ना टीकाकरण ना पोषाहार ये कैसी आंगनबाड़ी व्यवस्था?

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 27 Jun, 2025 06:04 PM

no vaccination no nutrition what kind of anganwadi is this

रावतभाटा की गुर्जर बस्ती आंगनबाड़ी केंद्र का हाल बेहाल,नहीं मिल रही जरूरतमंदों को आंगनबाड़ी सुविधाएं और व्यवस्थाएं।। जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते जरूरतमंद परिवार लगभग 2 वर्षों से आंगनबाड़ी की मूलभूत सुविधाओं से वंचित रावतभाटा उपखंड के गुर्जर...

चित्तौड़गढ़ | रावतभाटा की गुर्जर बस्ती आंगनबाड़ी केंद्र का हाल बेहाल,नहीं मिल रही जरूरतमंदों को आंगनबाड़ी सुविधाएं और व्यवस्थाएं।। जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते जरूरतमंद परिवार लगभग 2 वर्षों से आंगनबाड़ी की मूलभूत सुविधाओं से वंचित रावतभाटा उपखंड के गुर्जर बस्ती से आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है। क्षेत्र के गुर्जर बस्ती इलाके में विगत 2 वर्षों से जरूरतमंद लोगों को आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाओं और व्यवस्थाओं का लाभ नहीं मिल रहा।

गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीकाकरण के लिए करनी पड़ रही मशक्कत
राजस्थान सरकार गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशु के स्वास्थ्य को लेकर विभिन्न प्रकार की योजनाओं को क्रियान्वित कर रखा है जिसमें महिला बाल विकास और चिकित्सा विभाग के संयुक्त प्रयासों वाली टीकाकरण योजना भी धरातल पर दम तोड़ती नजर आई वार्ड की गर्भवती व धात्री महिलाओं से  पूछने पर पता चला उन्हें टीकाकरण के लिए शहर उपजिला अस्पताल में जाकर टीकाकरण करवाना पड़ता है।

भ्रष्टाचार की आंधी में उड़ा गर्भवती महिलाओं ओर बच्चों पोषाहार
लगभग 2 वर्षों से गुर्जर बस्ती के  जरूरतमंदों को पोषाहार नहीं मिल रहा है। स्थिति विकट हो गई है। जबकि सरकार के नियम के अनुसार 300 दिन पंजीकृत बच्चों को पोषाहार देने का प्रावधान है  लेकिन इस बस्ती के जरूरतमंद लोगों को दो वर्षों से पोषाहार जिसकी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ गया है।

3 से 6 साल तक के बच्चों को सप्ताह में 5 दिन केंद्रों पर दूध पिलाने की व्यवस्था हुई ठप
राज्य सरकार द्वारा 200 करोड़ की "मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना" के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर 6 साल तक के बच्चों के लिए सप्ताह में 5 दिन दूध की व्यवस्था की गई।लेकिन गुर्जर बस्ती में पूछने पर पता चला कि उन्हें इस तरह की योजनाओं की किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली।

राजस्थान सरकार की उड़ान योजना???नहीं मिल रहे हैं आंगनबाड़ी केंद्र पर सेनेटरी नेपकिन
16से 45 वर्ष आयु की लड़कियों महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्र से निशुल्क सेनेटरी नेपकिन दिए जाते है पर ये योजना सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह गई। 

गुर्जर बस्ती के आंगनबाड़ी केंद्र को चर्च बस्ती में स्थापित करना संदेह के घेरे में
पूर्व विधायक के द्वारा विधायक कोष से व्यवस्थाओं से सुसज्जित आंगनबाड़ी केंद्र बनाया गया साथ गुर्जर बस्ती में सरकारी विद्यालय है जहां खाली पड़े दो कमरों में आसानी से आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन हो सकता है और वहां बच्चों के खेलने के विभिन्न इंस्ट्रूमेंट लगे हैं ऐसे में चर्च बस्ती के छोटी सकरी गलियों में गंदगी से सटे क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र को स्थापित करना विभाग को संदेह के दायरे में खड़ा कर देता है।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!