Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 22 May, 2025 08:12 PM

प्रधानमंत्री मोदी ने बीकानेर में करणी माता मंदिर में शक्ति पूजा कर नाल एयरबेस से जवानों का मनोबल बढ़ाया। इस दौरे में 26,000 करोड़ की परियोजनाओं का ऐलान भी हुआ। नाल एयरबेस से ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया था। यह...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीकानेर दौरा सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक और रणनीतिक संदेश था। देशनोक में करणी माता मंदिर में शक्ति पूजा कर उन्होंने भारत की आस्था और सुरक्षा को एक साथ जोड़ने की कोशिश की। इसके बाद उन्होंने नाल एयरबेस जाकर जवानों से मुलाकात की, जहां से हाल ही में 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया गया था। इस एयरबेस से भारतीय फाइटर जेट्स ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे। पीएम मोदी ने बीकानेर को 26,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात भी दी। यह दौरा बीकानेर के लिए एक नई पहचान और दिशा तय करने वाला माना जा रहा है।
मां करणी से आर्शीवाद से शुरू किया दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर पहुंचकर सबसे पहले देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। करणी माता को शक्ति और योद्धाओं की देवी के रूप में पूजा जाता है, और उनका मंदिर राजस्थानी संस्कृति में श्रद्धा का प्रमुख केंद्र है। पीएम की यह पूजा भारत की सैन्य शक्ति और आस्था का संतुलित प्रतीक मानी जा रही है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ का केद्र रहा नाल एयरबेस
पीएम मोदी इसके बाद नाल एयरबेस पहुंचे, जहां उन्होंने जवानों से मुलाकात की। यह वही एयरबेस है जहां से भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट्स ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह किया था। इसमें 100 से अधिक आतंकियों की मौत हुई और जैश के मुख्यालय को भारी नुकसान पहुंचा। नाल एयरबेस पाकिस्तान सीमा से सिर्फ 150 किमी दूर है और यहां HAL तेजस MK.1A फाइटर जेट्स की ‘कोबरा स्क्वाड्रन’ तैनात है। इससे पहले यहां मिग-21 बाइसन जेट्स तैनात थे।
पाक हमलों के नाकाम किया था एयर डिफेंस सिस्टम ने
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने नाल एयरबेस पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना की एयर डिफेंस यूनिट्स ने सभी हमलों को विफल कर दिया। पीएम मोदी का इस एयरबेस पर जाना एक स्पष्ट संदेश है – भारत अपनी सीमाओं और जवानों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है।
पीएम ने दी 26 हजार करोड़ की सौगात
बीकानेर दौरे के दौरान पीएम मोदी ने 26,000 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन हुआ, जो अब आधुनिक सुविधाओं से लैस है। बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए पीएम ने राजस्थान के रेल संपर्क को एक नई दिशा दी।
दौरे में नाल एयरबेस और करणी माता मंदिर का चयन की अहम भूमिका
पीएम मोदी का करणी माता मंदिर जाना और नाल एयरबेस का दौरा दोनों ही सांस्कृतिक और रणनीतिक दृष्टिकोण से बेहद अहम हैं। एक ओर करणी माता राजपूत और अन्य समुदायों की आस्था का प्रतीक हैं, तो दूसरी ओर नाल एयरबेस भारत की सैन्य शक्ति का केंद्र है। प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों से कहा कि भारत अब आतंकवाद को उसकी भाषा में जवाब देगा। उन्होंने कहा, "जब हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर छीना गया, तो हमने दुश्मनों के घर में घुसकर जवाब दिया।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा केवल विकास योजनाओं तक सीमित नहीं था। यह दौरा भारत की सैन्य ताकत, सांस्कृतिक जड़ों और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को दर्शाने वाला था। करणी माता की शक्ति पूजा और नाल एयरबेस की रणनीतिक अहमियत मिलकर बीकानेर को एक नई पहचान दे सकते हैं।