फिट चित्तौड़ क्लब द्वारा शहीद स्मारक पर सफाई अभियान

Edited By Kailash Singh, Updated: 26 May, 2025 11:29 AM

cleanliness drive at shahid smarak by fit chittor club

फिट चित्तौड़ क्लब की ओर से शहीद स्मारक परिसर में विशेष सफाई अभियान एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांसद सीपी जोशी की पहल पर चलाये जा रहे महापुरुषों की प्रतिमाओ की साफ सफाई एवं स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक पर...

चित्तौड़गढ, 26 मई। फिट चित्तौड़ क्लब की ओर से शहीद स्मारक परिसर में विशेष सफाई अभियान एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांसद सीपी जोशी की पहल पर चलाये जा रहे महापुरुषों की प्रतिमाओ की साफ सफाई एवं स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक पर सफाई से हुई। सांसद सी पी जोशी, श्री संकल्प सेवा संस्थान एवं क्लब के सदस्यों ने पूरे परिसर की सफाई की। फव्वारे में सुखी पड़ी कांजी को निकाला तथा महाराणा प्रताप की प्रतिमा को पानी से धोकर साफ किया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने मिलकर शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और ‘‘ऑपरेशन सिंदूर“ में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। क्लब संरक्षक सांसद सी पी जोशी ने कहा कि फिट चित्तौड़ क्लब ने इस पहल के माध्यम से युवाओं को स्वच्छता, देशभक्ति और शहीदों के प्रति सम्मान का संदेश दिया। इस तरह के आयोजनो से नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना का संचार होता है स्मारकों की स्वच्छता एवं संरक्षण को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम के दौरान आईपीएस मैमोरियल फाउंडेशन के विजय मलकानी, कैलाश चंद्र लोट, परविंदर सलुजा के देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को भाव विभोर कर दिया। क्लब सदस्यों ने संकल्प लिया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन कर समाज में जागरूकता फैलाते रहेंगे। क्लब संयोजक लोकेश त्रिपाठी ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की योजना है, जिसमें आमजन की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अनिल शिशोदिया, संयोजक लोकेश त्रिपाठी, शेखर शर्मा, परमजीत सिंह, प्रहलाद टेलर, रघु शर्मा, गौरव त्यागी, प्रशांत शर्मा, शुभम सुखवाल, संजय सुहालका, विजय मलकानी, श्रवण क्षौत्रिय, राखी राव, मनोज सुवालका, उमाशंकर दाधीच, ओमप्रकाश आमेरिया, प्रमोद राजपुरोहित, रुस्तम खान, किशन शर्मा, रतनलाल भोई, पवन मेवाड़ा आदि मौजूद रहे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!