राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवा मतदाताओं हेतु निकाली साइकिल रैली

Edited By Anil Jangid, Updated: 25 Jan, 2026 01:37 PM

cycle rally organised for young voters on national voters day in bikaner

बीकानेर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से आज बीकानेर में युवा मतदाताओं की भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली बीएसएफ के मुख्य गेट से प्रारम्भ होकर जूनागढ़ तक निकाली गई। रैली में सीमा सुरक्षा बल के जवानों और...

बीकानेर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से आज बीकानेर में युवा मतदाताओं की भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली बीएसएफ के मुख्य गेट से प्रारम्भ होकर जूनागढ़ तक निकाली गई। रैली में सीमा सुरक्षा बल के जवानों और पारंपरिक ऊंटों की सहभागिता ने लोगों का विशेष ध्यान आकर्षित किया।

 

रैली का उद्देश्य युवाओं को मतदान के महत्व से अवगत कराना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना रहा। साइकिल रैली के दौरान “मेरा वोट, मेरा अधिकार” जैसे नारों के माध्यम से युवाओं को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया गया।

 

और ये भी पढ़े

    इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) सुरेश कुमार यादव ने कहा कि युवा मतदाता लोकतंत्र की सबसे मजबूत कड़ी हैं और उनका प्रत्येक वोट देश के भविष्य को दिशा देता है। उन्होंने युवाओं से लोकतांत्रिक जिम्मेदारी निभाते हुए मतदान अवश्य करने का आह्वान किया।

     

    केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट संदीप लांबा ने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने युवाओं को जागरूक, जिम्मेदार और सक्रिय मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया।

     

    बीकानेर फिट इंडिया समन्वयक सुरेंद्र कूकना ने कहा कि इस तरह की साइकिल रैलियां लोकतांत्रिक जागरूकता के साथ-साथ स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली को भी प्रोत्साहित करती हैं। स्वस्थ नागरिक ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण करते हैं।

    कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक अजय लूथरा सहित प्रशासन, सुरक्षा बलों के अधिकारी, युवा मतदाता एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। रैली के सफल आयोजन से शहर में मतदान के प्रति सकारात्मक वातावरण देखने को मिला।

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!