Edited By Anil Jangid, Updated: 23 Oct, 2025 03:31 PM
राजस्थान फाउंडेशन (दिल्ली चैप्टर) ने मारवाड़ी युवा मंच और मारवाड़ी सम्मेलन के सहयोग से बुधवार को नई दिल्ली में भव्य दीपावली सम्मेलन और संगीतमय संध्या का आयोजन किया। रोशनी और उल्लास के इस पर्व को प्रवासी राजस्थानियों ने बड़े उत्साह, सांस्कृतिक जोश और...
नई दिल्ली: राजस्थान फाउंडेशन (दिल्ली चैप्टर) ने मारवाड़ी युवा मंच और मारवाड़ी सम्मेलन के सहयोग से बुधवार को नई दिल्ली में भव्य दीपावली सम्मेलन और संगीतमय संध्या का आयोजन किया। रोशनी और उल्लास के इस पर्व को प्रवासी राजस्थानियों ने बड़े उत्साह, सांस्कृतिक जोश और सामुदायिक भावना के साथ मनाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीए (डॉ.) रामावतार किला, अध्यक्ष – राजस्थान फाउंडेशन (दिल्ली चैप्टर) ने की। उन्होंने इस आयोजन के माध्यम से प्रवासी राजस्थानियों को एक मंच पर जोड़ने और राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के संकल्प को दोहराया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे श्याम सुंदर अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष – कॉन्टिनेंटल मिल्कोज लिमिटेड। वहीं विशिष्ट अतिथियों में श्याम बागरी (संस्थापक, बागरी ग्रुप), गोविंद चौधरी (प्रबंध निदेशक, एनमोल इंडस्ट्रीज़) और पवन कुमार गोयंका (राष्ट्रीय अध्यक्ष, मारवाड़ी सम्मेलन) शामिल रहे।

इस अवसर पर उद्योग, वित्त, प्रशासन और समाजसेवा से जुड़े अनेक गणमान्य उपस्थित रहे, जिनमें सीए चरनजोत सिंह नंदा (अध्यक्ष, ICAI), सीए संजीव सिंगल (सेंट्रल काउंसिल सदस्य, ICAI), एस.के. रूंगटा (पूर्व अध्यक्ष, बाल्को), बजरंग बोथरा (अध्यक्ष, ईपैक ग्रुप), विजय राम रत्तन (अध्यक्ष, राम रत्तन ग्रुप), मनोज बंसल (एमडी, ग्रो मनी कैपिटल), डी.के. अग्रवाल (सीएमडी, एसएमसी इन्वेस्टमेंट्स एंड एडवाइजरी लिमिटेड) और विकास अग्रवाल (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ऑल इंडिया मारवाड़ी युवा मंच) शामिल थे।
इसके अलावा राजेश सिंघल, विमल खंडेलवाल, अर्पित जैन (IPS), डॉ. तरुण, कनिष्क यादव, जी.एन. भट्ट, विनोद किला, सुनील अग्रवाल, जितेंद्र बंथिया और एल.डी. सरावगी जैसे वरिष्ठ अतिथियों ने भी समारोह की गरिमा बढ़ाई।

अपने संबोधन में डॉ. किला ने कहा, “हम भले ही राजस्थान से दूर हों, पर राजस्थान आज भी हमारे दिलों में बसता है। हमारी एकता, हमारे संस्कार और हमारी संवेदनशीलता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं। इसी एकजुटता से हम अपनी संस्कृति की रोशनी को सदैव जगमगाते रख सकते हैं।”
संध्या में आकर्षक संगीत प्रस्तुतियाँ, प्रेरक वक्तव्य और दीपावली के उल्लास से भरा माहौल रहा। प्रवासी राजस्थानियों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं और सामाजिक व सांस्कृतिक जुड़ाव को मजबूत करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें डॉ. किला ने सभी अतिथियों, प्रायोजकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन प्रवासी समाज में एकता, संवाद और सकारात्मक ऊर्जा को मजबूत बनाते हैं।