा। मई  में राहू का दसवें भाव से गोचर आपको विदेश जाने का मौका दिलाएगा। आपको करियर में कई आकस्मिक बदलाव देखने को मिलेंगे। राहू आपके करियर में अच्छे या बुरे परिणाम ला सकता है। आपका बजट भी बिगड़ सकता है। केतु का चौथे भाव से गोचर आपके लिए नकारात्मक परिणाम लाएगा। छात्रों के लिए यह गोचर सही नहीं है। करियर में नुकसान हो सकता है। कहीं पर भी निवेश करने से बचें या सोच समझकर ही निवेश करें। इस अवधि में आपको मानसिक चिंतन या मानसिक तनाव हो सकता है। आप अपने भविष्य को लेकर परेशान रहेंगे। आपके मन में बेचैनी व क्रोध बढ़ेगा। इस समय नौकरी पर आपको हर काम संभाल कर करना होगा। आपकी एक गलती भी इस दौरान आप पर भारी पड़ सकती है। आपको अपने विरोधियों का सामना करना पड़ सकता है। पार्टनरशिप में भी आपको नुकसान होने की संभावना है। परिस्थितियां एकदम विपरीत नजर आ रही है। आपको हर कार्य में अधिक मेहनत करनी होगी तभी आपको सफलता हासिल होगी।  आपकी लापरवाही के कारण आपको अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है इसलिए काम के प्रति सच्ची लगन बनाए रखें। इस समय आपको आर्थिक तंगी से भी गुजरना पड़ सकता है। आपको आय के साधनों में कमी महसूस होगी। आपको धैर्य से काम लेना है और इस समय के गुजर जाने का इंतज़ार करना है। यह समय आपके करियर के लिहाज़ से थोड़ा धीमा रहेगा। आप पर काम का बोझ महसूस हो सकता है। 

आर्थिक स्थिति 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि नौकरीपेशा लोगों के लिए भी समय थोड़ा कष्टदायी रहेगा। यह समय आपके लिए आर्थिक नुकसान लेकर आ सकता है। इस स्थिति में आपको अत्यधिक चिंतन छोड़कर कार्य पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत होगी। मेहनत करते रहेंगे तो इसका सकारात्मक परिणाम अवश्य मिलेगा। यदि प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहते हैं तो किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह अवश्य लें और उसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचे। इस दौरान आपको आर्थिक तंगी का अनुभव होगा। बेवजह खर्चे बढ़ सकते हैं। सोच-समझकर धन खर्च करें नहीं तो आपको धन-बचत में भी परेशानी आ सकती है। धन आएगा तो जरूर पर टिकेगा नहीं। वर्ष  के मध्य अवधि आपके लिए बेहद शुभ रहेगी। आपके कार्य धीरे-धीरे रफ़्तार पकड़ने लगेंगे। जितना अधिक फोकस होकर आप अपने कार्य करेंगे उतने ही अधिक अच्छे रिज़ल्ट आपको मिलेंगे। आमदनी के रास्ते बनते चले जाएंगे। नई नौकरी मिलने की संभावना बन रही है। आपके धन में अकस्मात वृद्धि हो सकती है। आपको विदेश जाकर व्यापार करने के कई अवसर प्राप्त हो सकते हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। आप अपने पिछले उधार चुकाने में कामयाब रहोगे। मेहनत के द्वारा किए गए कामों में आपको सफलता जरूर मिलेगी। भाग्य भी आपका साथ तभी देगा जब आप सच्ची लग्न के साथ अपना कार्य करेंगे। वर्ष  के अंत में राहू और केतु का आपकी राशि से गोचर आपके लिए शुभ नहीं रहेगा। आपके जीवन में कई उतार–चढ़ाव देखने को मिल सकेंगे। आपकी योजना के अनुसार कार्य नहीं होंगे। किसी भी तरह का बदलाव आपके लिए कुछ खास अच्छे परिणाम नहीं लाएगा। आपको आर्थिक तंगी के साथ-साथ अपने बिजनेस पार्टनर से धोखा मिलने की भी प्रबल आशंका है। प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने से आपको बड़ा आर्थिक नुकसान होगा। आपके जीवन में वित्तीय समस्याएं भी खड़ी हो सकती हैं। आपको अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर मानसिक तनाव भी हो सकता है। राहू के प्रभाव से आप पर काम की अधिकता रहेगी और इसका असर आपके निर्णय लेने की क्षमता पर भी दिखाई देगा। वर्ष  में आपके लिए यही सलाह है की जल्दबाजी में आकर कोई भी आर्थिक निर्णय न लें नहीं तो इससे आपको तगड़ा नुकसान और मानसिक तनाव हो सकता है।

परिवार 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि साल में शनि का प्रभाव रहेगा, जबकि कुंडली में केतु की उपस्थिति पारिवारिक माहौल से अलगाव का कारण बनेगी। वृषभ राशि के जातकों और आपके परिवारों के लिए उतार-चढ़ाव भरा प्रतीत होता है। इसके लिए बहुत अधिक शांति और धैर्य की आवश्यकता होगी। घरेलू माहौल स्थिर लेकिन नकारात्मक रहेगा। ऐसा हो सकता है कि आप अपने घर में सुरक्षित महसूस न करें। आपकी राय आपके परिवार के सदस्यों से भिन्न होगी और वे घर पर आपकी उपस्थिति से थोड़े चिढ़ेंगे। यदि आप अपने घर से दूर रहते हैं, तो आप लंबे समय तक वापस लौटने में असमर्थ हो सकते हैं। आपकी माता के साथ संबंध बहुत मधुर नहीं रहेंगे। आपके बीच बार-बार बहस हो सकती है और संबंध में कड़वाहट आ सकती है। एक साधारण चर्चा भी बहस में बदल सकती है। आपके पिता के साथ आपके रिश्ते बिल्कुल सामान्य रहेंगे। थोड़ा संवाद होगा, लेकिन नकारात्मकता का कोई संकेत नहीं है। आपके भाई-बहनों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे। पूरे साल नियमित रूप से छोटी यात्राएँ और धार्मिक स्थलों की यात्रा होने की संभावना है, कुछ भाई-बहनों के साथ और कुछ आपके पार्टनर या माता-पिता के साथ। इस साल धार्मिक यात्राएं आपके लिए बेहद फायदेमंद रहेंगी।

प्रेम - रोमांस 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि साल आपकी लव लाइफ के लिए मिले-जुले परिणाम दे सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने तक आपके पंचम भाव में केतु विराजमान रहेंगे, जो बीच-बीच में प्रेम संबंध में गलतफहमियां उत्पन्न करने का काम करेंगे। हालांकि इन सबके बीच अनुकूल बात यह रहेगी की लगभग उसी समय तक अर्थात मई महीने के मध्य तक बृहस्पति देव पंचम दृष्टि से आपके पंचम भाव को देखेंगे और उस गलतफहमी को जल्द से जल्द दूर करवाना चाहेंगे। अर्थात प्रेम संबंध में कुछ दिक्कतें तो आएंगी लेकिन जल्दी ही दूर भी हो जाएंगी। मई महीने के मध्य भाग के बाद बृहस्पति का गोचर दूसरे भाव में हो जाएगा और केतु का गोचर चतुर्थ भाव में हो जाएगा इस तरह से गलतफहमियों का लेवल कम होगा लेकिन उस समय शनि का प्रभाव पंचम भाव पर रहेगा। अतः सामान्य लेवल की गलतफहमियां तो दूर हो जाएगी लेकिन वास्तव में की गई गलतियां नुकसान दे सकती हैं। कहने का तात्पर्य है कि यदि आप सच्चा प्रेम करते हैं तो इस वर्ष आपको कोई परेशानी नहीं होगी बल्कि सब कुछ ठीक-ठाक बना रहेगा। वहीं प्रेम के प्रति समर्पण के भाव न होने की स्थिति में या प्रेम का दिखावा मात्र करने की स्थिति में मार्च के बाद शनि देव प्रेम संबंधों में परेशानियां दे सकते हैं लेकिन यदि आप सच्चा प्रेम करते हैं तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। यदि आपकी उम्र विवाह की हो चुकी है और आप विवाह के लिए प्रयत्न भी कर रहे हैं तो यह साल इस मामले में आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक बृहस्पति देव आपके पहले भाव में रहकर आपके पंचम तथा सप्तम भाव को देखेंगे। जो विवाह करवाने के लिए अनुकूल स्थितियां कही गई हैं। अर्थात सगाई के लिए या फिर विवाह के लिए यह गोचर अनुकूल माना जाएगा। विशेषकर प्रेम विवाह की इच्छा रखने वाले लोगों की मनोकामना पूर्ति भी हो सकती है। वहीं मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति का गोचर आपके दूसरे भाव में होकर पारिवारिक लोगों की संख्या बढ़ाने का काम करेगा। 

शिक्षा

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में वृष राशि वाले छात्रों के लिए साल बहुत अच्छा रहेगा। कड़ी मेहनत और सही दिशा में प्रयास करने से अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। जो लोग उच्च शिक्षा या विदेश में अध्ययन करने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह वर्ष शुभ रहेगा।

आध्यात्मिक और आत्मविकास के लिए भी यह समय अच्छा है। आपको अपने अंदर की शक्ति को पहचानने का मौका मिलेगा। यदि आप ध्यान, योग या किसी प्रकार के मानसिक विकास में रुचि रखते हैं तो यह वर्ष इसे अपनाने के लिए एक अच्छा समय है। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक उच्च शिक्षा का कारक बृहस्पति प्रथम भाव में स्थित होकर पंचम तथा नवम भाव को दिखेगा। फलस्वरुप आप शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कर सकेंगे। वहीं मई मध्य के बाद बृहस्पति दूसरे भाव में जाकर सकारात्मक ऊर्जा के लेवल को और बढ़ा सकते हैं। आपके आसपास का माहौल शिक्षा के दृष्टिकोण से और अच्छा हो सकता है। घर परिवार के लोग भी आपको पढ़ाई लिखाई के मामले में प्रोत्साहित करते हुए देखे जा सकेंगे। बुध ग्रह का गोचर भी कुछ-कुछ समय के लिए थोड़ा बहुत कमजोर रहेगा लेकिन अधिकांश समय अच्छे परिणाम देना चाहेगा। यही कारण है कि इस वर्ष आप शिक्षा के मामले में काफी अच्छा कर सकते हैं। इसके बावजूद भी चतुर्थ भाव पर साल की शुरुआत में शनि तथा बाद में केतु के प्रभाव को देखते हुए मन को उद्विग्न होने से रोकने की जरूरत रहेगी। यानी शांत होकर अध्ययन पर फोकस करेंगे तो इस वर्ष आप काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

स्वास्थ्य

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से साल 2025 सामान्य तौर पर अनुकूल रह सकता है। इस वर्ष किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या के योग नजर नहीं आ रहे हैं। विशेषकर मार्च के बाद जब शनि का गोचर आपके लाभ भाव में हो जाएगा, उसके बाद से समस्याएं और भी कम हो जानी चाहिए। हालांकि पूरी तरह से स्वास्थ्य समस्याएँ दूर नहीं होंगी क्योंकि साल की शुरुआत से मार्च तक शनि ग्रह की चतुर्थ भाव पर दृष्टि रहेगी जो हृदय या सीने के आसपास की तकलीफों को बढ़ाने का काम कर सकती है। ऐसे में जिन्हें हृदय या फेफड़ों से संबंधित कोई परेशानी पहले से ही है उन्हें इन शुरुआती महीनों में कुछ परेशानी रह सकती है लेकिन इसके बाद शनि का प्रभाव चतुर्थ भाव से समाप्त हो जाएगा। जो पुराने और क्लिस्ट रोगों को दूर करने में मददगार बनेगा। हालांकि मई के बाद से चतुर्थ भाव में केतु का प्रभाव शुरू हो जाएगा। अतः छोटी-मोटी विसंगतियां उस अवधि में भी रह सकती हैं लेकिन बड़ी समस्याओं के कम होने से आप राहत की सांस ले सकेंगे। इसके अलावा यदि आप योग व्यायाम इत्यादि करते रहेंगे, साथ ही साथ शुद्ध और सात्विक भोजन लेते रहेंगे तो मई मध्य के बाद बृहस्पति ग्रह की अनुकूलता आपके स्वास्थ्य को और भी अच्छा करने में मददगार बनेगी और आप तुलनात्मक रूप से बेहतर स्वास्थ्य का आनंद ले सकेंगे। नियमित अंतराल पर थोड़ा थोड़ा भोजन करें ऐसा करने से आपको पाचन से जुड़ी कोई बड़ी समस्या नहीं होगी। वृषभ राशि की महिलाएं अपने घर और बाहर दोनों तरफ़ एक्टिव रहेंगी जिसके कारण आपको मानसिक तनाव हो सकता है। आपको तनाव से बाहर आने के लिए मेडिटेशन का सहारा लेना होगा। 35 से अधिक उम्र की महिलाओं को अपने डाइट का अधिक ध्यान रखना चाहिए क्योंकि यह हार्मोनल चेंज का समय होता है। ऐसे में आपको इम्यूनिटी पॉवर बढ़ाने वाले विटामिन ज्यादा लेने चाहिए। आपको रिफाइंड, मैदा और चीनी का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए। 

ज्योतिष उपाय

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि 9 वर्ष से छोटी कन्याओं को भोजन कराए और उनके चरण छूकर प्रतिदिन उनका आशीर्वाद लें। शुक्रवार के दिन सफेद मिठाई का दान करें। शनिवार के दिन चीटियों को आटा डालें और गौ-माता की सेवा करें।

मिथुन राशि

पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि साल तुलनात्मक रूप से बेहतर साल रह सकता है। मार्च तक शनि देव भाग्य के माध्यम से कुछ सपोर्ट देना चाहेंगे। वहीं इसके बाद आपसे अधिक मेहनत लेकर अच्छे परिणाम भी दे सकते हैं। अर्थात यह साल मेहनत तो करवाएगा लेकिन परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर और संतोषप्रद रह सकते हैं। राहु के गोचर को देखते हुए अपने बड़े बुजुर्गों और सहकर्मियों के साथ अच्छे संबंध रखने की कोशिश जरूरी रहेगी। पुरुषार्थ करने के साथ-साथ धर्म, अध्यात्म और परमात्मा के प्रति निष्ठा भी जरूरी रहेगी। तभी मानसिक शांति बरकरार रह सकेगी। जिसका प्रभाव आपके काम धंधे और व्यक्तिगत जीवन पर नजर आएगा। वहीं आध्यात्म से दूरी मानसिक चिंता बढ़ाने का काम कर सकती है। बृहस्पति का गोचर मई के महीने तक कमजोर लेकिन बाद में तुलनात्मक रूप से अच्छे परिणाम देना चाहेगा। आर्थिक मामले में इस साल आप मिले जुले परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। परिणाम एवरेज से बेहतर भी रह सकते हैं। निजी जीवन में भी मई के बाद वाला समय ज्यादा अच्छा रह सकता है। मामला प्रेम प्रसंग का हो या फिर दांपत्य जीवन का; मई के बाद आप तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। विद्यार्थीगण भी मई के बाद ज्यादा अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। आपको विदेशी भूमि से अचानक लाभ मिलता नजर आ रहा है। आपको धन कमाने के कई सुनहरे अवसर मिलेंगे। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आपको विदेशी कंपनी के साथ काम करने का मौका मिलेगा। बिजनेस ट्रिप से आपको अच्छा खासा फायदा होगा। इस साल आप कुछ बड़ा करने का प्लान बनाओगे फिर चाहे वो बिजनेस से जुड़ा प्लान हो या अपना खुद का कुछ स्टार्ट-अप शुरू करने का विचार हो। भाग्य आपका साथ देगा और आप अपनी हर शुरुआत में सफलता हासिल करोगे। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को अपने इन्वेस्टमेंट में अच्छा आर्थिक लाभ होगा। पार्ट्नरशिप में काम कर रहे लोगों के लिए यह साल बहुत फायदेमंद साबित होगा। आपको भरोसेमंद व्यक्ति के साथ मिलकर ही अपना काम शुरू करना चाहिए। बिजनेस में आप जितना फोकस होकर आगे बढ़ेंगे उतनी ही तेजी से आपके बिजनेस की ग्रोथ होगी। इस साल आपके जीवन में धन की कोई कमी नहीं होगी। प्रॉपर्टी से जुड़ी डील्स में आपको बहुत ही सोच समझकर कदम उठाने चाहिए।

कैरियर

ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि करियर के मामले में मिथुन राशि के लिए एक चुनौतीपूर्ण लेकिन रोमांचक वर्ष साबित हो सकता है। आपके लिए काम में नए अवसर और बदलाव आ सकते हैं, जिनसे आपके पेशेवर जीवन में विस्तार होगा। आपको कई नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं और इसके साथ-साथ आपकी कार्य क्षमता और प्रदर्शन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस साल के शुरुआत में कुछ प्रोजेक्ट्स में आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन परिणाम सकारात्मक होंगे। यदि आप नौकरी बदलने या नए व्यवसाय की शुरुआत का सोच रहे हैं, तो यह एक अच्छा समय हो सकता है। हालांकि, नए निर्णय लेने से पहले सही जानकारी प्राप्त करना और पूरी तैयारी करना महत्वपूर्ण होगा। किसी नए अवसर की प्राप्ति से मन प्रसन्न रहेगा। न्यायिक कार्य, लेखन और पत्रकारिता से संबद्ध जातक लाभान्वित होंगे। अक्टूबर के बाद अकस्मात किसी बड़े पद या पदोन्नति से मन प्रसन्न रहेगा। तकनीकी तथा प्रबंधकीय फील्ड के छात्र नवीन अवसरों की प्राप्ति और विदेश की यात्रा कर सकते हैं। मार्च 2025 को शनि का गोचर मिथुन राशि के दशम भाव से होगा जो आपके करियर को चमकाने का काम करेगा। सरकारी विभाग में काम करने वालों को इस अवधि में अप्रत्याशित लाभ होगा। आपके कार्य की सरहाना होगी। आपका अपनी प्रोफेशनल लाइफ़ में दबदबा होगा। आपका नाम होगा और आपकी छवि से लोग प्रभावित होते चले जाएंगे। आपके जीवन में धन की कोई कमी नहीं होगी। आपके आय के साधनों में इजाफ़ा होगा।

आर्थिक स्थिति

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि आर्थिक दृष्टिकोण से साल मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। वर्ष के पहले भाग में खर्चों में वृद्धि हो सकती है लेकिन अगर आप अपनी वित्तीय योजना को सही तरीके से लागू करते हैं, तो आप अपने वित्तीय मामलों को संभाल पाएंगे। निवेश और बचत के मामलों में सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी, खासकर जब आप बड़े वित्तीय निर्णय लें। इस साल आपको अप्रत्याशित खर्चों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन आपके पास इन्हें संभालने का भी एक तरीका होगा। साल के मध्य से आपके वित्तीय मामलों में स्थिरता आएगी और आप कुछ अच्छे निवेश कर सकते हैं, जिनसे आपको लाभ हो सकता है। इस वर्ष आर्थिक मामले में कोई बड़ी परेशानी आने के योग नहीं हैं, इसके बावजूद भी आप अपनी उपलब्धियां को लेकर थोड़े से असंतुष्ट रह सकते हैं। आप जिस लेवल की मेहनत कर रहे हैं, उससे जो परिणाम मिलने चाहिए शायद आर्थिक मामले में वैसे परिणाम आपको न मिल पाएं। यही कारण है कि आप अपनी उपलब्धियां को लेकर थोड़े से असंतुष्ट रख सकते हैं। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक धन के कारक बृहस्पति आपके द्वादश भाव में रहेंगे, जो तुलनात्मक रूप से खर्चों को बढ़ाए रह सकते हैं। वहीं मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति का गोचर तुलनात्मक रूप से बेहतर होगा। फलस्वरूप आपके खर्च धीरे-धीरे करके नियंत्रण में आने लगेंगे और आप अपनी आर्थिक व्यवस्था को मजबूत कर सकेंगे। यानी कि साल 2025 में आप आर्थिक मामले में मिले-जुले परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

परिवार 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि साल 2025 में व्यक्तिगत जीवन में आपको कुछ महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आपको अपने रिश्तों में समझ और समर्पण की आवश्यकता होगी, खासकर जब आप काम में व्यस्त रहेंगे। परिवार के कुछ मामलों में आपको अपना समय और ध्यान देना होगा। हालांकि, आपको अपने परिवार और प्रियजनों से पूरा सहयोग मिलेगा, जो आपके मानसिक संतुलन को बनाए रखने में मदद करेगा। रिश्तों में सामंजस्य बनाए रखना आपके लिए महत्वपूर्ण होगा, खासकर यदि आप किसी गंभीर रिश्ते में हैं। आप अपने पार्टनर के साथ कुछ समय बिता सकते हैं, जिससे आपके संबंधों में और गहराई आ सकती है। आपको तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। पारिवारिक संबंधों का कारक ग्रह बृहस्पति साल की शुरुआत से मई महीने के मध्य तक कमजोर स्थिति में रहेगा। अतः इस बीच में पारिवारिक समस्याएं नए सिरे से उत्पन्न न होने पाए इस बात की कोशिश करनी होगी। वहीं मई महीने के मध्य के बाद नए सिरे से कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी। ऐसे योग बन रहे हैं। साथ-साथ पुरानी समस्याएं भी धीरे-धीरे करके ठीक होने लग जाएंगी। वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों की बात की जाय तो इस मामले में साल मिले-जुले परिणाम दे सकता है। एक ओर जहां इस साल मई महीने के बाद राहु केतु का प्रभाव चतुर्थ भाव से दूर हो रहा है तो वहीं मार्च के बाद शनि का प्रभाव शुरू हो जाएगा। ऐसी स्थिति में गृहस्थ जीवन से संबंधित कुछ परेशानियां बीच-बीच में देखने को मिल सकती हैं। हालांकि साल की शुरुआत से लेकर मई मध्य तक बृहस्पति बीच-बीच में आपको कुछ सपोर्ट देता रहेगा लेकिन इन सबके बावजूद भी गृहस्थ मामले में इस वर्ष किसी भी तरीके के लापरवाही उचित नहीं रहेगी। सारांश यह कि पारिवारिक दृष्टिकोण से यह साल तुलनात्मक रूप से बेहतर तो वहीं गृहस्थ संबंधी मामले में मिले-जुले परिणाम दे सकता है।

प्रेम - रोमांस 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि प्रेम और रोमांस के मामलों में साल मिश्रित रहेगा। सिंगल मिथुन राशि वालों के लिए यह साल रोमांटिक दृष्टिकोण से दिलचस्प हो सकता है। किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होने की संभावना है, जो भविष्य में एक मजबूत संबंध का रूप ले सकता है। अगर आप किसी रिश्ते में हैं, तो इस साल आपको अपने पार्टनर के साथ अधिक समय बिताने की आवश्यकता हो सकती है। आपकी बातचीत और संवाद से रिश्ते में नई ताजगी आ सकती है। रिश्ते में कभी-कभी कुछ मतभेद हो सकते हैं लेकिन आप अपने साहसिक और अनुकूल स्वभाव के कारण उन्हें जल्दी हल कर लेंगे। साल 2025 की शुरुआत से ही गुरु आपके प्रथम भाव से गोचर करेंगे जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में खुशियों की बरसात होगी। आपके निजी रिश्तों में नजदीकियां बढ़ेंगी और आप एक दूसरे को और भी अच्छी तरह से समझने की कोशिश करोगे। आपकी मैरिड लाइफ़ में प्यार और विश्वास बढ़ेगा। इस साल आप ज्यादा से ज्यादा एक दूसरे को समझने की कोशिश करोगे। इस साल आपको हर कदम पर अपने जीवनसाथी का साथ मिलेगा। इस वर्ष आपको सलाह दी जाती है की आप अपने माता-पिता के साथ अपने संबंधों पर ज्यादा ध्यान दें मगर इस दौरान अपने साथी को नजरअंदाज भी न करें। दोस्ती में प्यार की नई शुरुआत हो सकती है। आपके मन में किसी के लिए आकर्षण पैदा हो सकता है। अब ये आपको तय करना है की यह महज आकर्षण है या सच में आपके मन में उनके लिए प्यार है। प्यार के मामलों में जल्दबाजी से निर्णय न लें।

