Edited By Kailash Singh, Updated: 13 Aug, 2025 05:15 PM

स्वतंत्रता दिवस से पूर्व आज बीएसएफ कैंपस, क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर में देशभक्ति से ओत-प्रोत भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। दर्शन शाम शुरू हुई इस यात्रा में बीएसएफ जवानों के साथ उनके परिवारजन, ऊंट-दस्ता, मोटरसाइकिल रैली और स्थानीय नागरिक...
सीमा के सिपाहियों का जश्न-ए-आजादी: बीकानेर में बीएसएफ की तिरंगा यात्रा ने बांधा समां"
बीकानेर। स्वतंत्रता दिवस से पूर्व आज बीएसएफ कैंपस, क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर में देशभक्ति से ओत-प्रोत भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
दर्शन शाम शुरू हुई इस यात्रा में बीएसएफ जवानों के साथ उनके परिवारजन, ऊंट-दस्ता, मोटरसाइकिल रैली और स्थानीय नागरिक शामिल हुए।यात्रा के दौरान आसमान में लहराता विशाल तिरंगा, ऊंटों पर सवार वर्दीधारी जवान और मोटरसाइकिल पर तिरंगे के साथ निकले दल ने वातावरण को रोमांचक और गौरवपूर्ण बना दिया। जगह-जगह गूंजते “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “जय हिंद” के जयघोष ने माहौल में देशभक्ति का जोश भर दिया। प्रकाश सरीन सेकंड इन कमांड बीएसएफ बीकानेर ने कहा की तिरंगा यात्रा केवल एक यात्रा नहीं है अपितु यह एक ऐसा आयोजन है जिसके माध्यम से हम देश और तिरंगे के प्रति अपने सम्मान को प्रदर्शित करते हैं। बीएसएफ द्वारा यह आयोजन यह प्रदर्शित करता है कि बीएसएफ केवल सीमा पर ही भारत की रक्षा का कार्य नहीं कर रही अपितु यहां देश में भी बीएसएफ के जवान तथा परिवार एक साथ मातृभूमि के लिए खड़े हैं। बीएसएफ के ऊंट दस्ते ने अपनी पारंपरिक सजीव और भव्य प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया, वहीं मोटरसाइकिल रैली ने तिरंगे के साथ एकता और साहस का संदेश दिया। बच्चों और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ने इस यात्रा को और खास बना दिया।तिरंगा यात्रा के माध्यम से सीमा सुरक्षा बल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के प्रति समर्पण, एकजुटता और वीरता का संदेश दिया। यह आयोजन न केवल जवानों के मनोबल को बढ़ाने वाला रहा, बल्कि स्थानीय नागरिकों में भी देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित कर गया।