IIFA Jaipur Award – जयपुर में बॉलीवुड का सबसे बड़ा जश्न, सितारों ने रचा इतिहास!, जयपुर के लिए कही यह बात

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 10 Mar, 2025 08:40 PM

iifa awards 2025 jaipur bollywood stars memorable moments

IIFA Awards 2025 का जलवा इस बार राजस्थान के जयपुर में देखने को मिला।! जहां उर्फी जावेद के अनोखे फैशन से लेकर शाहिद कपूर और करीना कपूर के खास मोमेंट तक, इस इवेंट में कई चर्चित पल देखने को मिले। जानिए बॉलीवुड सितारों ने राजस्थान की कितनी तारीफ की और...

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स ने अपनी 25वीं वर्षगांठ राजस्थान की शाही राजधानी जयपुर में धूमधाम से मनाई। ‘सिल्वर इज द न्यू गोल्ड’ थीम के साथ इस साल का IIFA भारतीय सिनेमा की शानदार स्टोरीटेलिंग, कला और नवाचार को समर्पित रहा। जयपुर की ऐतिहासिक भव्यता और बॉलीवुड के सितारों की जगमगाहट ने इस इवेंट को ऐतिहासिक बना दिया।
सितारों से सजा IIFA 2025
इस बार के IIFA में बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों ने शिरकत की और इसे यादगार बना दिया। करण जौहर और कार्तिक आर्यन की मजेदार होस्टिंग ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया, जबकि शाहरुख खान, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर और कृति सेनन की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने समां बांध दिया। करीना कपूर ने अपने दादा राज कपूर को ट्रिब्यूट देते हुए शानदार परफॉर्मेंस दी। शाहिद कपूर और माधुरी दीक्षित की एनर्जेटिक डांस परफॉर्मेंस ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। शाहरुख खान की मौजूदगी और उनके चार्म ने फैंस को क्रेजी कर दिया।
IIFA 2025 में इन सितारों ने जीते अवॉर्ड्स
इस भव्य समारोह में बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट लीडिंग रोल (मेल/फीमेल) सहित कई कैटेगरीज में अवॉर्ड्स दिए गए।
बेस्ट डेब्यू (मेल) – लक्ष्य लालवानी
बेस्ट डेब्यू (फीमेल) – प्रतिभा रांटा
 बेस्ट डायरेक्टोरियल डेब्यू – कुणाल खेमू (‘मडगांव एक्सप्रेस’)
भारतीय सिनेमा में विशेष योगदान के लिए सम्मान – राकेश रोशन
जयपुर बना बॉलीवुड का नया हब
IIFA 2025 के आयोजन से राजस्थान को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिली है। इस इवेंट को लेकर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, "IIFA के 25वें एडिशन ने राजस्थान के पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। जयपुर अब सिर्फ ऐतिहासिक धरोहरों के लिए ही नहीं, बल्कि ग्लोबल इवेंट्स के लिए भी जाना जाएगा।"
IIFA के को-फाउंडर आंद्रे टिमिंस ने इसे भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि करार देते हुए कहा कि, "25 सालों की इस शानदार यात्रा को जयपुर जैसे शाही शहर में सेलिब्रेट करना एक अविस्मरणीय अनुभव रहा।"
IIFA 2025: एक यादगार अध्याय
IIFA 2025 सिर्फ एक अवॉर्ड नाइट नहीं, बल्कि बॉलीवुड और राजस्थान के ऐतिहासिक वैभव का संगम था। शाहरुख खान, करण जौहर, शाहिद कपूर, करीना कपूर और कृति सेनन जैसे सितारों ने इस इवेंट का हिस्सा बनने पर खुशी जताई। 
 "IIFA 2025 हमारे लिए बेहद खास है, और जयपुर में इसे मनाने का अनुभव अविस्मरणीय रहेगा।" – शाहरुख खान
 "इतिहास, संस्कृति और बॉलीवुड के मेल से यह रात हमेशा याद रखी जाएगी।" – करण जौहर
जयपुर की शाही भव्यता और IIFA की ग्लैमर से भरी दुनिया के इस अनोखे संगम ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!