Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 26 Aug, 2025 03:19 PM

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बीकानेर जिले के खाजूवाला क्षेत्र में 1800 नशीली टैबलेट और एक मोटरसाइकिल जब्त कर तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया
बीकानेर | भारत-पाकिस्तान सीमा पर नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बीकानेर जिले के खाजूवाला क्षेत्र में 1800 नशीली टैबलेट और एक मोटरसाइकिल जब्त कर तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। यह कार्रवाई BSF डीसी/जी महेश चंद्र जाट के नेतृत्व में 5KJD गांव के पास की गई।
सूत्रों के अनुसार, देर रात बीएसएफ की गश्ती टीम ने सीमा के नजदीक संदिग्ध गतिविधि देखी। मौके पर मौजूद बाइक सवार युवक बीएसएफ को देखकर मोटरसाइकिल छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल पर रखे पैकेटों से 1800 नशीली टैबलेट बरामद हुईं। जैसे ही यह खबर फैली, खाजूवाला पुलिस और बीएसएफ की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच से माना जा रहा है कि यह खेप पाकिस्तान से राजस्थान की सीमा पार करवाने की कोशिश की जा रही थी।
बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि नशे की तस्करी न केवल समाज को खोखला कर रही है बल्कि इसकी कमाई आतंकी गतिविधियों और अपराध जगत को भी मजबूत करती है। यही कारण है कि सीमा पर नशे की हर खेप भारत की सुरक्षा के लिए सीधा खतरा मानी जाती है। पुलिस अब फरार युवक की तलाश में जुट गई है और उसके नेटवर्क की जांच की जा रही है। संभावना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बीएसएफ सीमा पर न सिर्फ घुसपैठ रोकने में बल्कि नशे की तस्करी जैसे खतरनाक अपराधों को रोकने में भी सतर्क प्रहरी है।