शिक्षा

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि शिक्षा तथा प्रतियोगिता में सफलता की प्राप्ति होगी।  साल की शुरुआत से लेकर मई मध्य तक उच्च शिक्षा के कारक बृहस्पति ग्रह आपके द्वादश भाव में रहेंगे, जो विदेश अथवा जन्म स्थान से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी मदद कर सकते हैं। हालांकि अन्य विद्यार्थियों को तुलनात्मक रूप से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता रहेगी। वहीं मई मध्य के बाद बृहस्पति आपके प्रथम भाव पर आ जाएंगे। बड़े बुजुर्ग और शिक्षकों का आदर करने वाले विद्यार्थियों को बृहस्पति अच्छे परिणाम देता है। ऐसी स्थिति में यदि आप पूरे मनोयोग से अपनी विषय वस्तु पर ध्यान देंगे तो बृहस्पति आपकी बुद्धि को, आपके सीखने की क्षमता को और मजबूत करके आपको अच्छे परिणाम देना चाहेगा अर्थात कुछ सावधानियों को अपनाने की स्थिति में इस वर्ष आप शिक्षा के मामले में काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। आपको आगे बढ़ने के सुनहरे अवसर मिलेंगे। पढ़ाई में की जा रही मेहनत रंग लाएगी और आपको सफलता का मीठा स्वाद चखने को जरूर मिलेगा। इस साल आपकी किस्मत का बंद दरवाजा हमेशा के लिए खुल सकता है। छात्रों के लिए यह वर्ष कमाल का रहने वाला है। आपको अपने मनचाहे कॉलेज में एडमिशन मिलने की संभावना है। मेडिकल फ़ील्ड से जुड़े छात्रों को हर परीक्षा में सफलता मिलेगी। राहू के नवम भाव में गोचर से आपको विदेश भ्रमण करवा सकता है। आप हायर स्टडी के लिए विदेश जा सकते हैं। आपके धन में, इनकम में वृद्धि होगी। आपको अपने मित्रों से लाभ प्राप्त होगा। किसी मित्र की सहायता से आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हो। आपका शुभ कार्यों में खर्चा होगा। 

स्वास्थ्य

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से साल  तुलनात्मक रूप से काफी बेहतर रह सकता है। पिछली की तुलना में इस वर्ष ग्रहों के गोचर काफी अच्छे रहने वाले हैं। बृहस्पति का गोचर साल की शुरुआत में थोड़ा सा कमजोर है। अतः मई मध्य के पहले पेट और जननांगों इत्यादि से संबंधित कोई समस्या यदि पहले से है तो उस मामले में सावधानी पूर्वक निर्वाह करना जरूरी रहेगा, अन्यथा नए सिरे से कोई स्वास्थ्य समस्या आने के योग नहीं हैं। वहीं मई के बाद इस तरह की समस्याएं होंगी तो भी धीरे-धीरे करके ठीक होने लगेंगी। हालांकि संतुलित दिनचर्या अपनानी तब भी जरूरी रहेगी। शनि का गोचर भी सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम दे सकता है लेकिन यदि सीने के आसपास की तकलीफ पहले से है तो मार्च के बाद वह थोड़ी सी बढ़ सकती हैं। अर्थात इस वर्ष सब कुछ ठीक रहे ऐसा तो नहीं है लेकिन पहले की समस्याएं कम होगी और नए सिरे से समस्याएं नहीं आएंगी। इसी कारण से हम इस साल को स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से तुलनात्मक रूप से बेहतर कह रहे हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम सुख प्रदान करने वाला रहेगा। रोग की संभावना विशेषकर जून, अक्टूबर और मई में संभावित रहेगी। जीवन साथी को हड्डी संबंधित रोग आपको परेशान कर सकता है। नियमित रूप से योगाभ्यास और मेडिटेशन मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों के लिए बहुत अच्छा है। मेडिटेशन से आपका तनाव भी कम होता है। विद्यार्थियों को इस वर्ष अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर ज्यादा जागरूक रहने की जरूरत है। आपको अपने आत्मविश्वास में बढ़ोतरी के लिए ध्यान, योग और व्यायाम करना चाहिए। इससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, आपको बेहतर स्वास्थ्य मिलेगा आपकी मानसिक शक्ति और ऊर्जा प्राप्त होगी। 

ज्योतिष उपाय

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्र या चूड़ियां भेंट करें। गौ माता को चारा अथवा हरी सब्ज़ियाँ खिलाएं। लाल की जगह भोजन में हरी मिर्च का सेवन करें।

कर्क राशि

पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि साल 2025 आपको बड़ी समस्याओं से राहत दिलाने का काम कर सकता है। विशेषकर मार्च के बाद आपको पिछली समस्याओं से निजात मिल सकती है और आपके भीतर एक नई ऊर्जा तथा नई स्फूर्ति देखने को मिल सकती है। बड़े बुजुर्गों के मार्गदर्शन से आप बेहतर करते हुए देखे जा सकेंगे। समस्याएं अभी पूरी तरह से दूर होती हुई नहीं नजर आ रही है लेकिन समस्याओं के कम होने से आप राहत की सांस ले सकेंगे। मई तक अच्छे लाभ के योग निर्मित हो रहे हैं। वहीं मई के बाद खर्च भी बढ़ सकते हैं। हालांकि विदेश या जन्म स्थान से दूर रहने वाले लोगों को मई के बाद भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं लेकिन अन्य लोगों को आर्थिक और पारिवारिक मामलों में मई के बाद एक्स्ट्रा समझदारी और जागरूकता दिखाने की आवश्यकता रहेगी। राहु का गोचर भी मई के बाद तुलनात्मक रूप से कमजोर हो सकता है। अतः बीच-बीच में अप्रत्याशित रूप से कुछ परेशानियां रह सकती हैं। प्रेम विवाह और दांपत्य संबंधी मामलों के लिए मई तक का समय तुलनात्मक रूप से बेहतर कहा जाएगा। विद्यार्थीगण भी मई के पहले ही अपनी पढ़ाई की गति को मेंटेन कर लेंगे तो आगे आने वाले समय में भी अनुकूल परिणाम मिलते रहेंगे। मार्च  से शनि आपके नवम भाव में गोचर करेंगे जिसके चलते आपका आपका मित्रों से मेल मिलाप बढ़ेगा। आपके वैवाहिक जीवन में आपसी प्रेम और सम्मान बढ़ेगा। आपके जीवनसाथी आपका हर कदम पर साथ देंगे। सिंगल लोगों के जीवन में शादी की शहनाई बज सकती है। लव बर्ड्स एक दूसरे के प्यार में खोए रहेंगे। बिजनेस की दुनिया में आपका नाम बनेगा। आपको विदेशी भूमि से व्यापार करना फायदे का सौदा साबित होगा। बिजनेस ट्रिप्स आपके लिए फायदेमंद साबित होंगी। आप अच्छी मात्रा में धन कमाओगे। आमदनी में निरंतरता के लिए यह समय सही है। आप इस अवधि में प्रॉपर्टी, वाहन या अपने घर के कार्यों के लिए खूब धन खर्च करोगे। लेकिन आपको अपने खर्चों को लेकर कुछ सावधान रहना चाहिए क्योंकि मई से राहू आपके अष्टम और केतु आपके द्वितीय भाव से गोचर करेंगे। ग्रहों की यह दशा आपके लिए नकारात्मक प्रभाव ला सकती है। आपके जीवन में अनावश्यक खर्चे बढ़ते चले जाएंगे। आपको लगेगा आप खूब धन कमा रहे हैं लेकिन बचत के नाम पर आप कुछ भी नहीं जोड़ पाओगे। शेयर मार्किट में या किसी भी लुभावनी योजना में निवेश करने से बचें। इस अवधि में किए गए निवेश आपके लिए घाटे का सौदा साबित हो सकते हैं। आपको अपना पैसा बहुत ही सोच समझकर खर्च करना चाहिए। आपके निजी रिश्तों में कुछ उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। वर्ष  के अंतिम महीने आपके जीवन के सबसे कठिन समय से एक रह सकते हैं। आपकी वैवाहिक ज़िंदगी में कुछ मनमुटाव हो सकते हैं। आपको लगेगा की आपके पार्टनर आपको नहीं समझते। आपको इस मनमुटाव को दूर करने के लिए दोनों तरफ़ से प्रयास करने चाहिए। कुल मिलाकर कर्क राशि वालों के लिए यह वर्ष एक रोलर कॉस्टर की तरह रहेगा।

कैरियर 

ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि यह वर्ष आपके लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं रहेगा। आपको सफलता का स्वाद चखने के लिए कई तरह के पापड़ बेलने पड़ सकते हैं। साल के दूसरे भाग में चीजें और बेहतर होती चली जाएंगी। व्यवसाय की दृष्टि से यह समय इतना अनुकूल नहीं है आपको निरंतर प्रयास करने पड़ेंगे तभी कुछ कामयाबी हासिल हो पाएगी। इस दौरान आपको अपने कार्यस्थल पर भी चौकस होकर काम करना होगा किसी शत्रु की नजर आप पर रहेगी इस समय की गई छोटी से छोटी गलती के भी बड़े परिणाम आपको भुगतने होंगे। आपकी लापरवाही के कारण आपको अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है इसलिए काम के प्रति सच्ची लगन बनाए रखें। नौकरी के दृष्टिकोण से यह साल तुलनात्मक रूप से काफी हद तक अनुकूल रह सकता है। अर्थात पिछले साल रही परेशानियां इस वर्ष दूर होने लग जाएंगी। विशेषकर मार्च के बाद आप पिछली समस्याओं से निजात पा लेंगे और नई ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समर्पण के साथ लग जाएंगे। आपकी बातचीत का तौर तरीका तुलनात्मक रूप से और अच्छा हो सकेगा। फलस्वरूप वो लोग अपनी जॉब में और अच्छा कर सकेंगे जिनका काम बातचीत से संबंधित है या जो लोग किसी भी तरह की डीलिंग करते हैं जिसमें अच्छी बातें महत्वपूर्ण योगदान रखती हैं। मार्केटिंग इत्यादि से जुड़े लोग भी अच्छा कर सकेंगे। इस बीच में अप्रैल और मई के महीने काफी शानदार रह सकते हैं। मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति का गोचर द्वादश भाव में हो जाएगा, अतः भाग दौड़ की अधिकता रह सकती है लेकिन भाग दौड़ के बाद परिणाम सार्थक और अनुकूल रहेंगे। हो सकता है कार्यालय का माहौल या सहकर्मियों का बर्ताव आपके मन के अनुकूल न रहे लेकिन इसके बावजूद भी आप उस स्थिति में काम करने के लिए स्वयं को तैयार कर सकेंगे। नौकरी में बदलाव इत्यादि के लिए भी यह साल अनुकूल रह सकता है। इस तरह से हम कह सकते हैं कि पिछले साल की तुलना में यह साल नौकरी की दृष्टिकोण से काफी हद तक अच्छा रह सकता है और आप राहत भरी नौकरी का आनंद उठा सकेंगे।

आर्थिक स्थिति 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि इस वर्ष आपको अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। वर्ष की शुरुआत आपके लिए बहुत ही शानदार रहेगी। आपको धन कमाने के कई सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी। आपको अलग-अलग साधनों से धन कमाने का मौका मिलेगा। देवगुरु बृहस्पति की शुभ दृष्टि आपके कारोबार को दिन दुगनी रात चौगुनी सफलता दिलाएगी। आपके आगे धन कमाने के नए-नए रास्ते बनते चले जाएंगे। आप फ्रीलांस या पार्ट-टाइम वर्क के जरिए भी धन कमा सकते हो। बिजनेस से जुड़े लोगों को आर्थिक लाभ मिलेगा। यदि अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं तो वर्ष के शुरुआती अवधि आपके लिए लाभदायक रहेगी। मई के बाद परिस्थितियां कुछ बदल सकती है। आपको आर्थिक हानि हो सकती है।  शेयर मार्किट में निवेश कर रहे लोगों के लिए समय कुछ ख़ास अच्छा नहीं है, इस समय किसी बदलाव की इच्छा न रखे। आप किसी प्रकार का जोखिम न लें अपने कार्यस्थल में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें कहीं ऐसा न हो की आपको नौकरी से ही हाथ धोना पड़ जाए। आप धन की तंगी महसूस कर सकते हैं। व्यवसाय में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको निरंतर प्रयास करते रहने होंगे तभी आपको सफलता मिलेगी। एक ओर जहां मार्च के महीने के बाद धन भाव से शनि का नकारात्मक प्रभाव दूर हो रहा है, तो वहीं मई महीने के बाद दूसरे भाव में केतु का प्रभाव शुरू हो जाएगा। हालांकि तुलना करें तो यह स्थिति बेहतर ही कही जाएगी। अर्थात पिछले साल या पिछले सालों की तुलना में यह साल आर्थिक रूप से बेहतर रहेगा। फिर भी छोटी-मोटी विसंगतियां कभी कभार देखने को मिल सकती हैं। धन का कारक बृहस्पति साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक आपके लाभ भाव में बना हुआ है जो आपको आपकी मेहनत की अनुरूप अच्छा लाभ करवाने का संकेत कर रहा है। इस तरह से हम पाते हैं कि अप्रैल और मई मध्य तक का समय कुछ अच्छी आर्थिक उपलब्धियां दे सकता है। मई महीने के मध्य के बाद खर्च बढ़ सकते हैं, जिन्हें रोकने की कोशिश जरूरी रहेगी। हालांकि अनुकूल बात यह रहेगी कि यदि इस वर्ष यदि आप लोन लेना चाह रहे हैं तो उसे मामले में की गई भाग दौड़ सार्थक परिणाम दे सकेगी।

परिवार 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि पारिवारिक मामलों में इस वर्ष सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। क्योंकि साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक शनि ग्रह का प्रभाव दूसरे भाव पर रहेगा, जो परिजनों के साथ संबंधों में कमजोरी देने का काम कर सकता है। आपकी बातचीत का तौर तरीका थोड़ा सा कड़क रह सकता है। इसका प्रभाव भी संबंधों पर पड़ सकता है, वहीं मार्च के बाद शनि का प्रभाव दूसरे भाव से समाप्त हो जाएगा। अतः पारिवारिक संबंधों में बेहतरी देखने को मिलेगी लेकिन मई मध्य के बाद राहु केतु का प्रभाव दूसरे भाव पर शुरू हो जाएगा। अतः कुछ पारिवारिक सदस्य गलतफहमी में आकर एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने की कोशिश कर सकते हैं। फिर भी तुलना करें तो पिछली समस्याओं के दूर होने से आप राहत की सांस ले सकेंगे। यदि आप आपसी गलतफहमियों से बचेंगे तो नए सिरे से कोई पारिवारिक समस्या नहीं आएगी। गृहस्थ जीवन से संबंधित मामलों में इस वर्ष सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम मिलने चाहिए। आप घर गृहस्थी को सुधारने संवारने और बेहतर करने की कोशिश करके अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। वर्ष के अंत में जाकर आपको घर परिवार के सुख में थोड़ी कमी महसूस हो सकती है। नए रिश्ते बनाने के चक्कर में पुराने रिश्तों को अनदेखा न करें। आपकी पर्सनल लाइफ़ में तनाव हो सकता है। इससे बचने के लिए कोशिश करें की आप अपने जीवनसाथी से कुछ भी न छुपाएं और न ही उन्हें धोखा दें। वर्ष  कर्क राशि वालों के लिए रिश्तों के बनते और बिगड़ते समीकरण लाएगा। आपको अपने जीवन के हर रिश्ते को अहमियत देनी होगी तभी आप एक अच्छा जीवन बिताने में सफल रहोगे।

प्रेम - रोमांस 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि  यह वर्ष आपके जीवन में प्यार की खट्टी-मीठी नोंक झोंक भरा रहेगा। वर्ष की शुरुआत ही आपके निजी रिश्तों के लिए थोड़ी कठिन रहने वाली है। क्रोध और अहंकार आपके निजी प्रेम संबंधों में खटास पैदा कर सकता है। साल की शुरुआत में ही आपके और आपके जीवनसाथी के संबंधों में कुछ कड़वाहट आने की प्रबल आशंका है, लेकिन फिर भी आपका जीवनसाथी आपका भरपूर साथ देगा। मार्च महीने के बाद शनि का प्रभाव पंचम भाव से दूर हो जाएगा। स्वाभाविक है कि इससे आपकी लव लाइफ में बेहतरी आएगी क्योंकि पुरानी समस्याएं या छोटी-छोटी बातों पर होने वाली नाराजगी अब नहीं हुआ करेगी या बहुत कम हुआ करेगी। हालांकि बृहस्पति का गोचर मई महीने के मध्य तक अनुकूल बना हुआ है, अतः इसके पहले का समय नए-नए युवा हो रहे लोगों को लव पार्टनर या मित्र बनाने में मददगार बनेगा। इस साल आपको अपनी लव लाइफ़ को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे नहीं तो ज़रा सी लापरवाही आपके रिश्तों पर भारी पड़ सकती है। कर्क राशि वालों की मैरिड लाइफ़ के लिए यह समय कुछ खास अच्छा नहीं हैं। आपकी शादीशुदा ज़िंदगी में यह समय बोरियत और मनमुटाव लेकर आएगा। आप दोनों के बीच बेवजह झगड़े, तनाव और कलह बढ़ सकता हैं इसलिए आपको सलाह दी जाती है की इस समय आप एक दूसरे को प्रेमपूर्वक समझने की कोशिश करें। आप एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान नहीं कर पा रहे और इसी के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच मनमुटाव बढ़ सकता है। आपको एक दूसरे के लिए समय निकालना होगा और एक दूसरे की भावनाओं को समझने की कोशिश करने होगी तभी आगे चल कर यह रिश्ता कामयाब हो सकेगा। वहीं बात करें कर्क राशि के लव बर्ड्स की तो उनके लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा।

शिक्षा

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि साल  सामान्य तौर पर बेहतर या काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। इस वर्ष साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक उच्च शिक्षा का कारक बृहस्पति आपके पंचम तथा सप्तम भाव को देखकर न केवल सामान्य शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों को बल्कि व्यावसायिक शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों को भी अच्छे परिणाम देना चाहेंगे। मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति का गोचर आपके द्वादश भाव में हो जाएगा। हालांकि सामान्य तौर पर यह कमजोर स्थिति कही जाएगी लेकिन विदेश में रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को तब भी अच्छे परिणाम मिलते रहेंगे। साथ ही साथ ऐसे विद्यार्थी जो जन्म स्थान से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं, विशेषकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी वो भी अनुकूल परिणाम प्राप्त करते रहेंगे। क्योंकि बृहस्पति द्वादश भाव में बैठकर आपके चतुर्थ भाव को देखेंगे। हालांकि साल के शुरुआती कुछ महीने एक्स्ट्रा मेहनत की डिमांड कर सकते हैं लेकिन बाद का समय सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम दे सकता है। हालांकि इन सब के बीच सिर्फ एक छोटी सी नकारात्मक बात रह सकती है कि मई के बाद दूसरे भाव में केतु के प्रभाव के चलते घर परिवार का माहौल थोड़ा सा बिगड़ा हुआ रह सकता है। ऐसे में पढ़ाई के लायक माहौल बनाने के लिए आपको कुछ एक्स्ट्रा यत्न प्रयत्न करने पड़ सकते हैं। यदि आपने अपने आसपास के माहौल को अनुकूल बना लिया अथवा ऐसे माहौल में होने के बावजूद भी आप अपने सब्जेक्ट पर फोकस कर पाए तो, सामान्य तौर पर इस वर्ष आप अपनी शिक्षा के मामले में अच्छा करते रहेंगे। इस समय आप अपनी कड़ी मेहनत से अपने कठिन समय को एक उज्जवल भविष्य में बदलने में कामयाबी हासिल करोगे। आपको अपने करियर में किसी भी प्रकार का आलस्य नहीं करना हैं। आलस्य की भावना आपकी सफलता की राह में बाधा पैदा कर सकती है। इस साल एजुकेशन, इंजीनियरिंग, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े जॉब करने वालों के लिए अनेक अच्छी संभावनाएं आएंगी और आपके करियर को गति मिलेगी। अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोग भी अपनी एजुकेशन के हिसाब से जॉब पाने में सफल होंगे। इस साल आपको नई नौकरी भी मिल सकती है या आपके कार्यस्थल में स्थान परिवर्तन का योग बनता दिख रहा है।

स्वास्थ्य 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि स्वास्थ्य के दृष्टि से यह वर्ष मिश्रित फलदायी है। शीत जनित रोग और श्वांस का रोग थोड़ा परेशान कर सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक शनि का गोचर आठवें भाव में रहेगा जो स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा नहीं कहा जाएगा। विशेषकर यदि आपको कमर, जननांगों या मुख से संबंधित कोई परेशानी पहले से है तो इस अवधि तक अपने स्वास्थ्य के प्रति पूर्ण जागरूक रहना ज्यादा उचित रहेगा। मार्च के बाद शनि का गोचर अष्टम भाव से दूर हो जाएगा और आपकी पुरानी स्वास्थ्य समस्याएं धीरे-धीरे करके दूर होने लग जाएंगी। हालांकि मई महीने के मध्य से बृहस्पति का गोचर द्वादश भाव में हो जाएगा, जो पेट और कमर से संबंधित कुछ परेशानियां दे सकता है। हालांकि यह परेशानियां नए सिरे से आ सकती हैं अर्थात पुरानी परेशानियों के होने की स्थिति में उनका सही ढंग से इलाज और उचित आहार विहार पुरानी परेशानियों को दूर करने में मददगार बनेंगे जबकि लापरवाही की स्थिति में नए सिरे से पेट या कमर की तकलीफें हो सकती हैं। ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए आप स्वास्थ्य को मेंटेंन करने की कोशिश करते हुए बेहतर स्वास्थ्य का आनंद ले सकेंगे। वर्ष 2025 की मध्य अवधि आपके लिए थकावट से भरी रहेगी। आप पर काम का अधिक प्रेशर होने के कारण आपको स्ट्रेस हो सकता है। आपकी निजी जिंदगी में चल रहे तनाव आपकी सेहत को प्रभावित करेंगे। आपको इस समय अत्यधिक क्रोध करने बचना है। आपकी सेहत के लिए सबसे बड़ी दिक्कत आपकी ओवर थिंकिंग की आदत है। आपको अपनी इस आदत से पीछा छुड़ाना होगा नहीं तो ये आपकी मेंटल हेल्थ पर भी असर करेगा। आपको अपनी जीवनशैली में योग और मेडिटेशन को शामिल करना चाहिए। मेडिटेशन आपको अपने जीवन के नेगेटिव हालातों से लड़ने की समझ देगा और आप कैसे भी हालात को आसानी से कंट्रोल कर सकोगे। योग हर व्यक्ति को जीवन में बेहतर बनने और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।

ज्योतिष उपाय

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि रोज सुबह सूर्य को जल अर्पित करें। इस जल में थोड़ा सा गुड़ मिला लें। भगवान शिव को अक्षत अर्पित करें और शिवलिंग का अभिषेक करें।

