इंट्रा जोनल हॉकी चौंपियनशिप में विजेता रही सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की टीम

Edited By Kailash Singh, Updated: 25 May, 2025 10:13 AM

sainik school team was the winner in hockey championship

सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की सीनियर (अंडर-17) और जूनियर (अंडर-15) हॉकी टीम ने स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया, उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव के निर्देशन में सैनिक स्कूल मैनपुरी (उत्तरप्रदेश) में आयोजित हुई इंट्रा जोनल...

चित्तौड़गढ,25 मई। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की सीनियर (अंडर-17) और जूनियर (अंडर-15) हॉकी टीम ने स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया, उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव के निर्देशन में सैनिक स्कूल मैनपुरी (उत्तरप्रदेश) में आयोजित हुई इंट्रा जोनल हॉकी चौंपियनशिप 2025 में भाग लिया और जूनियर चौंपियनशिप ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि इस टूर्नामेंट में तीन सैनिक स्कूलों चित्तौड़गढ़, मैनपुरी (आयोजक), और अमेठी ने भाग लिया। 19 मई को टूर्नामेंट की ऊर्जा से भरपूर उद्घाटन समारोह के साथ आधिकारिक शुरुआत हुई। इसके तुरंत बाद सीनियर टीमों के बीच पहला मैच सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ और मेजबान सैनिक स्कूल मैनपुरी के बीच खेला गया। चित्तौड़गढ़ की सीनियर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैनपुरी को हराया और सीधे फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया। जूनियर टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें चित्तौड़गढ़ और मैनपुरी की टीमें आमने सामने थीं। सैनिक स्कूल मैनपुरी विजेता रही। 20 मई को जबरदस्त दबाव के माहौल में चित्तौड़गढ़ की जूनियर टीम ने सैनिक स्कूल अमेठी के खिलाफ निर्णायक मैच खेला। उन्होंने साहस, कौशल और समर्पण के साथ खेलते हुए अमेठी को हराया और फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। इस जीत में कैडेट प्रिंस का प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा। उन्होंने मैच में अहम भूमिका निभाई और उन्हें जूनियर टीम (अंडर-15) का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। 21 मई को टूर्नामेंट के अंतिम दिन दो बहु प्रतीक्षित फाइनल मुकाबले सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ और मेजबान सैनिक स्कूल मैनपुरी के बीच हुए। जूनियर फाइनल में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की जूनियर टीम ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की और जूनियर चौंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की। सीनियर फाइनल मुकाबला सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ और मेजबान सैनिक स्कूल मैनपुरी के मध्य हुआ। इस बार मैनपुरी की टीम ने प्रभावशाली खेल दिखाते हुए चित्तौड़गढ़ की सीनियर टीम को पराजित कर सीनियर चौंपियनशिप खिताब अपने नाम किया। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की टीम ने भौतिक विज्ञान के प्रयोगशाला सहायक गौरव जाखड़ एवं पीटीआई नवीन कुमार के नेतृत्व में भाग लिया। टीम के स्कूल पहुंचने पर सभी ने गर्मजोशी से स्वागत किया। स्कूल के प्राचार्य ने कैडेट्स की इस सफलता पर बधाई दी।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!