Edited By Kailash Singh, Updated: 22 Jul, 2025 05:42 PM

सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में चल रहे ग्रुप स्तरीय अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेलों में मंगलवार को विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित हुई। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ एवं सैनिक स्कूल मैनपुरी के मध्य हुए मुकाबले में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ विजेता रहा। सैनिक स्कूल...
ग्रुप स्तरीय अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेल जारी
चित्तौड़गढ़। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में चल रहे ग्रुप स्तरीय अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेलों में मंगलवार को विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित हुई। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ एवं सैनिक स्कूल मैनपुरी के मध्य हुए मुकाबले में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ विजेता रहा। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ एवं सैनिक स्कूल रीवा के मध्य खेले गए वॉलीबॉल मैच में चित्तौड़गढ़ ने रीवा को 2-0 से हराया। सैनिक स्कूल मंदसौर एवं सैनिक स्कूल अमेठी के मध्य हुए मुकाबले में सैनिक स्कूल अमेठी विजेता रहा। स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि जूनियर और सब जूनियर बालिका एथलेटिक्स के रोमांचक मुकाबलों में अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। सैनिक स्कूल रीवा की कैडेट उर्वी भाकर ने 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीता जबकि सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की कैडेट समृद्धि ने 200 मीटर में स्वर्ण पदक जीता। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की कैडेट अनोखी ने 400 मीटर में स्वर्ण पदक जीता और सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की कैडेट गायत्री ने 1500 मीटर में अपना दबदबा बनाया। सब जूनियर में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की कैडेट अक्षिता ने 100 मीटर में और सैनिक स्कूल रीवा की कैडेट रुद्राक्षी ने 200 मीटर में स्वर्ण पदक जीता। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की कैडेट गुंजन ने 400 मीटर में स्वर्ण पदक जीता। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की बालिकाओं ने दोनों वर्गों में 4ग100 मीटर रिले में अपना दबदबा बनाया। जूनियर बालिका वर्ग की लंबी कूद में सैनिक स्कूल रीवा की कैडेट रश्मि ने स्वर्ण पदक जीता सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की कैडेट तनिष्का ने रजत पदक एवं सैनिक स्कूल अमेठी की कैडेट सौम्या कुमारी ने कांस्य पदक जीता। सब जूनियर बालिका वर्ग की लंबी कूद में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की कैडेट ज्योति जाट ने स्वर्ण पदक एवं सैनिक स्कूल मथुरा की कैडेट वंशिका ने रजत पदक एवं सैनिक स्कूल रीवा की कैडेट सोनम ने कांस्य पदक जीता। जूनियर बालक वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में सैनिक स्कूल अमेठी के कैडेट हर्ष कुमार ने स्वर्ण पदक, सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के कैडेट मनजीत सिंह ने रजत पदक एवं सैनिक स्कूल मैनपुरी के कैडेट रामबेन ने कांस्य पदक जीता। जूनियर बालक वर्ग की लंबी कूद में सैनिक स्कूल रीवा के कैडेट अर्श सिंह ने स्वर्ण पदक, सैनिक स्कूल मंदसौर के कैडेट जमशेद आलम ने रजत पदक एवं सैनिक स्कूल अमेठी के कैडेट अंशु यादव ने कांस्य पदक जीता। सब जूनियर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सैनिक स्कूल अमेठी के कैडेट नीतीश रंजन ने स्वर्ण पदक, सैनिक स्कूल मंदसौर के कैडेट विनीत कुमार ने रजत पदक एवं सैनिक स्कूल इटावा के कैडेट ऋषभ ने कांस्य पदक जीता। 200 मीटर दौड़ में सैनिक स्कूल मंदसौर के कैडेट प्रवीण राज ने स्वर्ण पदक, सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के कैडेट हसन रज्जा ने रजत पदक एवं सैनिक स्कूल मैनपुरी के कैडेट प्रतीक ने कांस्य पदक जीता। 400 मीटर दौड़ में सैनिक स्कूल मंदसौर के कैडेट मीतु सिंह ने स्वर्ण पदक, सैनिक स्कूल मैनपुरी के कैडेट इशान ने रजत पदक एवं सैनिक स्कूल गोविंद नगर के कैडेट रूद्रप्रभा ने कांस्य पदक जीता। लंबी कूद में सैनिक स्कूल मंदसौर के कैडेट नितिन ने स्वर्ण पदक, सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के कैडेट राकेश ने रजत पदक एवं सैनिक स्कूल गोविंद नगर के कैडेट शिवम ने कांस्य पदक जीता। बालक वर्ग में सैनिक स्कूल मंदसौर एवं सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के मध्य खेले गए बास्केटबॉल मैच में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ ने सैनिक स्कूल मंदसौर को 54-19 से हराया। सैनिक स्कूल रीवा एवं सैनिक स्कूल अमेठी के मध्य खेले गए बास्केटबॉल मैच में सैनिक स्कूल रीवा ने सैनिक स्कूल अमेठी को 56-40 से हराया। बालिका वर्ग में सैनिक स्कूल अमेठी एवं सैनिक स्कूल मैनपुरी के मध्य खेले गए बास्केटबॉल मैच में सैनिक स्कूल मैनपुरी ने सैनिक स्कूल अमेठी को हराया। सैनिक स्कूल अमेठी एवं सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के मध्य खेले गए बास्केटबॉल मैच में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ ने सैनिक स्कूल अमेठी को हराया। सैनिक स्कूल रीवा एवं सैनिक स्कूल मैनपुरी के मध्य खेले गए वॉलीबॉल मैच में मैनपुरी ने रीवा को 2-0 से हराया। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ एवं सैनिक स्कूल अमेठी के मध्य खेले गए वॉलीबॉल मैच में चित्तौड़गढ़ ने अमेठी को 2-1 से हराया। सैनिक स्कूल मैनपुरी एवं सैनिक स्कूल अमेठी के मध्य खेले गए वॉलीबॉल मैच में मैनपुरी ने अमेठी को 2-1 से हराया।