सिंह राशि

पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि वर्ष की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी। आप अपने अनुभव का लोहा मनवाने में कामयाब रहेंगे। आपकी बुद्धिमानी और हाजिर जवाबी आपको सफलता प्रदान करेगी। इस वर्ष नौकरी करने वाले लोगों को विशेष लाभ हो सकता है। वर्ष के उत्तरार्ध में प्रमोशन के अच्छे योग बनेंगे। इस वर्ष की शुरुआत में आपको कुछ सावधानियां भी रखनी होंगी, नहीं तो सेहत से जुड़ी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं। सेहत कमजोर रहेगी। विपरीत प्रकृति का भोजन करने से सेहत से जुड़ी समस्या बार-बार आपके सामने आएंगी। वर्ष की शुरुआत में किसी तरह की चोट या दुर्घटना की संभावना बन सकती है, इसलिए ड्राइविंग करते समय विशेष सावधानी बरतने की कोशिश करें। वर्ष  की शुरुआत में देवगुरु बृहस्पति आपके दशम भाव से गोचर करेंगे जिसे व्यापार, नौकरी व कार्यक्षेत्र का भाव कहा जाता है इसलिए इस दौरान आपको एक नई नौकरी का ऑफर आ सकता है। मई से देवगुरु सिंह राशि के एकादश भाव से गोचर करेंगे। आपकी आमदनी, आपकी इनकम और आपकी सेविंग्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा। मार्च से शनि सिंह राशि के अष्टम भाव से गोचर करेंगे। मार्च से पहले का समय आपके जीवन में शुभ रहेगा लेकिन मार्च से शनि का अष्टम भाव से गोचर आपके जीवन में कष्टकारी परिणाम लाएगा। इस वर्ष केतु के प्रथम भाव और सप्तम भाव से राहू का गोचर आपके लिए थोड़ी राहत ला सकता है। आपको विदेशी भूमि से लाभ दिलाएगा लेकिन आपके निजी रिश्तों के लिए यह समय अभी भी कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा। यह अवधि आपकी सेहत के लिए भी अच्छी नही रहेगी। यह वर्ष आपके लिए कुछ खट्टा और कुछ मीठा रहेगा। छात्रों के लिए यह समय बहुत ही लाभदायक रहेगा। इस दौरान दी गई परीक्षाओं में आपको सफलता मिलेगी। यह साल मार्केटिंग, मीडिया फ़ील्ड से जुड़े लोगों के लिए बहुत ही भाग्यशाली रहेगा। आपकी लव लाइफ़ में प्यार के नए फूल खिलेंगे। जो लोग सिंगल है वो जल्दी ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। आपके लिए देवगुरु बृहस्पति का गोचर लाभकारी साबित होगा। आपके जीवन में खुशियों का आगमन होगा। आपको धन की कमी महसूस नहीं होगी। शेयर बाजार या लॉटरी, सट्टेबाजी में निवेश करने वालों को शुरुआती महीनों में जबरदस्त लाभ होगा। आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी। आपके वैवाहिक जीवन में अशांति और कलह-क्लेश बढ़ेगा। आपके बिजनेस में अचानक से गिरावट आएगी और आपको आर्थिक नुकसान देखने को मिलेगा। आपका चला-चलाया बिजनेस ठप्प हो सकता है। आपके कार्यों में रुकावट पैदा होने लगेगी। आपको हर कदम फूँक-फूँक कर रखना होगा ज़रा सी लापरवाही भी आपको बहुत भारी पड़ सकती है।
 
कैरियर 

ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि सिंह राशि वालों, व्यापार व्यवसाय के दृष्टिकोण से साल आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। फिर भी जागरूक और चैतन्य रहने की आवश्यकता पूरे वर्ष बनी रहेगी। साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक सप्तमेश शनि सप्तम भाव में ही रहेंगे। ऐसे में कठिनाई के बाद ही सही आप अपने व्यापार व्यवसाय में तुलनात्मक रूप से बेहतर कर सकेंगे। वहीं मार्च के बाद शनि ग्रह आठवें भाव में चले जाएंगे। आठवें भाव में शनि के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता। लिहाजा व्यापार व्यवसाय या किसी भी तरह के निवेश के मामले में रिस्क लेना ठीक नहीं रहेगा।  मई महीने के बाद से राहु का गोचर भी सप्तम भाव में प्रभाव डालने लग जाएगा। यहां से भी इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि व्यापारिक निर्णय में अब अपेक्षाकृत अधिक सूझबूझ की आवश्यकता रहेगी। अर्थात इस साल व्यापार व्यवसाय में कोई नया और खर्चीला प्रयोग करना उचित नहीं रहेगा। जो जैसा चल रहा है सावधानीपूर्वक उसी को मेंटेन करने की आवश्यकता रहेगी। किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास करना उचित नहीं रहेगा। मार्च के मध्य जाकर आपको अपने करियर में थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। कार्यस्थल पर कुछ समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं लेकिन आप उन समस्याओं का अपनी कार्य कुशलता से समाधान करने में सक्षम रह सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि में किसी भी अनजान पक्ष के साथ साझेदारी करने से पहले, उसकी अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें अन्यथा आप किसी परेशानी में घिर सकते हैं। आपको हर कार्य में अधिक मेहनत करनी होगी तभी आपको सफलता हासिल होगी। आप अपने अस्थिर मन और शारीरिक रोगों के कारण कई अच्छे मौके छोड़ देंगे। व्यवसाय की दृष्टि से यह समय इतना अनुकूल नहीं है आपको निरंतर प्रयास करने पड़ेंगे तभी कुछ कामयाबी हासिल हो पाएगी। इस दौरान आपको अपने कार्यस्थल पर भी चौकस होकर काम करना होगा किसी शत्रु की नजर आप पर रहेगी इस समय की गई छोटी से छोटी गलती के भी बड़े परिणाम आपको भुगतने होंगे। आपकी लापरवाही के कारण आपको अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है इसलिए काम के प्रति सच्ची लगन बनाए रखें। इस समय आपको आर्थिक तंगी से भी गुजरना पड़ सकता है। आपकी आय के साधनों में कमी होगी। कमाई में बरकत नहीं होगी। इस अवधि में आपको मानसिक तनाव से भी गुजरना पड़ सकता है। साल  के अंत में समय थोड़ा आपके फेवर में दिखाई दे रहा है। आपको अपनी मेहनत का परिणाम जरूर मिलेगा। इस दौरान एक बार फिर आप स्थायी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। स्वयं का कोई नया कार्य प्रारंभ करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं। इसमें साझेदारों की मदद से भी काम करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। तो कुल मिलाकर वर्ष की शुरुआत आपके करियर के दृष्टिकोण से बहुत ही शानदार है लेकिन पूरे साल भर ऐसा नहीं होगा। साल का आधा भाग आपके लिए चुनौतियों से भरा रहेगा।

आर्थिक स्थिति 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया आर्थिक मामले में भी साल आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आमदनी के दृष्टिकोण से साल सामान्य तौर पर अच्छा रह सकता है। हालांकि साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक बृहस्पति पंचम दृष्टि से धन भाव को देखेंगे, जो बचत करने में मददगार बनेंगे। साथ ही साथ बचत किए हुए पैसों को सुरक्षित रखने में मददगार बनेंगे। वहीं मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति लाभ भाव में पहुंचकर आपके आर्थिक पक्ष को और मजबूत करेंगे। आमदनी के स्रोत अपेक्षाकृत मजबूत होंगे लेकिन साल की शुरुआत से मई महीने तक राहु केतु के प्रभाव और मार्च के बाद से लेकर आगे के समय में शनि का दूसरे भाव में प्रभाव कुछ कठिनाइयां देने का संकेत कर रहा है। जहां एक तरफ बृहस्पति आपके आर्थिक पक्ष को मजबूत करना चाह रहा है वहीं दूसरी तरफ राहु केतु और शनि आर्थिक पक्ष को कमजोर करना चाह रहे हैं। तो इस तरह से आपको आपके कर्मों के अनुसार अर्थ लाभ होता रहेगा। मार्च  से कर्मफल दाता शनि सिंह राशि के अष्टम भाव से गोचर करेंगे जो आपके आर्थिक जीवन में खलबली पैदा कर सकते हैं। आपको लेन-देन से जुड़े मामलों में सतर्क रहने की जरूरत है। धन कमाने के मामलों में बाधा उत्पन्न होगी। करियर में स्थिरता नहीं रहेगी। आपको अपने काम पर फोकस बनाए रखना होगा नहीं तो  आपको तगड़ा नुकसान हो सकता है। आपको अपने गुप्त शत्रुओं से बचकर रहना होगा। धन से जुड़े मामलों में अपने पार्टनर पर अत्यधिक भरोसा न करें। आपको धोखा मिल सकता है। शेयर बाजार में पैसा निवेश करने से पहले बहुत अच्छे से सोच विचार कर लें क्योंकि ग्रहों की दशा बताती है की आपको धन हानि हो सकती है।

परिवार 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि पारिवारिक मामलों के लिए साल मिले-जुले परिणाम दे सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने तक राहु केतु का प्रभाव दूसरे भाव पर है, जो पारिवारिक संबंधों में बीच-बीच में कुछ परेशानियां दे सकता है लेकिन इन सबके बीच अनुकूल बात यह है कि बृहस्पति का प्रभाव भी दूसरे भाव पर बना हुआ है, जो समस्याओं को दूर करने का काम करेगा। अर्थात घर परिवार के लोगों के बीच आपसी अनबन और गलतफहमियां देखने को मिल सकती हैं या अन्य कोई परेशानी भी देखने को मिल सकती है लेकिन वह समस्या जल्द ही ठीक भी हो जाया करेगी। इस अनुकूलता के पीछे बड़े बुजुर्गों की सूझबूझ का विशेष हाथ रहा करेगा। ऐसी स्थिति में आपको भी बड़े बुजुर्गों की सुननी चाहिए। मार्च महीने के बाद से शनि का प्रभाव दूसरे भाव पर रहेगा। यह भी थोड़ी सी कमजोर स्थिति कही जाएगी। अत: पारिवारिक संबंधों के मामले में इस वर्ष किसी भी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं रहेगी। गृहस्थ जीवन की बात करें तो इस मामले में इस वर्ष किसी बड़ी परेशानी के योग नहीं हैं। चतुर्थ भाव के स्वामी मंगल पूरे वर्ष के अनुसार देखें तो एवरेज लेवल का सपोर्ट यानी कि कुछ समय अच्छे तो कुछ समय कमजोर परिणाम दे रहे हैं। तो वहीं अन्य ग्रहों से भी ऐसा ही समर्थन मिल रहा है क्योंकि ग्रह न तो विरोध कर रहे हैं और न ही सपोर्ट कर रहे हैं। ऐसे में हम कह सकते हैं कि गृहस्थ जीवन आपके कर्मों के अनुसार अपना परिणाम देता रहेगा। पारिवारिक सदस्यों के बीच सुखद वार्ता होगी। आपस में प्रेम की बढ़ोतरी होगी। संतान की प्रगति देखकर आप बहुत खुश होंगे। आपका आत्मबल अच्छा रहेगा। प्रेम संबंधी मामलों के लिए वर्ष की शुरुआत कमजोर रहेगी। आपसी टकराव होने के योग बनेंगे, क्योंकि ईगो क्लैश हो सकते हैं।

प्रेम - रोमांस 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि प्रेम में रोमांटिक भाव बना रहेगा। अविवाहित लोग मार्च के बाद अनुकूल समय प्राप्त करेंगे। आप प्रेम में विश्वासपात्र हैं। आप जिससे प्यार करते हैं खूब करते हैं। जीवन साथी से उपहार और सैर सपाटे के आनंद का क्या कहना। वैवाहिक जीवन इस वर्ष सुखी रहेगा। युवा प्यार में अनुशासन में रहें। किसी भी स्थिति में भावुकता में लिया गया निर्णय आपको परेशान कर देगा। प्रेम संबंध के लिए साल सामान्य तौर पर एवरेज या एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। आपके पंचम भाव का स्वामी बृहस्पति, साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक कर्म भाव पर रहेगा। ऐसे में अन्य लोगों को एवरेज लेकिन उन लोगों को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं, जिनका प्रेम प्रसंग किसी सहकर्मी के साथ है। वहीं मई महीने के मध्य भाग के बाद बृहस्पति लाभ भाव में पहुंचकर प्रेम संबंधों में अच्छी खासी अनुकूलता देना चाहेंगे। यद्यपि मार्च के बाद से शनि की दशम दृष्टि प्रेम भाव पर रहेगी जो प्रेम का दिखावा करने वाले लोगों को बीच-बीच में तकलीफ दे सकती है लेकिन सच्चे प्रेमी प्रेमिकाओं को परेशानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि मई महीने के मध्य भाग के बाद बृहस्पति का गोचर आपके पंचम तथा सप्तम दोनों भावों पर प्रभाव डालेगा। अत: आप अपनी लव लाइफ को इंजॉय कर सकेंगे। प्रेम विवाह करने की इच्छा रखने वाले लोगों के रास्ते आसान होंगे। नए-नए युवा हो रहे लोगों को मित्रों और लव पार्टनर की प्राप्ति भी संभावित है। नव विवाहित जोड़ों के बीच आपसी प्रेम बढ़ेगा और आप एक दूसरे के साथ-साथ अपने परिवार को भी तवज्जो दोगे। लेकिन मार्च के बाद आपको रिश्तों में कड़वाहट देखने को मिल सकती है। आपको एक दूसरे की भावनाओं का ध्यान देने की जरूरत है। आपको प्यार के मामलों में धैर्य रखना चाहिए। अगर आप चाहते हैं की आपके रिश्ते में सदैव गर्माहट बनी रहे तो थोड़ी सहनशीलता होना बहुत जरूरी है। आपको अपने पार्टनर को पूरा स्पेस देना चाहिए और उनके ऊपर अपना कोई फैसला थोपने की कोशिश न करें। यदि आप अपनी चलाने की कोशिश करोगे तो आपके रिश्तों में दूरियाँ आ सकती हैं।

शिक्षा

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि शिक्षा तथा प्रतियोगिता में सफलता की प्राप्ति होगी। अक्टूबर के बाद विदेश यात्रा हो सकती है। धन का आगमन होगा लेकिन फरवरी तक आप व्यय से परेशान रहेंगे। संतान की सफलता से मन हर्षित रहेगा। राजनीति तथा प्रशासन से सम्बद्ध जातक इस वर्ष खूब लाभ में रहेंगे। उच्चाधिकारियों का सहयोग और बड़े नेताओं का आशीर्वाद प्राप्त होगा। शिक्षा के दृष्टिकोण से साल सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम दे सकता है। यदि आपका स्वास्थ्य सामान्य तौर पर अच्छा बना रहा तो शिक्षा से संबंधित भाव और ग्रह इस साल आपको अच्छे परिणाम देकर आपके शिक्षा के स्तर को मजबूत कर सकेंगे। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक बृहस्पति सप्तम दृष्टि से चतुर्थ भाव को देखेंगे। जो शिक्षा विशेषकर उच्च शिक्षा के मामले में आपके लिए अच्छी मदद करना चाहेंगे। नवम दृष्टि से बृहस्पति छठे भाव को देखेंगे जो प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में आपको अच्छे परिणाम देना चाहेंगे। व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए भी बृहस्पति की यह स्थिति अनुकूल कही जाएगी। वहीं मई महीने के मध्य के बाद लगभग सभी विद्यार्थियों को बृहस्पति का आशीर्वाद पर्याप्त मात्रा में मिलेगा और आप अपने शिक्षा के मामले में बहुत अच्छा कर सकेंगे। बुध का गोचर भी ज्यादातर समय आपके लिए अनुकूल परिणाम देकर आपके शिक्षा के स्तर को सुधरेगा। ऐसे में व्यावसायिक शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों, कानून की शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों के साथ साथ अन्य विद्यार्थियों के लिए भी इस वर्ष अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। अर्थात साल का अधिकांश भाग आपके शिक्षा के लिए अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। छात्रों के लिए यह समय बहुत ही लाभदायक रहेगा। इस दौरान दी गई परीक्षाओं में आपको सफलता मिलेगी। यह साल मार्केटिंग, मीडिया फ़ील्ड से जुड़े लोगों के लिए बहुत ही भाग्यशाली रहेगा। मई से देवगुरु सिंह राशि के एकादश भाव से गोचर करेंगे। इसका मतलब आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही शानदार रहेगी। 

स्वास्थ्य 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि स्वास्थ्य सुख उत्तम रहेगा। ब्लड प्रेशर और उदर विकार से परेशानी रहेगी।  यह वर्ष आपकी सेहत के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। वर्ष  के शुरुआती महीने आपकी सेहत के लिहाज से अति शुभ रहेंगे। पिछले साल की जो परेशानियां आपको परेशान कर रही थीं उनसे आपको छुटकारा मिलेगा। आपको मानसिक सुख-शांति का अनुभव होगा और आपके मन में अच्छे और पवित्र विचारों का समावेश होगा। आप खुद को एकदम स्वस्थ महसूस करोगे। आपके अंदर गजब का आत्मविश्वास बनेगा और हर काम को आप पूरी शिद्दत से करोगे। धन के मामलों में कोई कमी नहीं होगी जिसके चलते आपके पारिवारिक रिश्तों में सुधार होगा। आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्य के होने की संभावना है। आपके अपने परिवार के सदस्यों के साथ रिश्तों में बढ़ोतरी होगी। आप अपनी सेहत को सजग बनाने के प्रयास जारी रखोगे। आप खुद को मानसिक और शारीरिक रुप से फिट रखने के नए से नए तरीके आजमाओगे। इस समय आपको उत्तम सेहत की प्राप्ति होगी। आप अपनी सेहत को लेकर संतुष्ट रहोगे। लेकिन मार्च के बाद आपकी सेहत में कुछ छोटी-मोटी परेशनियां आ सकती हैं। आपका स्वास्थ्य नरम-गरम रह सकता है। सिंह राशि के बुजुर्गों को हड्डियों से जुड़ी समस्या, स्किन एलर्जी या अस्थमा की शिकायत परेशान कर सकती है। जिन लोगों को शुगर या बीपी की दिक्कत हैं उन्हें अपना विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।  मार्च के बाद से शनि का प्रभाव प्रथम भाव से दूर हो जाएगा लेकिन शनि आपके आठवें भाव में चले जाएंगे। आठवें भाव में शनि के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता। स्वास्थ्य पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव माना गया है। अतः शनि के गोचर के चलते इस वर्ष स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बने रहना जरूरी रहेगा। वहीं मई महीने के बाद राहु केतु का प्रभाव भी आपके पहले भाव पर रहेगा। ये स्थितियां स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं कही जाएंगी। विशेषकर पेट की समस्याएं, सिर दर्द, दिमागी भ्रम जैसी समस्याएं अधिक देखने को मिल सकती हैं। आपका खान-पान भी असंयमित रह सकता है। जिसके कारण गैस, बदहज़मी आदि की शिकायतें भी देखने को मिल सकती हैं इसलिए इन सभी मामलों में आपको जागरूक रहना जरूरी रहेगा।

ज्योतिष उपाय

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि प्रतिदिन चावल, रोली या गुड़ और लाल फूल डालकर सूर्य देवता को जल अर्पित करें। लड्डू गोपाल की पूजा-पाठ करें। माता-पिता की सेवा और उनका सम्मान करें।

कन्या राशि

पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि साल आपके लिए एवरेज या फिर एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। साल सफलताओं का वर्ष है। अप्रैल तक कोई घर क्रय होगा। धन के आगमन की स्थिति फरवरी से अगस्त और फिर अक्टूबर से वर्षान्त बहुत बेहतर रहेगी। कई वर्षों से रुका धन इस वर्ष आपको प्राप्त होगा। कभी कभी एकदम पॉकेट खाली हो जाएगा। हालांकि शनि के गोचर की बात की जाए तो शनि साल की शुरुआत से लेकर मार्च महीने तक काफी अच्छी परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। वहीं बाद में शनि का गोचर कुछ मामलों में कमजोर परिणाम दे सकता है। वहीं बृहस्पति का गोचर मई के मध्य तक काफी अच्छे परिणाम दे रहा है, जबकि बाद में मिले-जुले परिणाम दे सकता है। इन सबके बीच अनुकूल बात यह रहेगी कि मई के बाद आपके प्रथम और सप्तम भाव से राहु केतु का प्रभाव समाप्त हो जाएगा। फलस्वरुप व्यापार व्यवसाय में आ रही अड़चने दूर होंगी। दांपत्य संबंधी मामलों में भी अनुकूलता देखने को मिलेगी। विवाह के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होंगी। स्वास्थ्य में भी तुलनात्मक रूप से बेहतरी देखने को मिल सकती है। राशिफल 2025 के अनुसार व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं। इस तरह से हम पाते हैं कि कुछ एक मामलों को छोड़कर ज्यादातर मामलों में यह साल आपके लिए अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। वर्ष की शुरुआत में देवगुरु बृहस्पति नवम भाव से गोचर करेंगे। मई से गुरु दशम भाव से गोचर करेंगे। अक्टूबर से दिसंबर तक देवगुरु बृहस्पति कन्या राशि वालों के एकादश भाव से गोचर करेगा। देवगुरु बृहस्पति का यह शुभ गोचर पूरे साल आपके जीवन में सुखद परिणाम लाएगा। आपके जीवन में खुशियों का संचार होगा। आपके सभी बिगड़े काम बनेंगे। इस साल गुरु ग्रह की कृपा से आपको धन का अभाव नहीं होगा। गुरु का दशम भाव से गोचर आपके कार्यक्षेत्र में पदोन्नति व आय वृद्धि के संकेत लाएगा। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी। इस साल आपको अच्छा प्रोमोशन मिल सकता है। आपकी इनकम के साधनों में इजाफा होगा।

कैरियर 

ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि इस साल में आपके करियर में उतार-चढ़ाव हो सकते हैं लेकिन इस वर्ष में बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलेगा। यह साल आपके लिए प्रोफेशनल ग्रोथ और नई दिशा की ओर बढ़ने का समय हो सकता है। यदि आप किसी नए प्रोजेक्ट या कार्य में हाथ डाल रहे हैं तो इसके अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं। इस समय आप अपनी मेहनत और ज्ञान का सही उपयोग करके महत्वपूर्ण अवसरों को पहचान सकते हैं। यह समय आपके लिए किसी नई पहल को शुरू करने या किसी पुराने प्रयास का फल प्राप्त करने का हो सकता है। इस दौरान काम के दबाव में वृद्धि हो सकती है लेकिन यदि आपने पिछले प्रयासों में ईमानदारी से काम किया है, तो आपको सम्मान और सफलता मिलेगी। आपके सहकर्मी या सीनियर आपके काम की सराहना करेंगे। यदि आप किसी करियर परिवर्तन के बारे में सोच रहे हैं, तो इस समय यह निर्णय लेने के लिए उपयुक्त रहेगा। नए अवसर आ सकते हैं लेकिन निर्णय लेने से पहले अच्छी तरह से विचार करें। अगर आप प्राइवेट नौकरी में हैं तो आपको नए मौके मिलेंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह वर्ष बेहतरीन रहने वाला है। आप अपने टेलेंट के दम पर अपना नाम कमाने में कामयाबी हासिल करोगे। कन्या राशि वालों के लिए यह वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा अच्छा रहेगा। जो लोग नौकरीपेशा हैं उनके लिए यह साल ग्रोथ, इंक्रीमेंट व प्रोमोशन लेकर आएगा। अपने काम से आप अपने बॉस को इंप्रेस करेंगे। आपको अपने व्यापार में नौकरी में उम्मीद से अधिक लाभ मिलेगा। नई योजना पर भी आप काम कर सकते हैं। आपकी वित्तीय स्थिति में बहुत सुधार होगा। छात्रों के लिए समय बहुत भाग्यशाली है। वर्ष 2025 के मध्य मे आकर आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। 

आर्थिक स्थिति 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि यह वर्ष आपके लिए विशेष रूप से मंगलकारी रहेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। आर्थिक मामलों के लिए यह साल बेहतरीन रहेगा। आपको धन कमाने के कई सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। आप नियमित रूप से धन कमाएंगे। कार्यक्षेत्र में आप जितना अधिक फोकस होकर कार्य करेंगे उतना ही अधिक सफल भी रहेंगे। इस साल आपको बिजनेस ट्रिप पर देश-विदेश घूमने का मौका भी मिलेगा। बिजनेस ट्रिप्स आपके लिए सफलता के द्वार खोलेंगी। बिजनेस में आपको अपने सीनियर्स की सलाह काम आएगी। देवगुरु बृहस्पति का पूरे वर्ष शुभ गोचर आपके जीवन में धन-संपत्ति की वृद्धि लाएगा। आपके निवेश आपके लिए धन-बढ़ोतरी के रास्ते खोलेंगे। परिवार में खुशियां आएंगी। कारोबारियों के लिए यह वर्ष बहुत ही शानदार रहेगा। आपके द्वारा किए गए प्रयास और निवेश आपके जीवन में अपार सफलता लेकर आएंगे। आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी। बिज़नेस में मुनाफा मिलेगा। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक धन के कारक बृहस्पति का गोचर आपके लिए अच्छी खासी अनुकूलता दे रहा है। इसके बाद बृहस्पति कर्म भाव में होकर धन भाव को देखेंगे, जो धन बचाने में मददगार बनेंगे। अर्थात आप अपनी कमाई के अनुरूप पर्याप्त धन बचा सकेंगे। पहले से बचाए गए धन की रक्षा सुरक्षा में भी बृहस्पति मददगार बनेंगे।कन्या राशिफल 2025 के अनुसार, शुक्र का गोचर भी ज्यादातर समय धन की रक्षा सुरक्षा में आपकी सहायता करता रहेगा। इस तरह से हम कह सकते हैं कि आर्थिक मामलों के लिए साल 2025 सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम दे सकता है।

