चित्तौड़गढ़ में त्योहारी सीजन के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

Edited By Kailash Singh, Updated: 05 Jul, 2025 06:05 PM

duty magistrate appointed for festive season in chittorgarh

आगामी जुलाई-अगस्त माह में आयोजित होने वाले धार्मिक पर्वों और आयोजनों को ध्यान में रखते हुए जिलेभर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु ड्यूटी मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति संबंधी आदेश जारी किए हैं। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट आलोक रंजन द्वारा...

त्योहारी सीजन के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देश जारी
चित्तौड़गढ़ 05 जुलाई। आगामी जुलाई-अगस्त माह में आयोजित होने वाले धार्मिक पर्वों और आयोजनों को ध्यान में रखते हुए जिलेभर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु ड्यूटी मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति संबंधी आदेश जारी किए हैं।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट आलोक रंजन द्वारा जारी आदेशानुसार मोहर्रम के अवसर पर छड़ी के जुलूस, कांवड़ यात्रा, हरियाली अमावस्या (24 जुलाई) तथा अन्य धार्मिक/पर्यटन स्थलों पर संभावित भीड़भाड़ को देखते हुए समुचित प्रबंधन और सुरक्षा के लिए यह व्यवस्था की गई है। जिला कलक्टर ने समस्त उपखंड मजिस्ट्रेटों को उनके कार्यक्षेत्र के ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया है। संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेटों को उनके क्षेत्र में सहायक ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। 24 जुलाई को हरियाली अमावस्या पर्व के दौरान चित्तौड़गढ़ दुर्ग एवं श्री सांवलियाजी मंडफिया में आयोजित मेलों में भीड़ प्रबंधन, कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विशेष निर्देश दिए गए हैं।

प्रमुख धार्मिक/पर्यटन स्थलों हेतु ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

चित्तौड़गढ़ दुर्ग के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़ को, श्री सांवलियाजी मंडफिया के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट भदेसर को, निलिया महादेव के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट बस्सी को, मातृकुंडिया के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट राशमी को तथा मेनाल के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट बेगूं को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। सभी अधिकारी मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। संबंधित क्षेत्र के भू-अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी आदि को भी मुख्यालय पर उपस्थित रहने के लिए पाबंद किया गया है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। किसी भी संभावित अप्रिय घटना की स्थिति में तत्काल नियंत्रणात्मक कार्रवाई की जाएगी और सूचना पुलिस कंट्रोल रूम व अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) को दी जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम को समस्त कानून व्यवस्था प्रबंधन का प्रभारी नियुक्त किया गया है एवं निर्देशित किया गया है कि वे लगातार सतत निगरानी, प्रभावी समन्वय और रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी निभाएं तथा किसी भी घटना की जानकारी तत्काल जिला मजिस्ट्रेट को प्रदान करें। जिला मजिस्ट्रेट आलोक रंजन ने सभी संबंधित अधिकारियों और पुलिस विभाग को निर्देशित किया है कि ड्यूटी मजिस्ट्रेटों से तालमेल बनाकर कार्य करें ताकि जिले में त्योहारी सीजन के दौरान कानून व्यवस्था, सुरक्षा और शांति बनी रहे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!