अनगढ़ बावजी के विकास की समग्र योजना केंद्र को भेजे राज्य सरकार : शेखावत

Edited By Kailash Singh, Updated: 16 Aug, 2025 07:32 PM

gajendra singh shekhawat took part in the janmashtami celebrations

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और महासंत श्री 1008 अमरा भगत जी के 183वें जन्मोत्सव समारोह के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। शेखावत ने कहा कि राजस्थान की लोक-संस्कृति समाज कल्याण की ओर अग्रसर...

अनगढ़ बावजी के विकास की समग्र योजना केंद्र को भेजे राज्य सरकार : शेखावत
चित्तौड़गढ़, 16 अगस्त। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और महासंत श्री 1008 अमरा भगत जी के 183वें जन्मोत्सव समारोह के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। शेखावत ने कहा कि राजस्थान की लोक-संस्कृति समाज कल्याण की ओर अग्रसर करती है। पूज्य संत अमरा भगत जी को समर्पित यह सामाजिक-सांस्कृतिक आयोजन भी लोक कल्याण का ही उद्देश्य रखता है। 

शेखावत ने समारोह में कहा कि अनगढ़ बावजी का यह स्थान आस्था का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है। अमरा भगत जी की धूणी एक ऐतिहासिक और धार्मिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण जगह है, जिसके दर्शन करने के लिए देशभर से लोग आते है। शेखावत ने समारोह में उपस्थित राजस्थान के सहकारिता मंत्री गौतम दक से कहा कि वे इस धार्मिक स्थल के विकास की एक समग्र योजना बनाएं। यह योजना राज्य सरकार से तैयार करवा कर केंद्र सरकार को भेजी जाए, जिससे इसका विकास हो सके। अगर उन्हें इस स्थान के लिए कुछ करने का अवसर मिला तो वे खुद को भाग्यशाली मानेंगे।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बताया कि अनगढ़ बावजी के स्थान पर एक पैनोरमा बनाया जा रहा है, लेकिन पिछली सरकार ने उसका बजट कम कर दिया था। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे इसे भव्य बनाने के लिए पूरा बजट दिलवाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि यह स्थल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करेगा। शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की नीतियों और योजनाओं ने करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया है। शेखावत ने श्री सांवलिया जी के दर्शन भी किए।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!