परिवार 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि  पारिवारिक मामलों में इस वर्ष किसी बड़ी समस्या के योग नहीं है। आपके दूसरे भाव का स्वामी शुक्र साल के ज्यादातर समय में बेहतर स्थिति में रहेगा। फलस्वरुप पारिवारिक जीवन में अच्छाइयां बनी रहनी चाहिए। परिजन एक दूसरे के साथ यथा संभव सामंजस्य बिठाने की कोशिश करते रहेंगे। मई महीने के मध्य के बाद देवगुरु बृहस्पति पंचम दृष्टि से दूसरे भाव को देखकर घर परिवार के माहौल को अच्छा बनाने की कोशिश करेंगे। इस तरह से हम कह सकते हैं कि इस वर्ष पारिवारिक मामलों में किसी बड़ी समस्या के योग नहीं हैं। अलबत्ता जानबूझकर किसी परेशानी को बड़ा होने नहीं देना है। गृहस्थ संबंधी मामलों की बात करें तो इस मामले में इस वर्ष आपको मिले जुले परिणाम मिल सकते हैं। मार्च के महीने तक चतुर्थ भाव में कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं है। साथ ही साथ चतुर्थेश बृहस्पति भी मई के महीने के मध्य भाग तक अच्छी स्थिति में रहेगा। अतः तब तक सामान्य तौर पर गृहस्थ जीवन भी अनुकूल रहेगा लेकिन मार्च के बाद से शनि का प्रभाव शुरू होगा जो धीरे-धीरे कुछ परेशानियों को बढ़ा सकता है। हालांकि मई महीने के मध्य के बाद भी बृहस्पति चतुर्थ भाव को देखकर अनुकूलता देने की कोशिश करेंगे लेकिन कोई न कोई विसंगति बीच-बीच में परेशान कर सकती है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि गृहस्थ संबंधी मामले में मई मध्य तक किसी बड़ी समस्या के योग नहीं है लेकिन मई मध्य के बाद लापरवाही की स्थिति में गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानियां रह सकती हैं। अतः घर गृहस्थी से जुड़े कामों को टाइम से कंप्लीट कर लेना जरूरी रहेगा। अगर हम आपके पारिवारिक जीवन की बात करें तो आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। साल के आरंभ से लेकर 18 मई तक केतु के प्रभाव से परिवार के सदस्यों के साथ रिश्ते में तनाव आ सकता है। आपके भाई-बहनों से सहयोग नहीं मिलेगा और परिवार का साथ भी नहीं मिलेगा।

प्रेम - रोमांस 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि साल का वर्ष प्रेम जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव लेकर आएगा। साल के आरंभ से लेकर 18 मई तक केतु के संचार के कारण मानसिक उथल-पुथल और रिश्तों में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। इस दौरान आप अपने प्रेमी या जीवनसाथी के साथ मनमुटाव और विवादों का सामना कर सकते हैं। कुछ गुप्त शत्रुओं के कारण भी आपके जीवन में समस्याएं आ सकती हैं, जो आपकी प्रेम जीवन को प्रभावित कर सकती हैं। आपको इस साल अपने पार्टनर का थोड़ा ध्यान रखना चाहिए। आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और अपने पार्टनर की फीलिंग्स को नजरंदाज करके उनका दिल दुखा सकते हो। आपको एक दूसरे की फीलिंग्स का ध्यान रखना चाहिए नहीं तो आपके लवर को लगेगा की आपने उनकी कद्र करना कम कर दी है। ऐसा होने से आपके रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है। इसलिए एक दूसरे का ध्यान दीजिए। साल का मध्य भाग आपकी लव लाइफ़ के लिए बहुत ही खास रहेगा। इस अवधि में आप किसी रोमांटिक ट्रिप पर जाने का प्लान बना सकते हो। आपके रिश्ते में प्यार और रोमांस की बढ़ोतरी होगी। आपको एक दूसरे के साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा। यदि आप मैरिड कपल हैं तो यह साल आपके लिए बेहद ही खास हो सकता है। आप दोनों अपने रिश्तों में मिठास घोलोगे और आपके बीच का प्यार भी बढ़ता चला जाएगा। आप अच्छे से अपनी लाइफ़ को एन्जॉय करोगे। आपको अपने पार्टनर का खास ख्याल रखने की जरूरत है। आप दोनों एक दूसरे को समझने की पूरी कोशिश करेंगे। हो सके तो इस साल अपने पार्टनर के साथ एक ट्रिप प्लान करें। एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने से आप एक दूसरे को अच्छी तरह समझ सकोगे।

शिक्षा

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया शिक्षा तथा प्रतियोगिता की दृष्टि से यह वर्ष बहुत श्रेयष्कर साबित होगा। संतान की सफलता से मन हर्षित रहेगा। किसी वृष या तुला राशि का जातक आपका बहुत सहयोग करेगा। तकनीकी तथा प्रबंधकीय फील्ड के छात्र आपको लाभान्वित करेंगे। विदेश यात्रा हो सकती है। शिक्षा के दृष्टिकोण से सामान्य तौर पर साल अच्छा कहा जाएगा। किसी बड़े व्यवधान के योग नजर नहीं आ रहे हैं। आपकी मेहनत के अनुरूप आपको शिक्षा के क्षेत्र में लाभ होता रहेगा। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक उच्च शिक्षा के कारक बृहस्पति का गोचर पूरी तरह से आपके लिए अनुकूल रहेगा। स्वाभाविक है कि आप शिक्षा में अच्छा करते रहेंगे। मई मध्य के बाद बृहस्पति का गोचर आपके कर्म स्थान पर होगा। ऐसे में व्यावसायिक शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों को थोड़ी मेहनत के बाद अच्छे परिणाम मिल जाएंगे। उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए भी यह गोचर अच्छा कहा जाएगा लेकिन अन्य विद्यार्थियों को अपेक्षाकृत अधिक मेहनत करने की जरूरत पड़ सकती है। अर्थात सामान्य तौर पर यह साल शिक्षा के लिए अच्छा है लेकिन मई महीने के मध्य के बाद आपकी मेहनत के ग्राफ को बढ़ाने की आवश्यकता रहेगी। ऐसा करने की स्थिति में परिणाम अच्छे बने रहेंगे। बच्चों की सेहत तो अच्छी रहेगी लेकिन आपका मन चंचल बना रहेगा जिसके कारण आप पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पाओगे। आपको अपने मन की एकाग्रता बढ़ाने के लिए नियमित रूप से मेडिटेशन करना होगा। नियमित रूप से योगाभ्यास और मेडिटेशन मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों के लिए बहुत अच्छा है। मेडिटेशन से आपका तनाव भी कम होता है। विद्यार्थियों को इस वर्ष अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर ज्यादा जागरूक रहने की जरूरत है। 

स्वास्थ्य 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि स्वास्थ्य के लिहाज से कन्या राशि के लिए काफी महत्वपूर्ण वर्ष हो सकता है। चूंकि कन्या राशि के लोग अक्सर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हैं, इस वर्ष भी आपको अपनी सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी। मानसिक शांति के लिए ध्यान और योग का अभ्यास करें क्योंकि इस साल आपके लिए मानसिक दबाव बढ़ सकता है। इस वर्ष आपको अपने तनाव को नियंत्रित करने के लिए कुछ तरीके विकसित करने होंगे। हल्की बीमारियां या छोटी-मोटी समस्याएं आ सकती हैं लेकिन अगर आप नियमित व्यायाम करते हैं और सही खानपान का पालन करते हैं तो आप स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों से बच सकते हैं। ध्यान रखें कि पूरी नींद लेना और खुद को पर्याप्त आराम देना बहुत जरूरी है। इस वर्ष देवगुरु बृहस्पति की शुभ दृष्टि होने से आप उत्तम सेहत के मालिक रहोगे। आपका मन आध्यात्मिकता के रास्ते पर चलेगा। आपके मन में पवित्र विचार उत्पन्न होंगे। आपका मन धार्मिक कार्यों में लगेगा। इस वर्ष आप कई पूजा-पाठ से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे। आप दान-पुण्य में खर्च करोगे। आपके घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। वर्ष की शुरुआत ही आपके लिए कोई बड़ी खुशखबरी लेकर आ सकती है। आपके घर में मांगलिक कार्य होने की संभावना है जिसके चलते आपके घर-परिवार में उत्सव का माहौल रहेगा। घर की पॉजिटिव एनर्जी आपके स्वास्थ्य पर भी अच्छा प्रभाव डालेगी। महिलाओं के लिए विशेष तौर पर यह वर्ष सेहत के दृष्टिकोण से अच्छा रहेगा। आपको संतान प्राप्ति से जुड़ी खुशखबरी प्राप्त हो सकती है। कन्या राशि के बुजुर्गों को मधुमेह, बीपी या जोड़ों के दर्द की शिकायत हो सकती है।

ज्योतिष उपाय

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि भगवान गणपति को दूर्वा अर्पित करके करें साथ ही आप  गौशाला में हरे चारे की व्यवस्था कराएं । अपने बड़े-बुजुर्गों, गुरुओं का आशीर्वाद लें। दुर्गा चालीसा का पाठ करें। माता के मंदिर में जाकर माता रानी को लाल फूल और लाल फल अर्पित करें।

तुला राशि

पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि वर्ष 2025 कुछ बड़े बदलावों वाला साल रहेगा। इस साल आपको अच्छे और बुरे दोनों ही तरह के स्वाद चखने को मिलेंगे। नए साल की शुरुआत में गुरु आपके अष्टम भाव में गोचर करेंगे। मई  से गुरु तुला राशि के नवम भाव से और अक्टूबर से दिसंबर तक गुरु तुला राशि के दशम भाव से गोचर करेंगे। यह समय आपके जीवन में शुभता लाएगा। आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी। आपके द्वारा किए गए हर कार्य को सराहा जाएगा। लेकिन पूरे साल ऐसा नहीं रहने वाला क्योंकि मार्च  से शनि तुला राशि वालों के छठे भाव से गोचर करेगा। इस अवधि में आपके जीवन में निराशा के बादल छा सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपके रिश्तों में कड़वाहट पैदा हो सकती है। इस वर्ष 29 मई  से राहु आपके पंचम भाव से और केतु ग्यारहवें भाव से गोचर करेगा। यह गोचर आपके जीवन में मुसीबतें ला सकता है। किसी भी तरह के निवेश में रिस्क न लें और हर बड़ा फैसला अपने पिता या किसी अनुभवी व्यक्ति से विचार-विमर्श कर ही लें। साल आपके लिए अधिकांश मामलों में काफी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। विशेषकर मई के बाद की स्थितियां काफी अच्छी रह सकती हैं। मार्च के महीने से शनि ग्रह के गोचर की अनुकूलता आपकी पुरानी समस्याओं को दूर करके उन्नति के नए द्वार खोल सकती है। विशेषकर नौकरी आदि से संबंधित मामलों में काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। आपकी सोचने की शक्ति और प्रखर होने के कारण आप अब बेहतर योजना बनाकर व्यापार व्यवसाय में भी अच्छा कर सकेंगे। विद्यार्थीगण के जीवन में आ रही कठिनाइयां भी दूर होंगी। मई मध्य के बाद बृहस्पति ग्रह की अनुकूलता भी बड़ी कठिनाइयों को दूर करने का काम करेगी। भाग्य बेहतर ढंग से साथ देगा। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन जीवन में तरक्की के द्वार खोलेगा। यदि आप विद्यार्थी हैं तो बृहस्पति शिक्षा के मामले में मदद करेगा। वहीं अन्य लोगों को आर्थिक मामले में बृहस्पति के द्वारा अच्छी अनुकूलता देखने को मिल सकती है। मई मध्य के बाद का समय प्रेम, विवाह, वैवाहिक जीवन आदि से संबंधित मामलों में अच्छी अनुकूलता देने का काम कर सकता है।  इस साल आपको किसी भी विरोधी से परेशान होने या घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि वे अपने आप ही पीछे हट जाएंगे और आपको कार्यों में सफलता मिलेगी। वर्ष की शुरुआत में आपको प्रॉपर्टी खरीदने में सफलता मिल सकती है। आपके रुके हुए काम भी धीरे-धीरे गति पकड़ेंगे। इस वर्ष आप आलस्य से जितना दूर रहेंगे, उतना ही जीवन में सक्सेस कर पाएंगे। जॉब में आपकी स्थिति मजबूत बनेगी और कॅरियर में स्टेबिलिटी आने लगेगी।

कैरियर 

ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि साल 2025 तुलनात्मक रूप से बेहतर रहेगा। अर्थात पिछले साल की तुलना में यह साल अच्छा रहने वाला है। यदि आप नौकरी में बदलाव करना चाह रहे हैं तो मार्च के बाद बदलाव करना ज्यादा अच्छा रहेगा। वैसे संभव हो तो मई महीने के मध्य के बाद बदलाव किया जाय, क्योंकि मई महीने के मध्य के बाद किया गया बदलाव और भी ज्यादा अच्छे परिणाम दे सकता है। अर्थात साल के शुरुआती महीने खास कर मार्च तक का समय नौकरी में कुछ धीमापन दे सकता है।  वर्षकी शुरुआत से गुरु वृश्चिक राशि वालों के सप्तम भाव, मई से गुरु वृश्चिक राशि वालों के अष्टम भाव और अक्टूबर से दिसम्बर तक गुरु वृश्चिक राशि वालों के नवम भाव से गोचर करेगा। देव गुरु बृहस्पति का यह गोचर आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगा। यदि आप अपने करियर में किसी भी तरह का बदलाव करना चाहते हैं तो यह समय लाभदायक रहेगा। वर्ष की शुरुआत में आप अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकते हैं। आप एक से अधिक स्त्रोतों के साथ ही अपने व्यापार का विस्तार करने मुनाफा कमा सकते हैं। जो छात्र पढ़ाई के साथ-साथ कोई अन्य रुचि भी रखते हैं तो वह इस समय अपनी रुचि के माध्यम से धन कमाने में सफल हो सकते हैं। आपकी नौकरी और व्यापार के लिए यह समय बहुत ही भाग्यवर्धक है। अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए आपको दोस्तों और सीनियर्स का पूर्ण सहयोग मिलेगा। इस साल यदि आप किसी नई नौकरी की तलाश में हैं तो आपको अपनी मनचाही नौकरी बहुत ही आराम से मिल सकती है। आपको किसी विदेश कंपनी के साथ जुडने का मौका भी मिल सकता है। जो लोग बैंकिंग, मार्केटिंग, शेयर ट्रेडिंग फ़ील्ड से जुड़े हैं उनको इस अवधि में अच्छा धन कमाने को मिलेगा। आपकी इनकम बढ़ेगी। आपको अच्छी खासी बचत भी होगी। जो छात्र हायर स्टडीज़ के लिए विदेश जाना चाहते हैं उन्हें इस साल अपना सपना पूरा करने का मौका मिलेगा। वृश्चिक राशि के जो छात्र परीक्षाओं की तैयारी कर रहें हैं तो इस अवधि में उन्हें अच्छे अंक प्राप्त होंगे और सफलता का स्वाद चखने को मिलेगा।

आर्थिक स्थिति 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। इस वर्ष धन का निवेश शेयर, मकान तथा रियल स्टेट में करेंगे। मई के बाद धन का आगमन बहुत अच्छा होगा। जमीन या मकान खरीदने के संयोग बनेंगे। वाहन भी खरीदने का सुखद संयोग बन सकता है। इस वर्ष म्यूच्यूअल फंड व शेयर में निवेश से लाभ होगा। आपको आर्थिक मोर्चे पर सफलता मिलेगी। इस साल आप अच्छी मात्रा में धन कमाओगे। मेहनत का हाथ थामे रहोगे तो आपको आर्थिक लाभ जरूर होगा। वर्ष की शुरुआत में देव गुरु बृहस्पति आपके भाग्य स्थान से गोचर करेंगे। इससे आपको धन लाभ होगा। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आपके पास निश्चित रुप से धन होगा और आपको धन की कोई कमी नहीं होगी। नौकरीपेशा लोगों को इस साल पदोन्नति के माध्यम से अच्छा वेतन मिलने की पूरी संभावना है। वर्ष के शुरुआती महीने आपके लिए बेहद शानदार रहने वाले हैं। आपके जीवन में आजीविका के साधनों में बढ़ोतरी होगी। बिजनेस की दुनिया में आपका नाम होगा। आपकी पद-प्रतिष्ठा बनी रहेगी और सभी कार्य आपकी योजना के अनुरूप होते चले जाएंगे। कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी और समय आपके अनुकूल होता जाएगा। इस साल जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में आपको लाभ होगा। आपकी प्रॉपर्टी में इजाफ़ा भी हो सकता है। आपके द्वारा किए गए निवेशों में आपको सफलता प्राप्त होगी। कार्यक्षेत्र पर आप जितना अधिक फोकस होकर काम करेंगे उतना अधिक सफल भी रहेंगे। बिजनेस ट्रिप आपके लिए सफलता के द्वार खोलेंगी। जो लोग केमिकल, फार्मेसी, इलेक्ट्रॉनिक्स की फ़ील्ड से जुड़े हैं उन्हें इस साल अच्छा मुनाफा देखने को मिलेगा। आपके निवेश आपके लिए धन वृद्धि के रास्ते खोलेंगे। इस वर्ष सुख समृद्धि प्राप्त करने के लिए कई अवसर आपको मिलेंगे। आपके बैंक-बैलेंस में गजब का इजाफा होगा। आप अपनी जरूरत के मुताबिक धन खर्च और संचय करने में सफल रहोगे। बिजनेस के विस्तार के लिए इस साल आप कई छोटी-बड़ी यात्राएं कर सकते हैं। इन यात्राओं से आपको लाभ होगा। मई  से गुरु वृश्चिक राशि वालों के अष्टम भाव से गोचर करेगा जिसके चलते आपको आर्थिक मामलो में परेशानियां हो सकती हैं। आपके बिजनेस में कुछ गिरावट आ सकती है। आर्थिक धन लाभ भी तभी होगा जब आप अपनी तरफ़ से प्रयासरत रहेंगे। आपको एक बैक-अप प्लान के साथ अपने निवेशों पर अमल करना होगा।

परिवार 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि वर्ष  में निजी और पारिवारिक संबंधों को लेकर आपको भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान आपकी जिम्मेदारी बढ़ी हुई रहेगी। चाहे वह नाते-रिश्तेदारी हो या फिर अन्य परिवार से जुड़े कामों को पूरा करने की मंशा हो, सितारों की चाल सुखद और शानदार परिणामों की ओर बढ़ाने वाली रहेगी। किंतु छोटी-छोटी बातों में गुस्से से बचने की जरूरत रहेगी। प्रेम संबंधों में साथी के साथ वांछित स्थानों में भ्रमण होने के आसार रहेंगे, किंतु उनके साथ छोटी-छोटी बातों में उलझने से बचें, अन्यथा रिश्तों में गहरे तनाव हो सकते हैं। कुल मिलाकर, वर्ष के इन महीनों में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे, किंतु बुद्धिमत्ता को कमजोर न करें। मार्च महीने के बाद शनि का प्रभाव दूसरे भाव से समाप्त हो जाएगा। फलस्वरूप पारिवारिक मामलों में धीरे-धीरे करके अनुकूलता का ग्राफ बढ़ने लगेगा और धीरे-धीरे करके सब ठीक हो जाएगा। वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों की बात की जाय तो इस मामले में इस वर्ष लंबे समय तक कोई प्रतिकूलता नजर नहीं आ रही है। साल के शुरुआती महीनों में भले ही बृहस्पति आठवें भाव में रहे लेकिन नवम दृष्टि से चतुर्थ भाव को देखेगा; जो गृहस्थ संबंधी मामलों में कोई बड़ी परेशानी नहीं आने देगा। वहीं मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति की पोजीशन काफी अच्छी हो जाएगी जो हर मामले में आपके लिए मददगार बनेगी। अर्थात इस वर्ष गृहस्थ संबंधी मामलों में किसी भी बड़ी परेशानी की योग नहीं हैं। 14 मई से 19 अक्टूबर तक गुरु की शत्रु दृष्टि के कारण घरेलू माहौल में अस्थिरता और कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। शुक्र की स्वगृही के कारण 31 मई से 29 जून तक और अष्टमस्थ स्थिति के बीच पारिवारिक जीवन में खुशहाली और सौहार्द बना रहेगा। जून से अगस्त तक प्रेम में खूबसूरत यात्राएं ,यहां तक कि विदेश यात्रा भी हो सकती है। लव लाइफ को लेकर यह वर्ष बहुत ही आनन्द दायक व सुखमय रहेगा।

प्रेम - रोमांस 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि साल मिला-जुला रह सकता है। कुछ मामलों में परिणाम थोड़े से कमजोर भी रह सकते हैं। साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक पंचम भाव में शनि ग्रह का प्रभाव रहेगा। हालांकि शनि ग्रह अपनी राशि में है लेकिन शनि नीरस ग्रह होते हैं जो पंचम भाव में होकर प्रेम संबंधों में निरसता के भाव दे सकते हैं। अर्थात लव लाइफ में कोई खास मजा नहीं रहेगा। एक दूसरे के प्रति खींचातानी वाले भाव रह सकते हैं। यानी प्रेम के स्थान पर आप एक दूसरे में कमियां निकालने का काम कर सकते हैं। यदि वास्तव में ऐसा हो रहा हो तो उससे बचने की जरूरत है। मार्च के बाद शनि का प्रभाव पंचम भाव से दूर हो जाएगा। अतः पुरानी गलतफहमियां व परेशानियां दूर होंगी लेकिन मई महीने के बाद राहु पंचम भाव में आ जाएंगे अतः नए सिरे से कुछ गलतफहमियां शुरू हो सकती हैं। इन सब के बीच अनुकूल बात यह रहेगी कि मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति का प्रभाव पंचम भाव पर शुरू हो जाएगा जो गलतफहमियों को दूर करने का काम करेगा। अर्थात साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक का समय कमजोर है। मार्च से मई के बीच का समय अनुकूल है। मई के बाद का समय मिला-जुला रह सकता है अर्थात कुछ परेशानियां आएंगी लेकिन जल्दी ही ठीक हो जाएंगी इसलिए हम इस साल को प्रेम प्रसंग के मामले में मिला-जुला कह रहे हैं।

शिक्षा

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि साल आपको मिले-जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। हालांकि खूब कड़ी मेहनत करने वाले विद्यार्थी और शोध के विद्यार्थी ज्यादातर समय अनुकूल परिणाम प्राप्त करते रहेंगे लेकिन पढ़ाई के प्रति ज्यादा गंभीर न रहने वाले विद्यार्थियों को साल के पहले हिस्से में तुलनात्मक रूप से कमजोर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। साल का दूसरा हिस्सा विशेषकर मई महीने के मध्य के बाद से ही शिक्षा के स्तर में तेजी के साथ सुधार देखने को मिल सकता है। ऐसे विद्यार्थी जो जन्म स्थान या अपने वर्तमान निवास से दूर रहकर पढ़ाई करने की इच्छा रख रहे हैं और बाहर जाकर पढ़ाई करने की कोशिश भी कर रहे हैं; उनकी कोशिश कामयाब हो सकती है। विदेश जाकर पढ़ने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थी भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही साथ विदेश में रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। धर्म व आध्यात्म से संबंधित शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए भी मई महीने के मध्य के बाद का समय काफी अच्छा रहेगा। हालांकि इसी समय अवधि से अर्थात मई महीने के बाद से ही राहु का पंचम भाव में होना प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के मन को उच्चाटित या उद्विग्न करने का काम कर सकता है। अर्थात बार-बार आपका फोकस आपके विषय से हट सकता है, जिसे लगातार कोशिश करके आपको बनाए रखना है; तभी जाकर आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।  पठन एवं पाठन के क्षेत्रों को उच्च मुकाम तक पहुंचाने के सुखद एवं शानदार अवसर रहेंगे। चाहे वह स्कूली शिक्षा हो या फिर कार्मिक एवं व्यापारिक शिक्षा के क्षेत्र, सितारों की चाल सुखद एवं शानदार परिणाम देने वाली रहेगी। हालांकि, विषयों को तैयार करने और उन्हें दोहराने में कोताही न करें। अन्यथा आपकी परेशानी बढ़ सकती है। बहुत संभव है कि इस दौरान आपको चिकित्सा, तकनीक, कला, साहित्य एवं फिल्म आदि के क्षेत्रों में वांछित मुकाम हासिल हो, जिससे आपका मन प्रसन्न होता रहेगा। यदि आप कहीं मनपसंद संस्थानों में शिक्षण एवं प्रशिक्षण हेतु प्रवेश लेना चाहते हैं, तो वांछित किस्म की प्रगति होने के आसार रहेंगे। किन्तु पूरे मनोयोग के साथ तैयारी करें।

