नाबालिगों का अपहरण और लूट: दो इनामी अपराधी सलाखों के पीछे

Edited By Kailash Singh, Updated: 02 Sep, 2025 02:47 PM

kidnapping and robbery of minors two wanted criminals behind bars

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट और दो नाबालिग बहनों के अपहरण के सनसनीखेज मामले में फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित था। यह घटना रावतभाटा में जनवरी महीने में हुई थी,...

नाबालिगों का अपहरण और लूट: दो इनामी अपराधी सलाखों के पीछे 

जयपुर 02 सितंबर। चित्तौड़गढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट और दो नाबालिग बहनों के अपहरण के सनसनीखेज मामले में फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित था। यह घटना रावतभाटा में जनवरी महीने में हुई थी, जहाँ आरोपियों ने एक किराए की होंडा अमेज कार को लूटने के बाद उसी गाड़ी से दो सगी बहनों का अपहरण कर लिया था।
    जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह हिंगड और डीएसपी कमल प्रसाद के मार्गदर्शन तथा थानाधिकारी रायसलसिंह के नेतृत्व में टीम ने गहन छानबीन की।
      इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने पहले ही एक आरोपी प्रकाश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया था और लूटी गई कार भी बरामद कर ली थी। लेकिन मुख्य आरोपी भूपेंद्र सिंह राजपूत (23) निवासी शाजापुर, मध्य प्रदेश और संदीप सिंह राजपूत (21) निवासी बूंदी, राजस्थान फरार थे।
     पुलिस टीम ने अथक प्रयास करते हुए आरोपी भूपेंद्र सिंह राजपूत को मध्य प्रदेश के सिहोर से स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया। भूपेंद्र सिंह पहले भी मारपीट, आर्म्स एक्ट, बलात्कार और पॉक्सो जैसे कई गंभीर मामलों में वांछित था। वहीं, दूसरे आरोपी संदीप सिंह राजपूत को बूंदी जिले की पुलिस की सहायता से हिरासत में लिया गया।
     दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। वे इस मामले में शामिल अन्य सभी पहलुओं की पुलिस जांच कर रही है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!