सचिन पायलट का संगठन को लेकर बड़ा ऐलान

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 08 Apr, 2025 08:11 PM

sachin pilot made a big announcement regarding the organization

अहमदाबाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की विस्तारित बैठक के दौरान कहा कि 2025 का वर्ष पूरी तरह से संगठन को समर्पित रहेगा। उन्होंने बताया कि बैठक में 'न्यायपथ' नामक एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव लाया गया है, जिस पर सभी...

अहमदाबाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की विस्तारित बैठक के दौरान कहा कि 2025 का वर्ष पूरी तरह से संगठन को समर्पित रहेगा। उन्होंने बताया कि बैठक में 'न्यायपथ' नामक एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव लाया गया है, जिस पर सभी सदस्य अपनी राय दे रहे हैं। यह प्रस्ताव कल के मुख्य अधिवेशन में पारित होगा और देशभर में पार्टी कार्यकर्ताओं तक इसका संदेश पहुंचेगा। पायलट ने कहा, "शीर्ष नेतृत्व चाहता है कि अब जिला अध्यक्षों को और मजबूत किया जाए। उनकी जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की जाएगी, ताकि वे संगठन की रीढ़ बन सकें।" उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की रणनीति है कि नेता सीधे जनता के बीच जाकर संवाद करें और संगठन के विचारों को जमीन तक ले जाएं। उन्होंने कहा, "यह साल बूथ से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक कांग्रेस संगठन को सशक्त करने के लिए समर्पित रहेगा। कांग्रेस की जड़ें गुजरात में हमेशा से गहरी रही हैं, और अब हमें यहां के मतदाताओं से फिर से जुड़ने का कार्य करना है। इस अधिवेशन से उस दिशा में मजबूत शुरुआत मिलेगी।" पायलट ने उम्मीद जताई कि कल के अधिवेशन से जो विचार और संदेश निकलेंगे, वो पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक नई ऊर्जा देंगे और संगठन को गति प्रदान करेंगे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Rajasthan Royals

    Royal Challengers Bangalore

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!