Edited By Kailash Singh, Updated: 27 May, 2025 11:05 AM

श्रद्धा, भक्ति और विश्वास का प्रतीक भगवान सांवलिया सेठ के मंदिर में चतुर्दशी के शुभ अवसर पर सोमवार को विशाल भंडार खोला गया। यह प्रक्रिया मंदिर प्रशासन की निगरानी में अत्यंत पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुई। भंडार से प्रथम दिन ही 10 करोड़ 52 लाख रुपए की...
मंडफिया, 27 मई (हनुमान प्रसाद शर्मा) : श्रद्धा, भक्ति और विश्वास का प्रतीक भगवान सांवलिया सेठ के मंदिर में चतुर्दशी के शुभ अवसर पर सोमवार को विशाल भंडार खोला गया। यह प्रक्रिया मंदिर प्रशासन की निगरानी में अत्यंत पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुई। भंडार से प्रथम दिन ही 10 करोड़ 52 लाख रुपए की नकद राशि प्राप्त हुई। भंडार खोलने की प्रक्रिया मंदिर की मुख्य निष्पादन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम की उपस्थिति में शुरू हुई। इस दौरान मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, भादसोड़ा नायब तहसीलदार शिव शंकर पारीक, मंदिर प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, लेखाधिकारी राजेंद्र सिंह, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह राजपूत, संस्थापन प्रभारी लेहरीलाल गाडरी, भैरूगिरी गोस्वामी सहित मंदिर के कर्मचारी और बैंक प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। प्रथम चरण में पूरी सावधानी और विधिविधान से संपन्न हुई गिनती के बाद शेष राशि की गिनती 28 मई, बुधवार को की जाएगी। भक्तों की ओर से दिए गए दान और श्रद्धा की यह राशि मंदिर की सेवा, सुविधाओं और धर्मार्थ कार्यों में व्यय की जाएगी। इसी क्रम में मंडफिया कस्बे में स्थित श्री सांवलिया जी मंदिर का भी भंडार खोला गया। मंदिर समिति सदस्य रमेश चंद्र अग्रवाल के अनुसार यहां से 5 लाख 09 हजार 390 रुपए नकद तथा 55 हजार 590 रुपए ऑनलाइन प्राप्त हुए, जो कुल 5 लाख 64 हजार 980 रुपए की राशि बनी। इसके अतिरिक्त नरबदिया स्थित संत शिरोमणि अमरा भगत अनगढ़ बावजी तीर्थ स्थल का भंडार भी चतुर्दशी को खोला गया। अमरा भगत सेवा संस्थान के सचिव भेरूलाल गाडरी (भूतखेड़ा) ने जानकारी दी कि यहां से 4 लाख 67 हजार 50 रुपए नगद प्राप्त हुए। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष कालूराम सोहनखेड़ा, पुजारी मांगीलाल सहित विभिन्न ग्रामों के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।