स्वास्थ्य 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया इस वर्ष में आपका स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा। लीवर, यूरिन व पथरी की प्रॉब्लम शुक्र देता है। फरवरी व सितंबर का समय थोड़ा खराब है। बीपी तथा शुगर से प्रभावित लोग सितम्बर के बाद अत्यंत सावधानी बरतेंगे। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से लीवर व सांस के रोगियों के लिए फरवरी तक का समय बहुत बेहतर नहीं है। बृहस्पति भी मई महीने के मध्य के बाद अच्छे परिणाम देगा लेकिन इन सबके बीच मई महीने के बाद से राहु का गोचर पेट से संबंधित कुछ परेशानियां देना चाहेगा। अर्थात साल के पहले हिस्से में स्वास्थ्य का अधिक ख्याल रखना जरूरी रहेगा। इसके बाद परिणाम धीरे-धीरे करके बेहतर होने लग जाएंगे। बस छोटी-मोटी विसंगतियां ही रह सकती हैं। बाकी सावधानी रखने की स्थिति में आप अपने स्वास्थ्य का बेहतर आनंद ले सकेंगे। साल स्वास्थ्य से संबंधित मामलों में मिले-जुले परिणाम दे सकता है। साल का दूसरा हिस्सा स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से ज्यादा अच्छा कहा जाएगा। अपने स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं का हल निकालने के लिए आपको नियमित रुप से मेडिटेशन करना चाहिए। आपको अपने खान-पान और अपने आस-पास की सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। अपने बिजी लाइफ़स्टाइल से समय निकालकर फिज़िकल एक्टिविटीज़ करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको सेहत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं लेनी है वरना आगे चल कर यह आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए आपको प्रतिदिन सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए और गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए। वर्ष के अंतिम महीनों में आपकी सेहत में सुधार आ सकता है। आप मानसिक रुप से मजबूत रहोगे। आप जीवन की मुश्किलों का आसानी से सामना करने में सक्षम बनोगे। आपके अंदर एक नई शक्ति का संचार होगा। आप अपने हर काम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करोगे। एक अच्छी सेहत का अच्छा असर आपके रिश्तों में और आपके करियर पर देखने को मिलेगा। महिलाओं को अपनी सेहत को नजरअंदाज नहीं करना है। अपनी बिज़ी लाइफ़ से अपने लिए कुछ समय जरूर निकालें और योग व मेडिटेशन जरूर करें। छात्रों को कुछ समय मनोरंजन के साधनों जैसे म्यूज़िक, अपना पसंदीदा गेम या फिर अपनी कोई हॉबी जरूर करें। ऐसा करने से आपको खुशी मिलेगी और मानसिक सुकून का एहसास होगा।

ज्योतिष उपाय

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि प्रतिदिन श्री सूक्त का पाठ करें। गाय की सेवा करें।  कन्याओं के पैर छूकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें। मां लक्ष्मी, मां दुर्गा तथा मां संतोषी की पूजा करनी चाहिए।
[1:59 pm, 18/12/2024] Vishal Sir Punjab Kesri: वृश्चिक राशि
पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि साल आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। एक ओर जहां मार्च के बाद शनि का गोचर चतुर्थ भाव से अपनी नकारात्मकता समेटता हुआ प्रतीत हो रहा है, वहीं मई से राहु का गोचर चतुर्थ भाव में हो जाएगा। अतः कुछ बड़ी और पुरानी समस्याएं दूर हो सकती हैं लेकिन नए सिरे से भी पुनः कुछ परेशानियां भी देखने को मिल सकती हैं। हालांकि यदि आपको पेट या मस्तिष्क से संबंधित कुछ परेशानियां पिछले दिनों से रही हैं, तो उनमें आपको राहत देखने को मिल सकती है। बृहस्पति का गोचर भी मई मध्य तक सप्तम भाव से आपको अच्छी खासी अनुकूलता देता हुआ प्रतीत हो रहा है लेकिन मई मध्य के बाद बृहस्पति अष्टम भाव में जाकर कुछ कमजोर हो जाएंगे। हालांकि दूसरे भाव पर प्रभाव डालने के कारण कोई बड़ी आर्थिक समस्या नहीं आएगी लेकिन आमदनी के स्रोत कुछ हद तक धीमें रह सकते हैं। शिक्षा से संबंधित मामलों के लिए भी मई तक का समय अपेक्षाकृत अधिक अनुकूल कहा जाएगा। विवाह, सगाई, प्रेम प्रसंग और संतान आदि से संबंधित मामलों के लिए भी मई मध्य से पहले का समय ज्यादा अच्छा कहा जाएगा। आपके करियर में अच्छी ग्रोथ होगी। आप सफ़लता की नई ऊंचाइयों को ग्रहण करोगे। आपके जीवन में कई उपलब्धियां आएंगी। धन वृद्धि के शुभ संयोग बनेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। आपकी सेहत में पोजिटिव सुधार आएंगे। कार्यक्षेत्र में किसी महिला की वजह से आपको अच्छा लाभ मिलेगा। इस साल आप जितनी मेहनत करेंगे उतना ही फायदा आपको होगा। यात्राओं द्वारा शुभ संदेश प्राप्त होगा। आप इस साल अपनी मेहनत से एक नया मुकाम हासिल कर सकोगे। आपको आर्थिक उन्नति मिलेगी। कुछ ऐसे क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स आपके हाथ लगेंगे जिनसे आपको उत्तम लाभ होगा। लव रिलेशनशिप के लिए समय अच्छा रहेगा। परिवार में सुख समृद्धि के संयोग बन रहे है। आप किसी सुखद समारोह में शामिल हो सकते है या फिर किसी लंबी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हो। समाज में आपका उठना-बैठना बढ़ेगा। आप भविष्य को लेकर संजीदा रहेंगे एवं अपने सपनों को पाने के लिए कड़े अनुशासन का पालन भी करेंगे। महिलाओं के लिए यह वर्ष बहुत अच्छा रहेगा। आप आत्मनिर्भर होकर अपने पैरों पर खड़े होने में सफल रहेंगी। इस साल आप अच्छी मात्रा में धन कमा सकती हैं।

कैरियर 

ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि वृश्चिक राशि वालों, नौकरी के दृष्टिकोण से भी यह साल मिले-जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। छठे भाव का स्वामी मंगल इस वर्ष कुछ समय अच्छे तो वहीं कुछ समय कमजोर परिणाम दे सकता है। वैसे ज्यादातर समय मंगल आपको औसत परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक शनि की दृष्टि छठे भाव पर रहेगी। अतः नौकरी को लेकर कुछ असंतोष मन मस्तिष्क में रह सकता है। मार्च के बाद शनि की पोजीशन बदलने के कारण आप नौकरी को लेकर संतुष्ट रह सकते हैं या काफी हद तक बेहतर अनुभूति कर सकते हैं। मई महीने के मध्य तक बृहस्पति लाभ भाव को देखकर अच्छे परिणाम देने और दिलाने का प्रयास करेंगे। इस तरह से हम पाते हैं कि मई महीने तक नौकरी में उपलब्धियां मिलती रहेगी लेकिन मार्च तक आप कुछ कठिनाइयों का अनुभव कर सकते हैं, जबकि मार्च से मई महीने के मध्य तक का समय काफी अच्छा और अनुकूल है यदि इस बीच में जॉब में परिवर्तन करने की इच्छा हो तो आप कर सकते हैं। मई महीने के मध्य के बाद स्थितियां थोड़ी सी कठिनाई भरी रह सकती हैं। हालांकि विदेश में काम करने वाले या दूर जाकर नौकरी करने की इच्छा रखने वाले लोगों को इस अवधि में भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। मई से राहू चतुर्थ और केतु दशम भाव से गोचर करेगा जिसके चलते आपके करियर में कुछ उथल-पुथल हो सकती है। इस अवधि में आपकी वर्तमान नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है। ऑफिस में आपकी अपने सहकर्मियों के साथ कुछ अनबन रह सकती है या हो सकता है आपके विचार आपके बॉस से मेल न खाएं। आपको वैचारिक मतभेदों का सामना करना पड़ेगा। इस समय आपको अपने काम से मतलब रखना है और दूसरों के मसलों में नहीं उलझना है। 

आर्थिक स्थिति 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि यह वर्ष आपके लिए बहुत ही श्रेष्ठ साबित होगा। आपको आर्थिक मोर्चे पर सफलता मिलेगी। इस साल आप अच्छी मात्रा में धन कमाओगे। मेहनत का हाथ थामे रहोगे तो आपको आर्थिक लाभ जरूर होगा। वर्ष 2025 की शुरुआत में देव गुरु बृहस्पति आपके भाग्य स्थान से गोचर करेंगे। इससे आपको धन लाभ होगा। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आपके पास निश्चित रुप से धन होगा और आपको धन की कोई कमी नहीं होगी। नौकरीपेशा लोगों को इस साल पदोन्नति के माध्यम से अच्छा वेतन मिलने की पूरी संभावना है। वर्ष 2025 के शुरुआती महीने आपके लिए बेहद शानदार रहने वाले हैं। आपके जीवन में आजीविका के साधनों में बढ़ोतरी होगी। बिजनेस की दुनिया में आपका नाम होगा। आपकी पद-प्रतिष्ठा बनी रहेगी और सभी कार्य आपकी योजना के अनुरूप होते चले जाएंगे। कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी और समय आपके अनुकूल होता जाएगा। यह वर्ष  बहुत समृद्धि देगा। पूरे वर्ष अप्रैल के बाद आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही शानदार रहेगी। आभूषण, जमीन, मकान या वाहन खरीदने के संयोग बनेंगे। फरवरी तक धन का व्यय मेडिकल कार्य में हो सकता है। आर्थिक तौर पर इस वर्ष आपकी उन्नति मील का पत्थर साबित होगी। मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति धन भाव का स्वामी होकर धन भाव को देखेगा। ऐसी स्थिति में बचत करने के मामले में अथवा बचाए हुए धन के मामले में बृहस्पति सकारात्मक परिणाम देना चाहेंगे लेकिन आमदनी के मामले में कोई मदद नहीं कर पाएंगे। कहने का तात्पर्य यह कि साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक का समय आमदनी की दृष्टिकोण से काफी अच्छा है। तो वहीं बाद का समय आमदनी की दृष्टिकोण से थोड़ा सा कमजोर लेकिन बचत की दृष्टिकोण से अच्छा बना रहेगा।

परिवार 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि पारिवारिक दृष्टिकोण से यह साल सकारात्मक और सुखद समय लेकर आ रहा है। मई तक गुरु की शुभ दृष्टि के कारण परिवार में खुशहाली और सौहार्द्र बना रहेगा। संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है, और उनकी प्रगति आपके जीवन में खुशी लाएगी। मई महीने के मध्य तक आपके दूसरे भाव का स्वामी बृहस्पति अच्छी पोजीशन में रहेगा, जो घर परिवार में सुमति देकर संबंधों को बेहतर रखने का काम करेगा। मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति आठवें भाव में जाने के कारण कुछ कमजोर हो जाएंगे। हालांकि बृहस्पति तब भी दूसरे भाव और चौथे भाव को देखेंगे। अतः कोई बड़ी विसंगति नहीं आने देंगे लेकिन कमजोर होने के कारण पहले के जैसे परिणाम देने में असमर्थ हो सकते हैं। इसी बीच में मार्च के बाद से शनि की दृष्टि दूसरे भाव पर पड़ने लग जाएगी। अतः कुछ परिजनों के बीच असंतुलन व असंतोष देखने को मिल सकता है। गृहस्थ जीवन की बात करें तो गृहस्थ जीवन में इस वर्ष तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। विशेषकर मार्च के बाद शनि का प्रभाव चतुर्थ भाव से दूर हो जाएगा, ऐसे में पिछले दिनों से चली आ रही समस्याएं दूर होंगी। हालांकि मई के बाद से राहु का प्रभाव चतुर्थ भाव पर शुरू हो जाएगा जो कुछ व्यवधान देने का काम करेगा लेकिन पुरानी समस्याएं दूर होने से आप राहत की सांस ले सकेंगे। मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति का प्रभाव चतुर्थ भाव पर रहेगा; वह भी आपकी मदद करता रहेगा। इस तरह से हम पाते हैं कि पारिवारिक मामलों के लिए साल का पहला हिस्सा ज्यादा अच्छा है जबकि दूसरा हिस्सा कुछ कमजोर है। वहीं गृहस्थ मामलों के लिए साल का दूसरा हिस्सा ज्यादा अच्छा रह सकता है।

प्रेम - रोमांस 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि यह वर्ष आपके लिए बहुत ही रोमांटिक रहने वाला है। वर्ष की शुरुआत रिश्तों नातों को लेकर आराम और सुकून देने वाला होगा। देवगुरु बृहस्पति आपके जीवन में पॉजिटिव प्रभाव लेकर आएगा। आप एक आराम दायक जीवन का आनंद लेंगे। आपकी सभी बाधाएं दूर होंगी और आप जीवन में आसानी से आगे बढ़ेंगे। वैवाहिक जीवन में आपको उम्मीद से बेहतर लाभ होगा। इस साल आप अपने जीवनसाथी को खुश रखने में कोई कसर नहीं छोड़ोगे। आप अपने साथी को ढेरों गिफ्ट्स दे सकते हो या आपक दोनों किसी ट्रिप पर घूमने जा सकते है। आप अपने रिश्तों में वफादारी, प्यार और सम्मान खूब लुटाओगे। प्रेमी जोड़ों के लिए यह साल सबसे यादगार रहने वाला है। आप इस साल अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला कर सकते हो यानि इस साल आपके जीवन में शादी की शहनाई बज सकती है। आपके घर परिवार मे खुशियों की बहार होगी। आपका मन खुश रहेगा। आपके घर में इस साल कई धार्मिक अनुष्ठान हो सकते हैं। जो लोग सिंगल हैं उनके लिए इस साल कई अच्छे लव प्रपोज़ल या मैरिज प्रपोज़ल आ सकते हैं। आपके जीवन में यह नया अनुभव आपको बहुत ही सुकून देगा। आप इस नई शुरुआत के हर पल को इंजॉय करोगे। मई महीने के बाद से पंचम भाव से राहु केतु का प्रभाव समाप्त हो जाएगा। ऐसी स्थिति में एक दूसरे को लेकर जो गलतफहमियां थी वो दूर हो सकती हैं। आप लोगों का नजरिया प्रेम संबंध को लेकर और भी अच्छा और सच्चा होता जाएगा लेकिन मार्च के महीने के बाद से शनि का गोचर पंचम भाव में हो जाएगा जो प्रेम संबंधों में कुछ बेरुखी दे सकता है। हालांकि शनि सच्चा प्रेम करने वाले लोगों के लिए मददगार भी बन सकता है। अर्थात यदि आपका प्रेम वास्तविक है आप एक दूसरे से प्रेम करते हैं और भविष्य में विवाह करने की इच्छा भी रखते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं लेकिन यदि आपका प्रेम टाइम पास है या आप प्रेम का दिखावा मात्र करते हैं, समय के अनुसार आपका प्रेम बदलता रहता है तो; शनि का यह गोचर आपके प्रेम संबंध में दरार देने का काम कर सकता है।

शिक्षा

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि साल  औसत परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। इस वर्ष आपके चतुर्थ और पंचम भाव पर शनि और राहु का प्रभाव आता जाता रहेगा। स्वाभाविक है कि ऐसी स्थिति में अपने सब्जेक्ट पर प्रॉपर फोकस बनाए रखना कठिन होगा। कठिन होने का मतलब यह बिल्कुल नहीं की फोकस बनाना संभव होगा, जो लोग लगातार कोशिश करेंगे वह न केवल अपने सब्जेक्ट पर फोकस बना सकेंगे बल्कि अच्छे परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे लेकिन ऐसा करना सहज नहीं बल्कि कठिन होगा। वहीं जो लोग अध्ययन के प्रति अधिक गंभीर नहीं रहते हैं अथवा कम समय में अभी तक अच्छे परिणाम प्राप्त कर लेते रहे हैं; उन्हें इस वर्ष अपने अध्ययन के टाइम को बढ़ाने की आवश्यकता रहेगी। बृहस्पति का गोचर भी मई महीने के मध्य भाग से पहले आपको ज्यादा अच्छे परिणाम देना चाहेगा लेकिन मई मध्य के बाद खूब मेहनत की आवश्यकता का संकेत बृहस्पति का गोचर भी कर रहा है। हालांकि शोध के विद्यार्थियों को बृहस्पति का गोचर मई मध्य के बाद भी अच्छे परिणाम देगा लेकिन अन्य विद्यार्थियों को अपेक्षाकृत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता रहेगी। शिक्षा के मामले में यह साल थोड़ा सा कमजोर है। उस कमजोरी को दूर कर अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको अब तुलनात्मक रूप से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता रहेगी। यदि आप अपने तकनीकी और चिकित्सीय ज्ञान को पुष्ट करना चाहते हैं, तो अनुकूल माहौल मिलेगा। यानी प्रयास करें और अपने ज्ञान को बढ़ाएं, अज्ञानता की समस्याओं से न जूझें, तो सितारों की चाल सुखद और शानदार परिणाम देने वाली होगी। कुल मिलाकर वर्ष के इन महीनों में सितारों की चाल अच्छी रहेगी। किन्तु अपने स्तर पर प्रयासों को कमजोर न करें, तो वांछित परिणाम मिलते रहेंगे।

स्वास्थ्य 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि इस वर्ष  में आपकी हेल्थ विगत वर्षों की तुलना में बहुत सुंदर व अच्छा रहेगा। प्रतिकूल मंगल उदर तथा रक्त संबंधी रोगों सहित हृदय के रोग देता है। अत: सावधानी बरतें। मई से जून तक का समय बहुत बेहतर नहीं है। मंगल अष्टम उदर विकार देता है। मार्च व जून में लीवर के प्रति बहुत सावधानी बरतें। इन सबके बावजूद स्वास्थ्य में कोई विशेष परेशानी नहीं आएगी।अपने स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं का हल निकालने के लिए आपको नियमित रुप से मेडिटेशन करना चाहिए। आपको अपने खान-पान और अपने आस-पास की सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। अपने बिजी लाइफ़स्टाइल से समय निकालकर फिज़िकल एक्टिविटीज़ करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको सेहत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं लेनी है वरना आगे चल कर यह आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए आपको प्रतिदिन सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए और गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए। वर्ष के अंतिम महीनों में आपकी सेहत में सुधार आ सकता है। आप मानसिक रुप से मजबूत रहोगे। आप जीवन की मुश्किलों का आसानी से सामना करने में सक्षम बनोगे। आपके अंदर एक नई शक्ति का संचार होगा। आप अपने हर काम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करोगे। एक अच्छी सेहत का अच्छा असर आपके रिश्तों में और आपके करियर पर देखने को मिलेगा। महिलाओं को अपनी सेहत को नजरअंदाज नहीं करना है। अपनी बिज़ी लाइफ़ से अपने लिए कुछ समय जरूर निकालें और योग व मेडिटेशन जरूर करें। छात्रों को कुछ समय मनोरंजन के साधनों जैसे म्यूज़िक, अपना पसंदीदा गेम या फिर अपनी कोई हॉबी जरूर करें। ऐसा करने से आपको खुशी मिलेगी और मानसिक सुकून का एहसास होगा। मई महीने के बाद से राहु का गोचर चतुर्थ भाव में हो जाएगा जो सीने से संबंधित कुछ परेशानियां दे सकता है। मार्च के बाद शनि का गोचर पेट आदि से संबंधित कुछ परेशानियां दे सकता है। इस तरह से कुछ पुरानी समस्याएं दूर होगी तो नई समस्याओं के आने की संभावनाएं भी रहेंगी। ऐसे में स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से साल मिला-जुला रह सकता है। अतः इस वर्ष स्वास्थ्य के प्रति खूब जागरूक बने रहना है। विशेषकर जिन लोगों को पेट, सिर दर्द, कमर दर्द व सीने आदि से संबंधित समस्याएं हैं, उन्हें विशेष जागरूक रहने की आवश्यकता रहेगी।

ज्योतिष उपाय

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि शनिवार को सरसों के तेल का दीपक पीपल के पेड़ के नीचे में जलाएं। हनुमान चालीसा और संकट मोचन  का पाठ करें। चीटियों को आटा डालें।

धनु राशि

पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि साल  कुछ अच्छे तो कुछ कमजोर परिणाम भी दे सकता है। एक ओर जहां मार्च तक शनि का गोचर आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल है तो वहीं मई तक बृहस्पति का गोचर कमजोर रहेगा। मई मध्य के बाद बृहस्पति का गोचर आपके लिए अनुकूल हो जाएगा। तो वहीं मार्च के बाद शनि का गोचर कमजोर हो जाएगा। इस तरह से ये दोनों प्रमुख गोचर कुछ अच्छे तो कुछ कमजोर परिणाम दे सकते हैं। हालांकि सकारात्मक परिणामों की अधिकता रहेगी क्योंकि राहु का गोचर मई के बाद से चतुर्थ भाव से अपनी नकारात्मकता दूर कर लेगा। फलस्वरुप घर गृहस्थी से संबंधित कुछ परेशानियां दूर भी होंगी अथवा पुरानी समस्याएं दूर होकर शनि के कारण कुछ नहीं समस्याएं पैदा हो सकती हैं लेकिन फिर भी बदलाव की ऊर्जा मन को तुलनात्मक रूप से प्रसन्न करने का काम कर सकती है। बृहस्पति का गोचर आर्थिक मामले में अनुकूलता देता रहेगा। फलस्वरूप कोई आर्थिक विपन्नता नहीं आएगी जबकि मई के बाद आमदनी के स्रोतों में बढ़ोतरी भी देखने को मिल सकती है। मई के बाद का समय प्रेम, दांपत्य, विवाह और शिक्षा आदि से संबंधित मामलों में बेहतर परिणाम देने का काम कर सकता है। मार्च को शनि धनु राशि वालों के चतुर्थ भाव से गोचर करेगा। इस दौरान आप अपने परिवार से दूर रह सकते हैं। आपको नई प्रॉपर्टी खरीदने के अवसर मिल सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों की कार्यक्षमता अच्छी रह सकती है। अक्टूबर से  दिसम्बर तक गुरु धनु राशि वालों के अष्टम भाव से गोचर करेगा। यह अवधि आपके लिए बेहद शुभ रहेगी। विदेश यात्रा का लाभ आपको मिल सकता है। शत्रु पक्ष आपके ऊपर हावी नहीं होंगे। आर्थिक लाभ की स्थिति बनी रहेगी। आय में वृद्धि होगी परन्तु खर्च में कमी नहीं होगी। इसलिए आय और व्यय का सामंजस्य बना कर रखने में ही बुद्धिमानी होगी। मई  से अक्टूबर  तक आपके हालातों में कुछ सुधार आ सकता है। आपको व्यापार के माध्यम से कुछ लाभ मिलने की संभावना है। इस दौरान आपको विदेश यात्राओं से भी लाभ मिल सकता है। मार्च को शनि धनु राशि वालों के चतुर्थ भाव से गोचर करेगा। इस दौरान आप अपने परिवार से दूर रह सकते हैं। आपको नयी प्रॉपर्टी खरीदने के अवसर मिल सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों की कार्यक्षमता अच्छी रह सकती है। मई से राहु धनु राशि वालों के चतुर्थ भाव से और केतु नवम भाव से गोचर करेगा जिसके चलते आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। आप सफलता प्राप्त करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर सकते हैं। प्रेमी और वैवाहिक जोड़ों के लिए यह वर्ष मिलाजुला रहेगा। आप किसी तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं। आपका आध्यात्मिक रुझान बढ़ सकता है। 

