"मिस वर्ल्ड 2025 फिनाले में छाएगा भारतीय शाही लुक! सोने के धागे और मोती से सजे परिधान पहनेंगी कंटेस्टेंट्स, टॉप-8 में भारत की नंदिनी"

Edited By Shruti Jha, Updated: 27 May, 2025 07:10 PM

miss world 2025  contestants dresses decorated with gold thread and pearls

हैदराबाद में होने जा रहे मिस वर्ल्ड 2025 फिनाले में भारतीय पारंपरिक शिल्प और भव्यता की झलक पूरी दुनिया को देखने को मिलेगी। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का फिनाले 31 मई को होगा, जिसमें शामिल होने वाली कंटेस्टेंट्स खास कारीगरी से बने परिधान...

हैदराबाद में होने जा रहे मिस वर्ल्ड 2025 फिनाले में भारतीय पारंपरिक शिल्प और भव्यता की झलक पूरी दुनिया को देखने को मिलेगी। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का फिनाले 31 मई को होगा, जिसमें शामिल होने वाली कंटेस्टेंट्स खास कारीगरी से बने परिधान पहनेंगी।

इन परिधानों की खास बात यह है कि इन्हें असली सोने के तारों और असली मोतियों से सजाया गया है। तेलंगाना की पारंपरिक बुनाई को आधार बनाकर ये कपड़े तैयार किए गए हैं, जिनमें भारत की सांस्कृतिक धरोहर की छवि उभरकर सामने आएगी।

डिजाइनर अर्चना कोचर, जो इस बार मिस वर्ल्ड की आधिकारिक डिज़ाइनर हैं, ने बताया कि इन परिधानों को 723 कारीगरों ने मिलकर केवल एक महीने में तैयार किया है। ये कपड़े न केवल खूबसूरत हैं, बल्कि इको-फ्रेंडली भी हैं—जिन्हें प्राकृतिक रंगों, क्षेत्रीय फैब्रिक और जीरो वेस्ट तकनीक से बनाया गया है।

भारत की नंदिनी गुप्ता, जो टॉप-8 में जगह बना चुकी हैं, फिनाले में एक खास कस्टम काउचर ड्रेस पहनेंगी। इस ड्रेस में भारतीय स्त्री की शक्ति, गरिमा और परंपरा को दर्शाया जाएगा।

अर्चना कोचर ने आगे बताया कि इस भव्य आयोजन के बाद इन परिधानों को मुंबई के जुहू स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित किया जाएगा। इससे होने वाली आय का एक बड़ा हिस्सा भारत के बुनकरों और महिला कारीगरों के उत्थान के लिए खर्च किया जाएगा।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Punjab Kings

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!