Edited By Kailash Singh, Updated: 06 Jan, 2025 02:00 PM
चित्तौड़गढ़, 6 जनवरी (पंजाब केसरी): बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अमीषा पटेल चित्तौड़गढ़ पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दीं। अमीषा ने बताया कि वे पहली बार चित्तौड़गढ़ आई हैं और यहां का माहौल उन्हें बेहद पसंद आया। हालांकि, भीड़...
चित्तौड़गढ़, 6 जनवरी (पंजाब केसरी): बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अमीषा पटेल चित्तौड़गढ़ पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दीं। अमीषा ने बताया कि वे पहली बार चित्तौड़गढ़ आई हैं और यहां का माहौल उन्हें बेहद पसंद आया। हालांकि, भीड़ अधिक होने के कारण वे शहर घूमने नहीं जा सकीं। अमीषा पटेल शहर के मिष्ठान प्रतिष्ठान के उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं। उनके आने की खबर सुनकर फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। सड़क तक लोगों का जमावड़ा लग गया, जिससे यातायात बाधित हो गया। स्थिति को संभालने के लिए पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और सुरक्षा के साथ ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू की। इवेंट में अमीषा ने फैंस से मिलकर उन्हें हैप्पी न्यू ईयर कहा। उन्होंने कहा, "मैं कई बार उदयपुर, जयपुर, जोधपुर और बीकानेर आ चुकी हूं, लेकिन चित्तौड़गढ़ पहली बार आई हूं। यहां आकर बेहद खुशी हुई। मुझे राजस्थान हमेशा से ही पसंद है।"जब अमीषा से पूछा गया कि क्या वे 'गदर-3' में भी नजर आएंगी, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "बिल्कुल! तारा और सकीना के बिना गदर अधूरी है।" इस बयान से उनके फैंस में उत्साह बढ़ गया।
फैंस का जबरदस्त उत्साह
अमीषा पटेल के स्वागत में ढोल-नगाड़ों की धुन बजाई गई और राजस्थानी अंदाज में उनका अभिनंदन किया गया। फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करते रहे। उनके आते ही लोगों में सेल्फी और फोटो खिंचवाने की होड़ मच गई। इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के ओएसडी विकास राजपुरोहित, केंद्रीय बाल श्रम बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह और चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या भी उपस्थित रहे। अमीषा पटेल ने लगभग 45 मिनट तक कार्यक्रम में शिरकत की और उसके बाद फैंस से विदा ली।