कैरियर 

ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि बैंकिंग,आईटी, टीचिंग, राजनीति और प्रशासन से जुड़े लोगों के लिए यह वर्ष अत्यंत श्रेयस्कर होगा। जॉब में उन्नति होगी। मार्च के बाद का समय बहुत बेहतर है। जॉब चेंज या प्रोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। निष्कर्षतः यह वर्ष आपके जॉब के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा। बैंकिंग व आईटी से जुड़े लोग खूब प्रगति करेंगे। विदेश यात्रा करेंगे। बिजनेस के लिए पूरा वर्ष अच्छा परिणाम देगा। इस वर्ष आप कई बड़ी सफलताएं प्राप्त करेंगे। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक देवगुरु बृहस्पति का गोचर आपके छठे भाव में रहेगा। जो नौकरी के लिए कोशिश कर रहे लोगों के लिए मददगार बन सकता है। प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाएं हो या फिर साक्षात्कार इन मामलों में आपको सफलता मिलेगी और आप नौकरी की प्राप्ति भी कर सकते हैं लेकिन शायद आप अपनी उपलब्धियां को लेकर पूरी तरह से संतुष्ट न रहें। राहु का गोचर भी मई के महीने तक ऐसा ही संकेत कर रहा है कि आपके मन मस्तिष्क में असंतोष के भाव रह सकते हैं, जो नौकरी को लेकर के भी रह सकते हैं। मई के बाद राहु और बृहस्पति दोनों का गोचर अनुकूल हो रहा है। ऐसी स्थिति में नौकरी में आप और भी अच्छा कर सकेंगे। सभी तरह की नौकरी करने वाले लोग कुछ नया प्रयोग कर सकेंगे। नई जगह की तलाश कर सकेंगे। साथ ही साथ प्रमोशन इत्यादि भी प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि इसी बीच में मार्च महीने के बाद से शनि के गोचर में हुआ परिवर्तन मन में असंतोष देने का काम कर सकता है। अर्थात उपलब्धियां तो मिलती हुई प्रतीत हो रही है लेकिन उपलब्धियां को लेकर संतुष्टि के भाव नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में हम कह सकते हैं कि इस वर्ष कुछ कठिनाइयों के बाद आप अपनी नौकरी में अच्छा कर सकेंगे। नौकरी में बदलाव भी संभव रहेगा। साथ ही साथ कुछ लोगों को प्रमोशन भी मिलेगा लेकिन शायद अपनी उपलब्धियों को लेकर मन में संतोष का वह भाव न रहें, जिसकी आपने उम्मीद की थी। आपके अंदर कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और हर कार्य में आप अपना बेस्ट दोगे। आप यदि नौकरी में हैं तो आपकी तरक्की होगी और आपको अच्छा इंक्रीमेंट भी मिलेगा। आपके काम को सराहा जाएगा। कुछ नए कामों में हाथ डालने का मौका मिलेगा। इस समय आपको विदेश जाने के अवसर भी प्राप्त होंगे। भाग्य मजबूत रहेगा आप कठिन से कठिन हालातों में अपना बेहतर करोगे। आईटी फ़ील्ड से जुड़े लोगों के लिए यह वर्ष बहुत ही उत्तम अवसर लाएगा। यदि आप इस समय जॉब चेंज करने की सोच रहे हो तो आपको अच्छे खासे पैकेज वाली बढ़िया जॉब मिल सकती है। जो लोग अपने स्टार्ट-अप्स शुरू करना चाहते हैं उनके लिए मार्च के बाद का समय बहुत ही भाग्यशाली है।

आर्थिक स्थिति 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि आर्थिक दृष्टि से यह वर्ष बहुत सफल रहेगा। यह वर्ष बहुत धन देगा। पूरे वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही शानदार रहेगी। जमीन, मकान या वाहन खरीदने के संयोग बनेंगे। धन का व्यय घर या वाहन खरीदने में हो सकता है। खूबसूरत ज्वेलरी लेंगे। अप्रैल के बाद रियल स्टेट में निवेश करेंगे। शेयर में निवेश बेहतर रहेगा। यह वर्ष आपके जीवन में कई परिवर्तन लेकर आ रहा है। वर्ष का आरंभ कुछ परेशानी भरा हो सकता है लेकिन इसके बाद का समय आपके लिए शुभ रहेगा। मार्च  तक आपको संभल कर चलना होगा क्योंकि इस समय छठे भाव में स्थित गुरु बृहस्पति आपके बिजनेस में कुछ उतार-चढ़ाव का संकेत दे रहा है। आपको धन के मामलों में अड़चनें आएंगी। आर्थिक लेन-देन को लेकर कुछ परेशानी हो सकती है। किसी भी जगह निवेश करने से पहले अच्छे से जांच-पड़ताल कर लें और साथ ही किसी जोखिम भरे निवेश में पैसा लगाने से बचें। बिजनेस पार्टनरशिप में आपका नुकसान हो सकता है। आपको अपने गुस्से और वाणी पर संयम बनाए रखना होगा नहीं तो आपकी बिजनेस पार्टनरशिप टूट भी सकती है। आपको अपने रिश्तेदारी में बिजनेस न करने की सलाह दी जाती है। आपके बिजनेस के साथ-साथ आपके रिश्तों में भी कड़वाहट हो सकती है। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक धन का कारक बृहस्पति छठे भाव में रहेगें। बृहस्पति का छठे भाव में गोचर अच्छा नहीं माना गया है लेकिन बृहस्पति ग्रह नवम दृष्टि से धन भाव को देखकर धन संचय के मामले में आपके लिए मददगार बनेंगे। धन स्थान के स्वामी शनि देव भी मार्च के महीने तक तीसरे भाव में अपनी राशि में रहकर आपकी आर्थिक पक्ष को मजबूत करना चाहेंगे। मार्च के बाद शनि की स्थिति कमजोर हो जाएगी, जबकि मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति की स्थिति मजबूत हो जाएगी। मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति लाभ भाव को देखकर अच्छी आमदनी करवाने का प्रयास करेंगे। इस तरह से हम पाते हैं कि भले ही ग्रह गोचर की स्थितियां बदलेगी लेकिन पहले भी कुछ ग्रह अच्छे तो कुछ ग्रह कमजोर परिणाम दे रहे हैं और बदलाव के बाद भी कुछ ग्रह अच्छे तो कुछ ग्रह कमजोर परिणाम देंगे।

परिवार 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि पारिवारिक मामलों में इस वर्ष आप सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। आपके दूसरे भाव का स्वामी शनि ग्रह; मार्च के महीने तक काफी अच्छी स्थिति में है। अतः महत्वपूर्ण पारिवारिक निर्णयों को इस बीच में संपन्न कर लेना ज्यादा अच्छा रहेगा। बाद के समय में शनि ग्रह की स्थिति कमजोर हो सकती है। ऐसे में बाद के परिणाम भी कमजोर रह सकते हैं लेकिन बृहस्पति ग्रह की अनुकूलता लगभग पूरे महीने ही कोई बड़ी समस्या नहीं आने देगी। कहने का तात्पर्य है कि साल सामान्य तौर पर पारिवारिक मामलों के लिए अच्छा है। फिर भी महत्वपूर्ण निर्णयों को साल की शुरुआती हिस्से में संपन्न कर लेना ज्यादा अच्छा रहेगा। गृहस्थ जीवन की बात करें तो इस मामले में भी साल की शुरुआती महीने अर्थात जनवरी से लेकर मार्च तक के महीने ज्यादा अच्छे रहेंगे। बाद के समय में शनि का चतुर्थ भाव में गोचर गृहस्थजीवन में कुछ परेशानियां दे सकता है। विशेष कर मार्च से मई के बीच में परिणाम अधिक कमजोर रह सकते हैं। बाद के समय में राहु का गोचर चतुर्थ भाव से दूर हो जाएगा। अतः कुछ समस्याएं कम हो सकती हैं लेकिन शनि की स्थिति इस बात का संकेत कर रही है कि इस पूरे वर्ष ही आपको गृहस्थ संबंधी मामलों में कोई भी लापरवाही नहीं बरतनी है। साल के पहले हिस्से में प्रयत्न उतने अच्छे रंग नहीं ला सकेंगे जिससे कि सारी मनोकामनाएं पूरी हो सकें लेकिन मई महीने के मध्य के बाद देवगुरु बृहस्पति जो आपके लग्न या राशि के स्वामी भी हैं; आपके सप्तम भाव में गोचर करेंगे और आपके विवाह के रास्ते खोल सकेंगे। अतः साल का दूसरा हिस्सा विशेषकर मई महीने के मध्य के बाद विवाह सगाई जैसे मामलों में अच्छी खासी अनुकूलता देखने को मिल सकती है। वैवाहिक संबंधों की बात करें तो इस मामले में भी साल का दूसरा हिस्सा ज्यादा अच्छे परिणाम दे सकता है। साल के पहले हिस्से में भी कोई बड़ी प्रतिकूलता नजर नहीं आ रही है लेकिन तुलना करने पर हम पाते हैं कि साल के दूसरे हिस्से में आप अपने वैवाहिक जीवन का बेहतर आनंद उठा सकेंगे।

प्रेम - रोमांस 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि साल  के पहले हिस्से की बात की जाय तो यह प्रेम संबंध के लिए थोड़ा सा कमजोर रह सकता है जबकि मई महीने के मध्य के बाद देवगुरु बृहस्पति सप्तम भाव में जाकर आपकी लव लाइफ में अच्छी खासी अनुकूलता देने का काम कर सकते हैं। पंचम भाव के स्वामी मंगल की स्थिति ओवरऑल एवरेज परिणाम देती हुई प्रतीत हो रही है जबकि शुक्र ग्रह की स्थिति पूरे वर्ष में काफी हद तक अनुकूल परिणाम देने का संकेत कर रही है। इस तरह से हम कह सकते हैं कि सामान्य तौर पर यह वर्ष प्रेम संबंध के लिए अच्छा रहेगा लेकिन साल का पहला हिस्सा तुलनात्मक रूप से कुछ कमजोर रह सकता है। जबकि साल का दूसरा हिस्सा काफी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। ऐसी स्थिति में साल के पहले भाग में प्रेम संबंधों को लेकर बिल्कुल भी लापरवाह नहीं होना है। छोटे-मोटे विवाद होने की स्थिति में भी लव पार्टनर को पूरा समय देना है। उसे मनाने की कोशिश करनी है न कि विवाद को बढ़ाना है। साल का दूसरा हिस्सा काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। उस समय आपका पार्टनर भी पूरी समझदारी से काम लेगा और आपके लव लाइफ में आप काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। आप इस साल अपने जीवनसाथी को खुश करने का कोई मौका नहीं खोना चाहेंगे। आप एक दूसरे की अहमियत को समझेंगे। आपकी लाइफ़ में प्यार का स्पार्क फिर से लौट सकता है। इस साल के मध्य आपको संतान पक्ष से जुड़ी कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। जो लोग फेमिली प्लैनिंग कर रहे हैं उनके घर में इस साल नन्हें-मुन्ने बच्चे की किलकारी गूंज सकती है। आपके घर में खुशियों का आगमन होगा। आप इस साल अपने घर-परिवार के साथी किसी ट्रिप पर घूमने जा सकते हो। धनु राशि वालों को सलाह है की वे इस साल प्यार के अलावा कुछ वक्त अपने लिए भी निकालें और मेडिटेशन करें। इससे न सिर्फ सुकून मिलेगा बल्कि लव-लाइफ़ में भी आप धैर्यवान बनेंगे। लिव-इन में रह रहे कपल्स अपने पार्टनर को खुश करने के लिए बीच-बीच में कुछ सरप्राइज़ देते रहेंगे। आपको कोशिश करनी है की एक दूसरे को प्यार के साथ साथ इज्जत भी दें। वर्ष धनु राशि वालों के लिए बहुत ही अच्छा साबित होगा। आप अपनी ज़िंदगी में प्यार के असली मायनों को जानने में सफल होंगे और आप कोशिश करेंगे की हर बात आसानी से प्यार के साथ सुलझ सके।

शिक्षा

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि साल  एवरेज या एवरेज से कुछ हद तक बेहतर परिणाम भी दे सकता है। एक ओर जहां बृहस्पति का गोचर साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक छठे भाव में रहते हुए प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम देना चाहेगा, तो वहीं मई महीने के मध्य भाग के बाद बृहस्पति सभी तरह के विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम देने का संकेत कर रहे हैं। अर्थात मई महीने के मध्य भाग से पहले का समय सिर्फ कुछ विशेष विद्यार्थियों के लिए अनुकूल रह सकता है, तो वहीं बाद का समय सभी विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है लेकिन इस बीच में शनि और राहु की गोचर के चलते आपको अपने सब्जेक्ट पर फोकस करने में कुछ कठिनाई का अनुभव भी करना पड़ सकता है। अर्थात पढ़ाई में मन कम लगेगा। ऐसे में लगातार कोशिश करके अपने सब्जेक्ट पर फोकस करने की, मन लगाने की कोशिश करनी है। यदि आप लगातार ऐसी कोशिश करेंगे तो देर सवेर आप न केवल अपने सब्जेक्ट को अच्छी तरह से जान सकेंगे, समझ सकेंगे बल्कि उस विषय में आप अच्छा प्रदर्शन भी कर सकेंगे। मई  से राहु धनु राशि वालों के चतुर्थ भाव से और केतु नवम भाव से गोचर करेगा जिसके चलते आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। आप सफलता प्राप्त करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर सकते हैं। आपका आध्यात्मिक रुझान बढ़ सकता है। इस वर्ष आपके पिता को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। साल  की यह अवधि आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां और सुख-समृद्धि लेकर आएग। आपके रुके हुए काम बनेंगे। आपकी हर मनोकामना इस साल पूर्ण होगी। शुरुआती कुछ महीनों को अगर छोड़ दे तो पिछले साल की तुलना में यह वर्ष आपके जीवन में अच्छे और सुखद परिणाम लेकर आएगा। आपका हर सपना इस साल पूरा हो सकता है। इस साल आपको मेहनत करने पर हर कार्य में सफलता मिलेगा।

स्वास्थ्य 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि यह साल आपके लिए कुछ चुनौतियों से भरा रहेगा। सेहत के मामलों में आपको सतर्क रहना होगा। वर्ष की शुरुआत आपकी सेहत के लिए कुछ खास अच्छी नहीं रहेगी। आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा। वर्ष के शुरुआती महीनों में आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती है लेकिन इसमें जल्द सुधार आएगा और आप चुस्ती-फुर्ती से अपने काम करोगे। आप कार्यक्षेत्र में उत्तम प्रदर्शन के साथ-साथ अपने लिए समय भी निकालोगे। वर्ष  का मध्य हिस्सा आपकी सेहत के लिए उत्तम रहेगा। आपको किसी भी तरह के रोग परेशान नहीं करेंगे। यह समय आपकी मानसिक सेहत के लिए बहुत शुभ रहेगा। आपके मन में अच्छे-अच्छे विचार आएंगे और आप हर क्षेत्र में अपना बेस्ट दोगे। छात्रों के लिए यह साल अच्छा है। आपका मन पढ़ाई में लगेगा। अपनी मैमरी-पॉवर बढ़ाने के लिए आपको नियमित रुप से योग और ध्यान करना चाहिए। आपको अपने खान-पान में सुधार लाने चाहिए। आपको अपनी डाइट में भीगे बादाम, किशमिश और अंजीर आदि शामिल करने चाहिए। भीगे बादाम खाने से आपकी स्मरण शक्ति भी बेहतर होती है। एक ओर जहां शनि का गोचर साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक काफी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है; वहीं मार्च के बाद शनि ग्रह स्वास्थ्य के मामले में कमजोर परिणाम दे सकता है। विशेषकर ऐसे लोग जिन्हें सीने या हृदय के आसपास से संबंधित कोई परेशानी पहले से है, उन्हें मार्च महीने के बाद से अपेक्षाकृत अधिक सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। हालांकि मई के बाद से राहु का गोचर चतुर्थ भाव से हट जाएगा, इसलिए परेशानियां कम हो जाएंगी लेकिन अप्रैल से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक स्वास्थ्य का अधिक ख्याल रखने की आवश्यकता रहेगी। मई महीने के मध्य भाग के बाद बृहस्पति का गोचर आपके सप्तम भाव में पहुंचकर पहले भाव को देखेगा और समस्याओं को समाप्त करने का काम करेगा। भले ही शनि की दृष्टि के कारण कुछ समस्याएं आए लेकिन बृहस्पति उन्हें ठीक करवाने में भी मददगार बनेगा। इस तरह से हम कह सकते हैं कि इस वर्ष बीच-बीच में कुछ स्वास्थ्य समस्याएं देखने को मिल सकती हैं लेकिन आपके संयम, समझदारी और बृहस्पति की कृपा से समस्याएं जल्दी ही दूर हो सकेंगी और आप बेहतर स्वास्थ्य का आनंद ले सकेंगे।


ज्योतिष उपाय

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि गुरुवार को गाय को हरा चारा गुड़ चना आदि खिलाते रहे। घर से दूर किसी पार्क या मंदिर में पीपल का पेड़ लगाएं और हर बृहस्पतिवार को उसकी पूजा करें। श्री राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।

मकर राशि

पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि यह वर्ष आपके लिए औसत परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने कार्यों को पूरा करने के लिए कड़े परिश्रम करने पड़ेंगे। साल की शुरुआत में गुरु मकर राशि के पंचम भाव से गोचर करेगा। मई से गुरु मकर राशि वालों के छठे भाव से गोचर करेगा। अक्टूबर से दिसंबर तक गुरु मकर राशि वालों के सप्तम भाव से गोचर करेगा। दिसम्बर से गुरु फिर से छठे भाव में गोचर करेगा। साल की शुरुआत आपके लिए शानदार रहेगी। आपकी आमदनी में वृद्धि होगी। विवाहित जोड़ों के लिए यह साल बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आपको संतान पक्ष से जुड़ी कोई बहुत ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। साल आपको पुरानी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में अच्छा खासा मददगार बन सकता है। ऐसी समस्याएं जिन्हें आप लंबे समय से दूर नहीं कर पाए थे, उनके दूर होने के योग बनेंगे। घर परिवार में चल रही अशांति भी अब शांत हो जाएगी। यदि आप नौकरी इत्यादि में परिवर्तन करने की कोशिश करेंगे तो परिवर्तन भी संभव रहेगा। व्यापार व्यवसाय में भी परिवर्तन किया जा सकेगा। किसी नए व्यवसाय की शुरुआत भी संभव होगी। आप मानसिक रूप से काफी मजबूत रहेंगे। आपके निर्णय लेने की क्षमता और मजबूत होगी। बीच-बीच में कहीं से अच्छे समाचार भी सुनने को मिल सकते हैं। इन सबके बावजूद भी मई के बाद आर्थिक और पारिवारिक मामले में जागरूक रहना समझदारी का काम होगा। क्योंकि मार्च के बाद से भले ही शनि का प्रभाव दूसरे भाव से दूर हो रहा है लेकिन मई के बाद से राहु का प्रभाव शुरू हो जाएगा। अतः समस्याएं तुलनात्मक रूप से काफी हद तक काम हो जाएगी लेकिन छोटे-मोटे व्यवधान अब भी रह सकते हैं, विशेषकर आर्थिक और पारिवारिक मामलों में। अतः इन मामलों में सचेत रहना समझदारी का काम होगा। मई मध्य से पहले का समय प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल रहेगा। विवाह और वैवाहिक जीवन से संबंधित मामलों के लिए भी अनुकूलता दे सकेगा लेकिन मई मध्य के बाद इन मामलों के लिए समय कम सपोर्ट कर पाएगा। विद्यार्थियों के लिए सामान्य तौर पर पूरा वर्ष ही किसी न किसी तरह से मददगार बनता रहेगा।

कैरियर 

ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि यह वर्ष उत्तम रहने वाला है। अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी जिसमें आपको सफलता जरुर मिलेगी। आप अपनी मेहनत और सकारात्मक रवैये से ही अपने जीवन में अच्छी तरक्की कर पाएंगे। इस साल आप कठिन से कठिन परिस्थितियों से भी उभर सकेंगे। आपको अच्छे काम का इनाम भी मिलेगा यानि आपके काम को पहचान मिलेगी। लोग आपको आपके काम से जानेंगे। कार्यस्थल पर आप अपनी एक अलग छाप बनाने में कामयाबी हासिल करोगे। साल के शुरुआती महीने आपके करियर को चमकाने का काम करेंगे। आपको एक से बढ़कर एक नए अवसर मिलेंगे जिनका आप पूरा लाभ पाने में सफल रहोगे। नौकरी से जुड़े मामलों में भी इस वर्ष आप तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। खासकर मार्च महीने के बाद नौकरी से जुड़े मामलों में ज्यादा अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। मार्च के बाद किया गया बदलाव ज्यादा अच्छे परिणाम दे सकेगा। यदि आप नौकरी में परिवर्तन करना चाह रहे हैं तो मार्च के बाद का समय ज्यादा अच्छे परिणाम दे सकेगा। बृहस्पति का गोचर मई महीने के मध्य भाग तक पंचम भाव में रहेगा, यह सकर्मियों के साथ अच्छे संबंध बनवाएगा। फलस्वरुप आपको आपके कार्यालय में काम करने में आनंद आएगा। इसका प्रभाव आपकी नौकरी पर पड़ेगा और आपका प्रदर्शन अच्छा होने के साथ-साथ आप अपनी जॉब को इंजॉय कर सकेंगे।मकर राशिफल 2025 के अनुसारमई महीने के मध्य के बाद मेहनत अपेक्षाकृत अधिक करनी पड़ सकती है। हालांकि तब भी नौकरी में सामान्य तौर पर अनुकूलता बनी रहेगी। कोई बड़ी परेशानी के योग नहीं है लेकिन कुछ लोग प्रद्वंदी की तरह व्यवहार कर सकते हैं। दूसरे भाव पर शुरू हुआ राहु का प्रभाव भी कुछ ऐसी बातें बोलने को प्रेरित कर सकता है जिसका नकारात्मक असर आपकी नौकरी पर पड़ सकता है। अतः मई के बाद लोगों के साथ संबंधों को बेहतर करने की कोशिश तुलनात्मक रूप से अधिक मात्रा में करनी जरूरी रहेगी, तब जाकर परिणाम अच्छे मिल सकेंगे।

आर्थिक स्थिति 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि आर्थिक मामलों में यह वर्ष आपको एवरेज या एवरेज से कुछ बेहतर परिणाम भी दे सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक धन का कारक बृहस्पति लाभ भाव को देखेगा। फलस्वरुप अच्छा लाभ दिलवाने में मददगार बनेगा। वहीं मई महीने के मध्य भाग के बाद बृहस्पति छठे भाव में चले जाएंगे। हालांकि बृहस्पति की यह स्थिति कमजोर कही गई है लेकिन नवम दृष्टि से धन भाव पर दृष्टि डालने के कारण संचित धन की रक्षा करने में बृहस्पति मददगार बनेंगे अथवा उस समय की कमाई के अनुरूप आप बेहतर बचत कर सकेंगे लेकिन हो सकता है की कमाई करवाने में बृहस्पति ज्यादा मददगार न रहे। यानी कि इस वर्ष धन के कारक बृहस्पति की स्थिति सामान्य तौर पर धन के मामले में अनुकूल रहने वाली है लेकिन साल की शुरुआत से लेकर मार्च तक शनि की स्थिति और बाद में राहु की स्थिति धन भाव पर अनुकूल नहीं है। अतः धन बचाने के लिए अधिक प्रयत्न करने होंगे। इन सभी स्थितियों को मिलाकर देखें तो बृहस्पति धन के मामले में सकारात्मक परिणाम देगा, जबकि शनि और राहु थोड़े से कमजोर परिणाम दे सकते हैं। ऐसे में बृहस्पति का प्रभाव विजयी रह सकता है और आप कुछ सावधानियां को रखने के पश्चात आर्थिक मामले में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। वर्ष की शुरुआत आपके लिए शुभ रहेगी। आपको अच्छी मात्रा में धन कमाने को मिलेगा। आपको अपने करियर में आगे बढ़ने के नए रास्ते मिलेंगे। आपके प्रयास आपको सफलता दिलाने में मदद करेंगे। आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी और आपकी आय के साधनों में वृद्धि होगी। इस साल आप कुछ न कुछ करके अच्छी मात्रा में धन कमा ही लोगे। बिजनेस से जुड़े लोगों को नए कार्यों में हाथ आजमाने का मौका मिलेगा। आप पॉज़िटिविटी के साथ अपने जीवन की हर समस्या, हर मुश्किल को आसानी से काबू कर लेंगे। आपके पास धन की कोई कमी नहीं होगी। साल के मध्य भाग में आकर आपको कुछ आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपका धन बेवजह खर्चों में जाया होगा। आपको सुझाव है की जहां जरूरत हो वहीं पैसा लगाएं नहीं तो आपको आर्थिक तंगी का अनुभव हो सकता है।

परिवार 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि साल में आप परिवारिक मामलों में बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। भले ही साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक शनि का गोचर दूसरे भाव में रहे लेकिन बाद के समय में शनि आपको काफी राहत देने का काम कर सकते हैं क्योंकि दूसरे भाव के स्वामी शनि साल की अधिकांश समय आपके लिए अनुकूल रहेंगे। अतः पारिवारिक मामलों में अनुकूलता का ग्राफ बढ़ेगा। हालांकि मई के बाद से राहु का गोचर दूसरे भाव में होने के कारण बीच-बीच में कुछ गलतफहमियां देखने को मिल सकती हैं। आपस में एक दूसरे को समझ पाने में असमर्थ होने के कारण कुछ मनमुटाव भी देखने को मिल सकता है लेकिन कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी बल्कि पुरानी और जटिल समस्याएं धीरे-धीरे करके दूर होने लग जाएगी। वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों की बात की जाए तो इस मामले में भी आपको इस वर्ष तुलनात्मक रूप से राहत मिलती हुई प्रतीत हो रही है। शनि की तीसरी दृष्टि का प्रभाव मार्च के बाद से आपके चतुर्थ भाव से समाप्त हो जाएगा जो गृहस्थ संबंधी मामलों में अनुकूलता देने वाली स्थिति कही जाएगी। अर्थात घर गृहस्थी को लेकर पिछले दिनों से आप जिस परेशानी से घिरे हुए थे वह परेशानी अथवा वो परेशानियां आप दूर होगी और आप गृहस्थ जीवन का बेहतर आनंद इस वर्ष ले सकेंगे। इस वर्ष आपका दामपत्य जीवन बहुत सुखमय रहेगा लेकिन फरवरी सर अप्रैल तक का समय जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट दे सकता है। विवाह योग्य जातकों का विवाह भी इस वर्ष होगा। साल का दूसरा हिस्सा विशेष कर मई महीने के मध्य भाग के बाद का समय तुलनात्मक रूप से कमजोर रह सकता है। वहीं वैवाहिक जीवन की बात की जाय तो इस मामले में शनि का गोचर अनुकूल परिणाम देना चाह रहा है जबकि बृहस्पति का गोचर साल के पहले हिस्से में अनुकूल परिणाम देना चाह रहा है। वहीं बाद के समय में बृहस्पति प्रत्यक्ष रूप से कोई मदद नहीं कर पाएगा। इस तरह से हम कह सकते हैं कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष दांपत्य जीवन बेहतर रहेगा लेकिन दांपत्य संबंधी मामलों में जागरूकता की भी जरूर रहने वाली है। अर्थात असामंजस्य से बचने की प्रैक्टिकल कोशिश भी जरूरी रहेगी। ऐसा करने की स्थिति में आप दांपत्य जीवन का बेहतर आनंद ले सकेंगे।

प्रेम - रोमांस 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि यह साल बहुत ही शानदार साबित होगा। आपके निजी जीवन में खुशियों की बरसात होगी। वैवाहिक जीवन के लिए यह साल बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आपको जीवन के हर क्षेत्र में अपने जीवनसाथी का साथ मिलेगा। पिछले साल आपके बीच जो कम्यूनिकेशन गैप चल रहा था वो इस साल खत्म हो जाएगा। आप एक दूसरे से खुल कर अपने दिल की बात करोगे और एक दूसरे को समझने का प्रयास करोगे। आपके संबंधों में मधुरता आएगी। आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आप कई सारे सामाजिक कार्यों का हिस्सा बनेंगे। वहीं बात करें लव-बर्ड्स की तो आपके लिए साल की शुरुआत बहुत ही अच्छी रहेगी। आपकी ज़िंदगी में सच्चे प्यार की तलाश इस साल खत्म होगी। आपको अपने सपनों का हमसफ़र इस साल मिल सकता है। आप इश्क की खुमारी में डूबे-डूबे से रहोगे। आपको ज़िंदगी खूबसूरत लगने लगेगी और आप इसके हर पल को खुल के जीने लगोगे। मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति का गोचर छठे भाव में हो जाएगा और पंचम भाव पर शनि की दृष्टि लगातार बनी रहेगी जो एक दूसरे के मन में बेरुखी के भाव पैदा कर सकती है। आप छोटी-छोटी बातों को लेकर जिद करने लग सकते हैं, जिसका नकारात्मक प्रभाव आपकी लव लाइफ पर पड़ सकता है। ऐसे में आपको इस तरह के स्वभाव से बचने की जरूरत रहेगी। यदि आप एक दूसरे के प्रति अच्छे भाव रखेंगे, छोटी-छोटी बातों का बतंगड़ नहीं बनाएंगे तो पंचम भाव के स्वामी शुक्र का गोचर साल के अधिकांश समय अनुकूल परिणाम देने का संकेत कर रहा है। ऐसी स्थिति में कर्म और भाग्य के संगम से आप अपनी लव लाइफ को एंजॉय कर सकते हैं।

शिक्षा

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि साल सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम दे सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक उच्च शिक्षा का कारक बृहस्पति पंचम भाव में रहकर भाग्य लाभ और प्रथम भाव को देखेंगे। जो न केवल उच्च शिक्षा बल्कि प्राथमिक शिक्षा में भी सहायक बनेंगे बल्कि धर्म-कर्म की शिक्षा लेने वाले अर्थात वेद और शास्त्र की शिक्षा लेने वाले लोगों के लिए भी यह गोचर बहुत अच्छे परिणाम देना चाहेगा। आपकी मेहनत की अनुरूप आपको अच्छे लाभ मिलेंगे। आपकी बुद्धि और विवेक दोनों पूरी तरह से जागृत रहेंगे। फलस्वरुप आप अपनी विषय वस्तु में काफी अच्छा कर सकेंगे। घर से दूर रह विद्यार्थी भी अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति का गोचर छठे भाव में हो जाएगा। छठे भाव में बृहस्पति के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देने वाला नहीं कहा गया है। इसके बावजूद भी प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम मिलेंगे। विदेश में अथवा घर से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी भी अच्छा कर सकेंगे। बुध का गोचर साल के अधिकांश समय आपके फेवर में होने के कारण भी आप अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। इस तरह से हम कह सकते हैं कि यदि आपका स्वास्थ्य अनुकूल बना रहा और अपनी विषय वस्तु पर फोकस करने का प्रयास भी किया तो सामान्य तौर पर इस वर्ष आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

स्वास्थ्य 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि इस साल आपको सेहत के मिले-जुले परिणाम देखने को मिलेंगे। साल की शुरुआत आपकी सेहत को लेकर एकदम शानदार रहेगी। आप खुद को एकदम एक्टिव महसूस करोगे। इस साल आप अपनी सेहत को सजग बनाने के हर प्रयास करेंगे। आप अपने शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य से संतुष्ट रहेंगे। इस साल अच्छी आदतों का पालन करें जो आगे चलकर आपको हेल्दी रहने में मददगार साबित हो। यह वर्ष आपके लिए भाग दौड़ भरा रहेगा। आपको काम के साथ-साथ अपने निजी रिश्तों पर भी ध्यान देना होगा। अगर आपके निजी रिश्ते ठीक नहीं रहेंगे तो इनका सीधा असर आपकी सेहत पर भी देखने को मिल सकता है। आपको मानसिक तनाव हो सकता है या आपका माइग्रेन, सिरदर्द, बीपी आदि की समस्या हो सकती है। इसलिए आपको अपने दिमाग पर अत्यधिक लोड नहीं देना है और खुद को टेंशन फ्री रखना है। टेंशन करने से आपकी सेहत पर इसका नेगेटिव असर देखने को मिलेगा। आपको अपने गुस्से पर भी कंट्रोल करना सीखना होगा नहीं तो आपको स्ट्रेस हो सकता है। योग, मेडिटेशन आपको तनाव से लड़ने में मदद करेंगे। स्वास्थ्य को लेकर सब कुछ ठीक रहे यह जरूरी नहीं है लेकिन पिछले साल या पिछले सालों की तुलना में यह वर्ष काफी अच्छा रह सकता है। विशेषकर मार्च के बाद जब शनि ग्रह का प्रभाव आपके दूसरे भाव से दूर हो जाएगा। इसके बाद से आपका प्रथम भाव और मजबूती के साथ अनुकूल स्थिति में रहेगा। यही कारण है कि आपका स्वास्थ्य बेहतर होगा। हालांकि खानपान पर संयम बनाए रखने की आवश्यकता इस वर्ष भी रहेगी, क्योंकि मई के बाद से आपके दूसरे भाव पर राहु का प्रभाव शुरू हो जाएगा जो आपके खान-पान को असंयमित कर सकता है। बृहस्पति का गोचर मई महीने के मध्य भाग तक स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छे परिणाम देना चाह रहा है। बाद के परिणाम तुलनात्मक रूप से कमजोर रह सकते हैं। इस तरह से हम पाते हैं कि इस वर्ष स्वास्थ्य सामान्य तौर पर अच्छा रहेगा लेकिन बीच-बीच में छोटी-मोटी विसंगतियां रह सकती हैं, जिन्हें आप उचित खान-पान और उचित रहन-सहन के माध्यम से नियंत्रित कर सकेंगे। फिर भी मुख, पेट, गुप्तांगों और सीने के आसपास से संबंधित तकलीफ है जिन्हें पहले से हैं उन्हें इस वर्ष भी सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी।

ज्योतिष उपाय

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि शनिवार के दिन जरूरतमंद लोगों को कंबल दान कर सकते हैं। शनि चालीसा का पाठ करें। गौमाता को हरा चारा और थोड़ा सा गुड़ खिलाएं तथा चीटियों को आटा डालें।  उड़द की दाल के पकोड़े सरसों के तेल में तल पर गरीबों को खिलाएं।

कुंभ राशि

पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि साल आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। कुछ मामलों में आपको एवरेज से बेहतर परिणाम भी मिल सकते हैं। एक ओर जहां मार्च के बाद शनि का प्रभाव प्रथम भाव से दूर हो रहा है जो आपके भीतर नई स्फूर्ति, नई ऊर्जा देने का काम करेगा। आप रुके हुए कामों को गति दे सकेंगे। यात्राओं के माध्यम से भी लाभ प्राप्त कर सकेंगे। वहीं मई के बाद राहु का प्रथम भाव में गोचर इसी तरह की परेशानियां फिर से दे सकता है। हालांकि परेशानियों का स्वरूप छोटा और कमजोर रह सकता है अर्थात पहले की तुलना में परेशानियां कम होगी लेकिन पूरी तरह से दूर नहीं हो पाएंगे। अतः अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए अपनी वास्तविक ऊर्जा के अनुरूप कार्य व्यवहार करना समझदारी का काम होगा। इससे आपका स्वास्थ्य भी अनुकूल बना रहेगा और आपके काम भी धीरे-धीरे करके पूरे होने लग जाएंगे। इस वर्ष माता के स्वास्थ्य पर ध्यान देना बहुत जरूरी रहेगा। हालांकि इन सारे हालातों के बावजूद मई मध्य के बाद बृहस्पति के गोचर की अनुकूलता आपको विभिन्न मामलों में अच्छी सफलता दिला सकती है। यदि आप विद्यार्थी हैं तो मई मध्य के बाद आपको काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। प्रेम संबंध के लिए भी गुरु का यह गोचर अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। सगाई, विवाह और वैवाहिक जीवन के लिए भी बृहस्पति का यह गोचर अच्छा अनुकूल रहेगा लेकिन वैवाहिक जीवन में केतु बीच-बीच में छोटी-मोटी परेशानियां देना चाहेगा। तो वहीं बृहस्पति उन परेशानियों को दूर करना चाहेगा। अर्थात परेशानियां आएंगी लेकिन जल्दी ही ठीक हो जाएंगी। इसी तरह कार्य व्यवसाय नौकरी इत्यादि में भी छोटी-मोटी विसंगतियों के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहेगा। सारांश यहां की इस वर्ष विभिन्न मामलों में छोटी-मोटी परेशानियां देखने को मिल सकती हैं लेकिन आप अपने पुरुषार्थ और अच्छी योजनाओं के कारण उन परेशानियों को दूर कर सफलता प्राप्त करते रहेंगे। साल 2025 की शुरुआत में शनिदेव आपके प्रथम भाव में गोचर करेंगे जिसके चलते आपकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। आपके मन में नए-नए विचारों का आदान प्रदान होगा। आप अपने वर्किंग स्किल्स से अपने हर प्रोजेक्ट को अच्छे से पूरा कर पाओगे और लोगों के बीच प्रशंसा के पात्र बनोगे। जो लोग किसी काम से छुट्टियां बिताने के लिए विदेश जाने का सपना देख रहे है उनकी यह मनोकामना इस अवधि में पूरी हो सकती है। विदेशी कंपनी में काम कर रहे लोगों के लिए यह समय अच्छा रहेगा। आप अपने करियर में अच्छी ग्रोथ देख सकते हो। आपकी इनकम बढ़ेगी या आपको अच्छी मात्रा में बोनस मिल सकता है। आपको एक से ज्यादा माध्यम से धन कमाने को मिलेगा। मार्च को शनि कुंभ राशि वालों के द्वितीय भाव से गोचर करेंगे। आपको एक बार फिर अच्छी मात्रा में धन कमाने को मिलेगा। आप अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने में समर्थ रहोगे। आप दिल खोल कर खर्चा करोगे। मई से राहु कुंभ राशि वालों के प्रथम भाव से और केतु सप्तम भाव से गोचर करेगा जिसके चलते आपके निजी रिश्तों में कड़वाहट पैदा हो सकती है। आपकी शादीशुदा जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। इस समय आपके न चाहते हुए भी लड़ाई-झगड़े या वाद विवाद होंगे। ऐसे हालातों में आपको अपनी वाणी पर संयम बनाए रखना है। अक्टूबर से  दिसंबर तक धन व आर्थिक मामलों में सावधान रहने की जरूरत है। बिजनेस में भी किसी तरह का बड़ा निवेश न करें। 

कैरियर 

ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि  इस साल आपको करियर को सँवारने के कई अच्छे अवसर मिल सकते हैं। आपके सपनों को नई उड़ान मिलेगी और आपको अपने जीवन में तरक्की होगी। कुंभ राशि के छात्र पिछले साल के मुकाबले इस साल अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। आपको अपने करियर में सुधार करने के कई सुनहरे अवसर मिलेंगे। देवगुरु बृहस्पति की शुभ दृष्टि होने से आपकी नौकरी में परिवर्तन होने की पूरी संभावना है। आपको एक अच्छी कंपनी में काम करने का मौका मिलेगा। आपको अच्छी इनकम के साथ-साथ एक अच्छा मुकाम भी प्राप्त होगा। आपकी छवि में सुधार होगा और समाज में आपको पहचान मिलेगी। विद्यार्थियों को इस साल अपनी मेहनत के अनुसार परिणाम मिलेंगे।नौकरीपेशा वर्ग के लिए यह साल अच्छा रहेगा। आपकी आमदनी में इजाफ़ा होगा। व्यापारियों के लिए यह साल अच्छा रहेगा। अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए आपको कई अलग-अलग जगहों पर जाने का मौका मिलेगा। आपको अपने हर काम में अपने गुरु, पिता या अपने सीनियर्स का साथ मिलेगा। आपके अंदर गजब का आत्मविश्वास भरा रहेगा। इस वर्ष छठे भाव पर लंबे समय तक कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं रहेगा, अतः नौकरी यथावत चलती रहेगी और आपको आपकी मेहनत के अनुरूप परिणाम मिलते रहेंगे। हालांकि दूसरे भाव पर साल की शुरुआत से लेकर मई महीने तक राहु का प्रभाव रहेगा, वहीं मार्च से लेकर आगे के समय में शनि का प्रभाव रहेगा। ये स्थितियां इस बात का संकेत कर रही है कि सब कुछ स्मूथ बना रहे इस बात में थोड़ा सा संशय है लेकिन फिर भी कोई बड़ा व्यवधान नहीं आना चाहिए। इस वर्ष आपको आपकी बातचीत के तौर तरीके में थोड़ी और मेहनत और संशोधन करने की जरूरत रहेगी, जिससे सहकर्मियों के साथ आपके संबंध अच्छे रहें और नौकरी करने में आपको मजा आए। वरिष्ठों और बॉस के साथ बात करते समय उचित शब्दों का चयन भी बहुत जरूरी रहेगा। इन छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखने की स्थिति में जॉब सामान्यत: अच्छी चलती रहेगी। यदि आप नौकरी में परिवर्तन करना चाह रहे हैं तो इस मामले में भी साल सामान्य तौर पर मददगार बना रहेगा। हालांकि जिम्मेदारियां को निभाना अच्छी बात है लेकिन दूसरों की वाहवाही के लिए अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज करना अच्छा नहीं रहेगा। अर्थात काम करें, अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करें लेकिन अपने स्वास्थ्य और अपने शारीरिक क्षमता को भी ध्यान में रखना जरूरी रहेगा। यानी कि अपनी क्षमता के अनुसार ही जिम्मेदारियां उठाना उचित रहेगा।

आर्थिक स्थिति 

 भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि आर्थिक मामले में यह साल औसत परिणाम दे सकता है। यदि हम कमाई के दृष्टिकोण से बात करें तो साल का दूसरा हिस्सा कमाई के दृष्टिकोण से काफी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक आपके लाभ भाव का स्वामी चतुर्थ भाव में रहेगा। अतः कमाई के मामले में आपको औसत परिणाम मिल सकते हैं लेकिन मई महीने के मध्य भाग के बाद लाभ भाव का स्वामी पंचम भाव में जाकर लाभ भाव को देखेगा और आपको अच्छा खासा लाभ करवाने का प्रयत्न करेगा। यानी की आमदनी के दृष्टिकोण से साल का पहला हिस्सा एवरेज तो वहीं साल का दूसरा हिस्सा बहुत अच्छा रह सकता है। जबकि बचत के दृष्टिकोण से यह साल कुछ हद तक कमजोर रह सकता है। महीने की शुरुआत से लेकर मई के महीने तक धन भाव पर राहु का प्रभाव रहेगा। वहीं मार्च के महीने से लेकर आगे के समय में धन भाव पर शनि का प्रभाव रहेगा। ये दोनों ही स्थितियां धन के बचत के मामले में अच्छी नहीं कही गई जाएंगी। ऐसे में हम कह सकते हैं कि इस वर्ष बचत करना थोड़ा सा कठिन रहेगा। कहने का तात्पर्य यह कि यह साल कमाई के दृष्टिकोण से सामान्य तौर पर अच्छा तो वहीं बचत के दृष्टिकोण से कमजोर रह सकता है। इसलिए आर्थिक मामले में इस साल आपको एवरेज परिणाम ही प्राप्त होंगे। पार्टनरशिप में हर आर्थिक लेन-देन पर अपनी नजर बनाए रखें। महत्वपूर्ण निर्णयों में जल्दबाजी न करें। अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखें। सूझबूझ व विनम्रता से काम करेंगे तो आपको सफलता मिलेगी। अकड़ और घमंड से आपकी बनती बात भी बिगड़ सकती है। इस साल आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी पर आप अनुशासन से कार्य करेंगे और बचत पर बल देंगे। आप पूरे वर्ष नियमित रुप से धन कमाएंगे। आपकी आधुनिक सोच और यूनिक आइडिया आपके बिजनेस को एक नई दिशा, नए आयाम तक ले जाएंगे। आप अपने जीवनसाथी की मदद से अच्छा धन कमा सकते हैं। आपको अपने जीवन में समय की कीमत पहचाननी चाहिए। लोभ प्रलोभन में आने से बचें। साख-सम्मान और कार्य व्यापार बेहतर बना रहेगा। जीत का जज्बा बढ़त पर रहेगा।  वर्ष आपके लिए आर्थिक दृष्टि से बहुत शुभ रहेगा। आपके जीवन में धन कमाने के अच्छे अवसर आएंगे। बिजनेस में आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे।

परिवार 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि पारिवारिक मामलों में इस वर्ष आपको बहुत ही सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। साल की शुरुआत से लेकर लगभग मई महीने तक दूसरे भाव पर राहु-केतु के प्रभाव के चलते परिजनों के बीच असामंजस्य देखने को मिल सकता है। परिजन एक दूसरे पर संदेह कर सकते हैं, एक दूसरे के बारे में भला बुरा भी कह सकते हैं। इन सभी कारणों से पारिवारिक संबंध कमजोर रह सकते हैं। हालांकि मई महीने के बाद से राहु केतु का प्रभाव दूसरे भाव से समाप्त हो जाएगा लेकिन तब तक यानी कि मार्च के बाद से ही दूसरे भाव पर शनिदेव का गोचर हो चुका होगा। अतः बाकी के समय में शनि देव के द्वारा कुछ परेशानियां दी जा सकती हैं। यानी कि इस पूरे वर्ष ही पारिवारिक संबंधों में सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। वहीं गृहस्थ संबंधी मामले में इस वर्ष आपको मिले-जुले या बीच-बीच में कुछ कमजोर परिणाम मिल सकते हैं। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक बृहस्पति का गोचर चतुर्थ भाव में रहेगा। चतुर्थ भाव में बृहस्पति के गोचर को बहुत अच्छा नहीं माना गया लेकिन फिर भी हम ये मान कर चलते हैं कि आपका गृहस्थ जीवन संतुलित बना रहेगा लेकिन इसी बीच में मार्च महीने के बाद से शनि की तीसरी दृष्टि चतुर्थ भाव पर शुरू हो जाएगी, जो बाद के समय में पूरे वर्ष और उसके बाद भी बनी रहेगी। मई महीने के मध्य भाग के बाद बृहस्पति भी चतुर्थ भाव से अपना प्रभाव समेट लेंगे। तब शनि का प्रभाव अधिक प्रभावी होगा। अतः उस अवधि में गृहस्थ जीवन से संबंधित परेशानियां तुलनात्मक रूप से बढ़ सकती हैं। कहने का तात्पर्य यह कि पारिवारिक मामलों के लिए साल कमजोर है लेकिन गृहस्थ मामलों को मिले-जुले परिणाम दे सकता है। फिर भी दोनों ही मामलों में सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहने वाली है।

प्रेम - रोमांस 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि यह साल रिश्तों के लिए और आपके वैवाहिक जीवन के लिए बहुत ही यादगार रहने वाला है। आप अपने प्यार का इज़हार खुल कर करोगे। इस साल आप अपने प्यार भरे लम्हों को जी भर जिओगे। आप अपने जीवनसाथी के साथ भावनात्मक जुड़ाव महसूस करोगे। आप एक दूसरे के विचारों का समर्थन करोगे और हर परिस्थिति में एक दूसरे का साथ देते नजर आओगे। वर्ष की शुरुआत का समय आपके दांपत्य जीवन के लिए सबसे अच्छा रहेगा। आपके घर परिवार में इस साल किसी नए सदस्य के जुड़ने से घर में खुशियों का माहौल रहेगा। आपके घर में शादी की शहनाई बज सकती है। जो लोग संतान प्राप्ति के लिए प्रयास कर रहे हैं उनके जीवन में यह खुशखबरी इस साल पूरी हो सकती है। कुंभ राशि के सिंगल लोगों के लिए यह साल बहुत अच्छा रहेगा। जिस सच्चे हमसफ़र की आपको तलाश थी वो आपको इस साल मिल जाएगा। जो लोग अपनी मैरिड लाइफ़ के बुरे दौर से गुजर रहे हैं उनके लिए समय अनुकूल है। आपके जीवन में पॉजिटिव बदलाव आएंगे। मई से राहु आपके प्रथम भाव से और केतु सप्तम भाव से गोचर करेगा जिसके चलते आपके निजी रिश्तों में कड़वाहट पैदा हो सकती है। आपको अपने पार्टनर के प्रति वफादारी और प्यार दिखाकर अपने बीच के मुद्दों को सुलझाना होगा। किसी बाहरी व्यक्ति को अपने रिश्तों के बीच में न आने दें। वैवाहिक जीवन में भी आपको कुछ परेशानी हो सकती है। आपको सावधान रहना होगा। अपने जीवनसाथी के साथ झूठ न बोलें। इस साल आप लव-त्रिकोण में फंस सकते हो। आपको अपने रिश्तों के प्रति ईमानदार रहना चाहिए। आपके पार्टनर को आपके इस धोखे का पता लग सकता है इसलिए ऐसा कोई काम न करें जो आपकी शादीशुदा ज़िंदगी को खतरे में डाल दे। आपको अपने मन पर काबू रखना है। कुंभ राशि वालों के लिए यह साल बहुत अच्छे और सुखद परिणाम लाएगा लेकिन आपको सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पर चलना होगा और किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने से बचना होगा।

शिक्षा

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि साल एवरेज या फिर एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक उच्च शिक्षा का कारक बृहस्पति चतुर्थ भाव में रहकर आपके दशम तथा द्वादश भाव को देखेगा। ऐसी स्थिति में व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। जन्म स्थान से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले अथवा विदेश में रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। शोध के विद्यार्थी भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। मई महीने के बाद हर तरह के विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखे जाएंगे। चाहे प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी हों या फिर उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी। सबको काफी अच्छे परिणाम मिलेंगे। विशेषकर कला और साहित्य से जुड़े हुए विद्यार्थियों को और भी उत्कृष्ट परिणाम मिल सकते हैं। अर्थात यदि इस वर्ष आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहा तो आप शिक्षा के क्षेत्र में काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। वहीं यह यदि स्वास्थ्य बीच-बीच में कमजोर रहा तो आप एवरेज या एवरेज से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। आपको अपने मनचाहे कॉलेज में दाखिला मिल सकता है। आप पढ़ाई के लिए अपने स्थान से किसी दूसरे स्थान पर जा सकते हो। वकालत, चार्टर्ड एकाउंटेंट, टेक्स से जुड़ी फ़ील्ड में काम करने वाले लोगों को अपने करियर में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी। आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी और आप अपने धन को अच्छी योजनाओं में व्यय करोगे। 

स्वास्थ्य 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि इस साल आपको सेहत से जुड़े अच्छे और बुरे दोनों तरह के परिणाम देखने को मिलेंगे। इस नए साल में आपको अपनी सेहत को लेकर जागरूक रहने की जरूरत है क्योंकि इस साल आपकी थाली में फायदे और नुकसान दोनों होंगे। लिहाजा साल की शुरुआत आपकी सेहत के लिए बहुत ही अच्छी रहेगी। आपको अपने स्वास्थ्य से जुड़ी कोई गंभीर समस्याएं नहीं होंगी। पिछले साल की तुलना में इस साल आपको उत्तम सेहत का लाभ मिलेगा। आपके करियर में आपके घर परिवार में चीजें अच्छी होंगी जिनका आपकी सेहत पर पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा। आप अपने हर काम को उत्साह के साथ पूरा करोगे। आप हर परिस्थिति का सामना पॉज़िटिव तरीके से करोगे। सेहत के लिहाज से यह साल आपके लिये उत्तम रहने वाला है। लेकिन काम का प्रेशर अधिक रहने की वजह से इस साल आप थोडी उलझन भी महसूस करेंगे। काम के साथ-साथ आराम का भी ख्याल रखें, साथ ही इस साल अपनी निजी और बिज़नेस लाइफ़ में तालमेल बिठाकर चलेंगे तो ही अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य संबंधी कुछ छोटी-मोटी परेशानी हो सकती है, इसलिए कार्यस्थल पर बाहर का खाने से बचें। जिन लोगों को मधुमेह संबंधी समस्या है वह अपनी सेहत का ख्याल रखें। लेकिन चिंता न करें समय रहते सब ठीक हो जाएगा। अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए ताजी सब्जियां-फल खाएं और जूस पिएं। आलस्य छोड़कर अपने दिनचर्या में बदलाव करना उचित होगा। रोज़ थोड़ा पैदल चलें। यह वर्ष इस दृष्टि से खास है कि इस साल अगर आप जरा भी कोशिश करेंगे तो आपका वर्षों का बिगड़ा स्वास्थ्य सही हो जाएगा। वर्ष का अंतिम भाग आपके लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा। आपको सड़क पर चलते हुए या वाहन चलाते हुए बेहद सतर्क रहना होगा।

ज्योतिष उपाय

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि शनिवार के दिन सरसों के तेल का दीपक शनि मंदिर या पीपल के पेड़ पर नियमित रूप से जलाते रहें। शनिवार और मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें। भोजन में उड़द की दाल, चना दाल और काली मिर्च का उपयोग करें।

मीन राशि

पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि यह वर्ष बहुत ही भाग्यशाली रहेगा। वर्ष की शुरुआत में गुरु मीन राशि वालों के तृतीय भाव से गोचर करेंगे। मई  से गुरु चतुर्थ भाव और अक्टूबर से दिसंबर तक गुरु मीन राशि के पंचम भाव से गोचर करेंगे। दिसंबर से गुरु फिर से चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे। वर्ष में मीन राशि वालों की किस्मत के सितारे चमकेंगे और आपको हर काम में सफलता मिलेगी। साल  की शुरुआत आपके लिए शानदार रहेगी। आपको इस साल कुछ नया करने को मिलेगा। आप कई नई चीजों में हाथ आजमा सकते हैं। नौकरीपेशा लोग अपने स्किल्स को बढ़ाने के लिए किसी तरह की ऑनलाइन ट्रेनिंग ले सकते हैं। इस साल आप अपने करियर को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए बहुत प्रयास करोगे। देवगुरु बृहस्पति का गोचर आपको तर्क-वितर्क में सफलता दिलाएगा। आप हर क्षेत्र में अपनी बुद्धिमानी और कार्य कौशलता से जाने जाओगे। आपकी सेहत बहुत अच्छी रहेगी। नौकरीपेशा लोग अपनी सफलता के झंडे गाड़ेंगे। वैवाहिक जीवन के लिए यह साल खुशियों से भरा रहेगा। आपको अपने जीवनसाथी का खूब प्यार मिलेगा और आप एक दूसरे का हर सुख-दुख में साथ दोगे। नव-विवाहित जोड़ों के मन में एक दूसरे के लिए प्यार और इज्जत बढ़ेगी। फेमिली प्लानिंग के लिए यह साल बहुत उत्तम है। आपको संतान प्राप्ति हो सकती है या संतान से जुड़ी किसी समस्या से छुटकारा मिल सकता है। आर्थिक मोर्चे की बात करें तो आपकी इनकम में इजाफ़ा होगा। इस साल आपको अच्छे पैकेज वाली नई नौकरी मिल सकती है। आपको विदेशों से भी धन कमाने के अवसर मिल सकते हैं। आपके खर्चे कम होंगे और लाभ अधिक होगा। रेगुलर इनकम आने से आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। छात्रों के लिए यह वर्ष भाग्यशाली है। आपको परीक्षा में मेहनत का मीठा फल मिलेगा। साल की शुरुआत में शनिदेव आपके द्वादश भाव से गोचर करेंगे जिसके चलते विदेशों से अच्छा लाभ होगा। बिजनेस की दृष्टि से आपके लिए यह साल किसी वरदान से कम नहीं होगा। मार्च को शनि मीन राशि वालों के प्रथम भाव से गोचर करेगा। इस अवधि में आपको अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है। मानसिक अशांति बढ़ने के संकेत है। वैवाहिक जीवन में खटपट हो सकती है। बिज़नेस में सोच-समझकर निवेश करना ही सही रहेगा। मई से राहु मीन राशि वालों के द्वादश भाव से और केतु छठे भाव से गोचर करेगा जिसके चलते खर्चों में बढ़ौतरी, पारिवारिक अशांति और किसी बड़े विवाद में फंस सकते हैं। मई मध्य से पहले बृहस्पति लाभ भाव को देखकर आपको अच्छा लाभ करवाना चाहेंगे। वहीं मई मध्य के बाद आपको आपकी ईमानदारी के अच्छे फल प्रतिफल मिलने के योग बनेंगे। घर से दूर रहने वाले विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। घर से दूर रहकर कमाई करने वाले लोगों को भी अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। बाकी जन्मभूमि के आसपास रहकर काम करने वाले लोगों को अपने काम के प्रति थोड़ा सा असंतोष रह सकता है। फिर भी ओवरऑल इस वर्ष को हम आपके लिए मिला-जुला या कुछ मामलों में एवरेज से कुछ अब तक बेहतर भी कह सकते हैं।

कैरियर 

ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि यह साल बहुत ही अच्छा रहेगा। इस साल आपका ज्यादा ध्यान अपने करियर और प्रोफेशनल लाइफ़ पर होगा। आप अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करोगे। यह वर्ष आपके लिए किसी राजयोग से कम साबित नहीं होगा। आपको हर कार्य में सराहना मिलेगी। वर्कप्लेस पर आपकी छवि, आपकी प्रतिष्ठा बनी रहेगी। आपका दबदबा लगभग हर स्थान पर बना रहेगा। आपके धन में अप्रत्याशित वृद्धि होगी, आपका मान-सम्मान और यश बढ़ेगा। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में थोड़ी ज़्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है तभी जाकर मनचाहा परिणाम उन्हें मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह वर्ष अति भाग्यशाली है। आपको अपने हर कार्य में उत्तम परिणाम मिलेंगे। यदि आप किसी बदलाव की इच्छा रखते हैं तो इस वर्ष आप अपनी नौकरी में, अपने बिज़नेस में कई अहम बदलाव कर सकते हैं और यह बदलाव आपके करियर को एक नई उड़ान के साथ-साथ कई सकारात्मक बदलाव देगा। आपके छठे भाव के स्वामी ग्रह सूर्य पूरे साल में 4 से 5 महीने ही आपका फ़ेवर करना चाहेंगे। वहीं मई के बाद छठे भाव में केतु का गोचर भी आपकी नौकरी में आपका समर्थन करेगा। अतः साल के पहले हिस्से में नौकरी को लेकर थोड़ा सा असंतोष रह सकता है लेकिन साल का दूसरा हिस्सा नौकरी के दृष्टिकोण से अच्छा रह सकता है। हालांकि कार्यालय का माहौल थोड़ा सा बिगड़ा रहेगा, इंटरनल पॉलिटिक्स बीच-बीच में मन को आप्रसन्न करेगी। कुछ सहकर्मियों का बर्ताव अजीबोगरीब रह सकता है। इन सबके बावजूद भी धैर्य पूर्वक काम करते रहना है। क्योंकि ऐसा करने की स्थिति में मई महीने के बाद से आपको अच्छे परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे। कहने का तात्पर्य है कि साल का शुरुआती हिस्सा जॉब के दृष्टिकोण से थोड़ा सा कमजोर लेकिन बाद का हिस्सा अच्छा रह सकता है। इस तरह से आप इस वर्ष नौकरी के मामले में एवरेज परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

आर्थिक स्थिति 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि आर्थिक मामलों के लिए भी यह साल मिला-जुला रह सकता है। धन भाव के स्वामी मंगल, साल के कुछ महीनो में ही आर्थिक मामले में आपका पूरा सपोर्ट कर सकेंगे। वहीं साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक लाभ भाव के स्वामी द्वादश भाव में रहेंगे जो आर्थिक मामले के लिए अच्छी स्थिति नहीं है। हालांकि मार्च के बाद से लाभ भाव के स्वामी पहले भाव में जाएंगे जो तुलनात्मक रूप से बेहतर स्थिति कही जाएगी। लाभ भाव के स्वामी का पहले भाव में जाना लाभ और आपसे एक अच्छा कनेक्शन माना जाएगा अर्थात आमदनी के स्रोतों में इजाफा हो सकता है या इंक्रीमेंट इत्यादि देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप आर्थिक मामले में कुछ मजबूती का अनुभव करेंगे लेकिन शनि के गोचर को पहले भाव में अच्छा नहीं माना जाता। यानी कि बहुत अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे फिर भी तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकते हैं। धन के कारक ग्रह बृहस्पति साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक नवम दृष्टि से लाभ भाव को देखेंगे। हालांकि लाभ भाव में मकर राशि रहेगी और मकर राशि के साथ बृहस्पति का संबंध अच्छा नहीं होता है, फिर भी बृहस्पति की दृष्टि तो बृहस्पति की दृष्टि है; वह फायदा जरूर करवाएगी। इस तरह से हम कह सकते हैं कि यह साल आमदनी के दृष्टिकोण से आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। वर्ष की शुरुआत आर्थिक दृष्टि से बहुत अच्छी है। कारोबार में आपको फायदा मिलेगा। आप अपने कारोबार का सही दिशा में विस्तार कर पाएंगे। आप जो भी धन कमाएंगे उसे सही जगह निवेश भी करेंगे और यह निवेश आपको फायदा भी पहुंचाएगा। आपको जमीन के क्रय-विक्रय से बड़ा आर्थिक लाभ हो सकता है। नया वाहन खरीदना चाह रहे हैं तो यह वर्ष बहुत ही शुभ है। आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन के योग है। यदि आप किसी नए बिज़नेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको पार्टनरशिप से फायदा मिलेगा। आपके कार्यस्थल पर बड़ी तेजी से बदलाव आएंगे जो आगे चलकर आपको फ़ायदा पहुचाएंगे। आपकी इनकम में वृद्धि होगी। आप किसी भी तरह के निवेश में अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे। आपके आमदनी के साधनों में वृद्धि होगी आप अपनी सेविंग्स पर खर्च करेंगे जिनसे आपको लाभ होगा।

परिवार 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक शनि की तीसरी दृष्टि आपके दूसरे भाव पर रहेगी, जो पारिवारिक संबंधों को कमजोर करने का काम कर सकती है लेकिन बाद के समय में समस्याएं धीरे-धीरे करके समाप्त हो जाएंगी और आप समझदारी पूर्वक निर्वाह करके न केवल परिजनों के साथ अच्छे संबंध बनाए रख सकेंगे बल्कि पारिवारिक मामलों में अच्छा प्रदर्शन भी कर सकेंगे। वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों की बात की जाय तो साल के पहले हिस्से में किसी नकारात्मक ग्रह का प्रभाव लंबे समय तक चतुर्थ भाव पर नहीं रहेगा। यानी कि आप अपने गृहस्थ जीवन का बेहतर आनंद उठा सकेंगे। जरूरी चीज आप अपने घर ला सकेंगे। घर की मरम्मत का मामला हो या फिर साज सज्जा का मामला; इन सभी मामलों में आपकी कोशिशें कामयाब रहेंगी। वहीं मई महीने के मध्य भाग के बाद बृहस्पति का गोचर चतुर्थ भाव में हो जाएगा।मीन राशिफल 2025 के अनुसारचतुर्थ भाव में बृहस्पति के गोचर को अच्छा नहीं माना गया है। अतः मई महीने के मध्य भाग के बाद घरेलू मामलों को लेकर या फिर गृहस्थ मामलों को लेकर कुछ अव्यवस्था देखने को मिल सकती हैं। जिसके कारण गृहस्थ जीवन थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। ऐसे में जरूरत रहेगी कि घर गृहस्थी को लेकर आप लापरवाह न हों और घरेलू व्यवस्थापन को मजबूती देने का काम करते रहें, जिससे गृहस्थ जीवन संतुलित बना रहे। साल का पहला हिस्सा विवाह से संबंधित मामलों के लिए कठिनाई भरा किंतु अनुकूल परिणाम देने का काम कर सकता है। बाद का समय शायद विवाह से संबंधित मामलों में बहुत अधिक सपोर्ट न कर पाए। वहीं वैवाहिक जीवन की बात की जाए तो इस मामले में इस वर्ष बहुत ही सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की जरूरत रहेगी। साल के पहले हिस्से में राहु केतु का प्रभाव सप्तम भाव पर रहेगा। वहीं मार्च के बाद शनि का प्रभाव सप्तम भाव पर पूरे वर्ष बना रहेगा, जो दांपत्य जीवन में कुछ परेशानियां देने का काम कर सकता है। जीवनसाथी का स्वास्थ्य बीच-बीच में परेशान कर सकता है अथवा जीवनसाथी के साथ तालमेल बिठाने में कुछ कठिनाइयां रह सकती हैं। हालांकि इन सबके बीच एक अनुकूल बात यह रहेगी कि साल के पहले हिस्से में विशेषकर मई महीने के मध्य भाग तक बृहस्पति की दृष्टि के चलते समस्याएं आएंगी लेकिन ठीक भी हो जाया करेंगी। जबकि मई महीने के मध्य भाग के बाद आपको समस्याओं को दूर करने के लिए खूब प्रयास करने की आवश्यकता पड़ सकती है। कहने का तात्पर्य यह कि विवाह होने या विवाह करने से संबंधित मामलों के लिए साल का पहला हिस्सा बेहतर है जबकि वैवाहिक जीवन के लिए पूरे वर्ष सावधानी और समझदारी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। तुलना करें तो साल का पहला हिस्सा बेहतर रह सकता है।

प्रेम - रोमांस 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि इस साल आपको प्यार और मोहब्बत के मामले में मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। वर्ष की शुरुआत आपके निजी रिश्तों के लिए बहुत ही शानदार रहेगी। आपको अपने परिवार के साथ काफी क्वालिटी टाइम बिताने को मिलेगा। आपकी लव-लाइफ़ स्मूद रहेगी और सब कुछ वैसे ही चलेगा जैसा की आप चाहते हो। आपकी मैरिड लाइफ़ बहुत ही एक्साइटिंग रहेगी। इस साल आप दोनों साथ में कहीं वेकेशन पर या छोटी-मोटी ट्रिप्स पर घूमने जा सकते हो। साल  के मध्य भाग आपके रिश्तों में कुछ उतार-चढ़ाव ला सकता है। पार्टनर के साथ छोटी से छोटी बातों को लेकर बहस या मनमुटाव होगा। आपके बीच अंडरस्टैंडिंग की भी कमी रहेगी। आपकी लव लाइफ में कुछ ऐसे बदलाव हो सकते हैं जो आपने कभी सोचे भी नहीं होंगे इसलिए बेहतर यही होगा की आप अपने साथी के लिए समय निकालें और उसके साथ कहीं बाहर घूमने जाएं। वैवाहिक जीवन में भी आपको कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। पति-पत्नी के बीच आपसी तालमेल की कमी रहेगी। आपका अड़ियल रवैया आपको मुसीबत की ओर ले जा सकता है। आपके पंचम भाव पर इस वर्ष किसी नकारात्मक ग्रह का लंबे समय तक प्रभाव नहीं है। यह एक अच्छी स्थिति है लेकिन कुछ विद्वान राहु की पंचम दृष्टि को मानते हैं, जिसके चलते साल की शुरुआत से लेकर लगभग मई महीने के मध्य भाग तक राहु का प्रभाव पंचम भाव पर माना जा सकता है। इस कारण से कोई बड़ी समस्या आपकी लव लाइफ में नहीं आएगी लेकिन छोटी-मोटी गलतफहमियां बीच-बीच में रह सकती हैं, जिन्हें आप समझदारी दिखाकर दूर कर सकते हैं और अपनी लव लाइफ को इंजॉय कर सकते हैं। मई महीने के बाद राहु का प्रभाव भी पंचम भाव से दूर हो जाएगा। अतः आप अपने प्रयासों, अपने कर्मों और अपने बर्ताव के अनुसार अपनी लव लाइफ में परिणाम प्राप्त करते रहेंगे। प्रेम के कारक ग्रह शुक्र साल के अधिकांश समय आपका फेवर करते हुए प्रतीत हो रहे हैं। इन सभी कारणों से सामान्य तौर पर आपकी लव लाइफ अच्छी बनी रहेगी। साल आपकी लव लाइफ के लिए अच्छा है। कोई बड़ी समस्या इस वर्ष प्रतीत नहीं हो रही है। छोटी-मोटी समस्याएं कभी-कभार देखने को मिल सकती हैं। जो स्वाभाविक समस्याएं मानी जाएंगी। यानी कि ऐसी समस्याएं हर किसी के साथ कभी-कभी आ जाती है। इसलिए इस साल अपने प्रेम में पारदर्शिता बनाए रखते हुए अपनी लव लाइफ को आप इंजॉय कर सकेंगे।

शिक्षा

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि सालमिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपके लग्न या राशि स्वामी बृहस्पति, जो उच्च शिक्षा के कारक भी होते हैं; साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक तीसरे भाव में रहेंगे, जो टूर एंड ट्रेवल्स आदि से जुड़े विषयों की शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों को कुछ हद तक अच्छे परिणाम दे सकता है। घर से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को भी संतोषप्रद परिणाम मिल सकते हैं लेकिन अन्य विद्यार्थियों का मन अपने सब्जेक्ट पर तुलनात्मक रूप से कम लग सकता है। हालांकि बुध ग्रह का गोचर बीच-बीच में आपको सपोर्ट करता रहेगा। इस कारण से परिणाम संतोषप्रद बने रहेंगे। मई महीने के मध्य भाग के बाद बृहस्पति का गोचर आपके चौथे भाव में हो जाएगा, जहां से बृहस्पति अष्टम, दशम और द्वादश भाव को प्रभावित करेंगे। ऐसी स्थिति में शोध के विद्यार्थियों को बृहस्पति अच्छे परिणाम दे सकते हैं। व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। घर से दूर रहकर या फिर विदेश में रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। अन्य विद्यार्थियों को बुध और बृहस्पति के संयुक्त प्रभाव से एवरेज या एवरेज से थोड़े से बेहतर परिणाम भी मिल सकते हैं। इन स्थितियों के अलावा आपके लग्न भाव पर राहु-केतु और शनि के प्रभाव को देखते हुए हम यही कहेंगे कि शिक्षा की दृष्टिकोण से यह साल मिले-जुले परिणाम दे सकता है। खूब मेहनत करने की स्थिति में परिणाम एवरेज से कुछ हद तक बेहतर भी रह सकते हैं। वहीं लापरवाही की स्थिति में परिणाम कमजोर भी रह सकते हैं। ऐसी स्थिति में अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए, अपने सब्जेक्ट पर फोकस करने की कोशिश करते हुए; आप संतोषप्रद परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। शिक्षा तथा प्रतियोगिता में सफलता की प्राप्ति होगी। धार्मिक यात्रा की पूरी संभावना है। इस वर्ष आपकी धार्मिक यात्रा खूब होगी। छात्र सफलता की प्राप्ति करेंगे। 

स्वास्थ्य 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि इस साल आपको उत्तम स्वास्थ्य का लाभ मिलेगा। अधिकतर समय आप खुद को फिट एंड फाइन रखने में कामयाब रहेंगे। आपको मानसिक और शारीरिक सुख मिलेगा। वर्ष में आपको स्वास्थ्य को लेकर किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरुरत नहीं हैं। आपको रोगों से छुटकारा मिलेगा। इस वर्ष आप अपनी फिटनेस को लेकर सजग रहेंगे। आप किसी फिटनेस क्लब, जिम, मेडिटेशन सेंटर आदि से जुड़ सकते हैं जो आगे चलकर आपकी सेहत को लाभ पहुंचाएगा और इससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी। साल की शुरुआत में आपको मानसिक रूप से मजबूती मिलेगी, आई बाधाओं से आप बाहर निकलेंगे। रोगों से, परेशानियों से, चिंताओं से आपको मुक्ति मिलेगी और आप बहुत स्वस्थ महसूस करेंगे। बच्चों और बुजुर्गों की सेहत इस साल उत्तम रहेगी। आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वास्थ्य आपका बहुत अच्छा रहने वाला है। खांसी, जुखाम या माइग्रेन की दिक्कत से आपको थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है परंतु इसको लेकर घबराने की जरुरत नहीं हैं, छोटी-मोटी समस्याओं को छोड़ कर आपको कोई बड़ी समस्या नहीं होगी। आपका धन शुभ कार्यों में खर्च होगा ना की बीमारियों पर। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने तक राहु केतु का गोचर आपके पहले भाव पर प्रभाव डालता रहेगा, जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। विशेषकर यदि आपकी शारीरिक प्रकृति वायु तत्व प्रधान है अर्थात आपको गैस वगैरह की परेशानी पहले से रहती है तो साल का शुरुआती हिस्सा अपेक्षाकृत कमजोर रह सकता है। वहीं मई महीने के बाद से राहु केतु का गोचर आपके प्रथम भाव से दूर हो जाएगा। अतः इस मामले में आपको राहत मिल सकती है लेकिन मार्च से ही शनि का गोचर आपके पहले भाव में हो जाएगा और वर्ष पर्यंत यही बना रहेगा जो स्वास्थ्य को बीच-बीच में कमजोर करने का काम कर सकता है। आपके खान-पान में भी असंतुलन देखने को मिल सकता है। आप स्वभाव से थोड़े से आलसी हो सकते हैं। फलस्वरूप आपकी फिटनेस में भी कमी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा बाजुओं व कमर के आसपास तथा घुटनों आदि में कुछ तकलीफ भी देखने को मिल सकती है।

ज्योतिष उपाय

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि घर से निकलते हुए सदैव अपनी जेब में एक पीला साफ़ रुमाल ज़रूर रखें। हनुमान जी की आराधना करें। विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!