Edited By Anil Jangid, Updated: 31 Dec, 2025 07:08 PM

बीकानेर। बीकानेर पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के लिए एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में कर रही लगातार कार्रवाई, कोटगेट थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट, मारपीट, हत्या के प्रयास, धमकी, घरों में पत्थरबाजी जैसे अपराधों में लिप्त आरोपियों का निकाला जुलूस, 5...
बीकानेर। बीकानेर पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के लिए एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में कर रही लगातार कार्रवाई, कोटगेट थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट, मारपीट, हत्या के प्रयास, धमकी, घरों में पत्थरबाजी जैसे अपराधों में लिप्त आरोपियों का निकाला जुलूस, 5 आदतन अपराधियों को महिलाओं के कपड़े पहनाकर निकाला जुलूस, सीओ सिटी अनुज डाल, थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह शेखावत सहित पुलिस अधिकारी भी रहे साथ, अपराधियों को दिया सीधा संदेश, कानून तोड़ना पड़ेगा भारी, पुलिस की गिरफ्त से नहीं बच पाएंगे अपराधी.
अपराध करोगे तो अंजाम यही होगा – अपराधियों को बीकानेर पुलिस का सख्त संदेश
बीकानेर।जिले में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से बीकानेर पुलिस द्वारा लगातार सख्त और निर्णायक कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोटगेट थाना पुलिस ने कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले बदमाशों के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए आरोपियों का सार्वजनिक जुलूस निकाला।
कोटगेट थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट, मारपीट, हत्या के प्रयास, धमकी देने, घरों पर पत्थरबाजी जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त 5 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार कर शहर में जुलूस के रूप में पेश किया गया। पुलिस ने इन बदमाशों को महिलाओं के कपड़े पहनाकर जुलूस निकलवाया, जिससे समाज में यह स्पष्ट संदेश जाए कि कानून तोड़ने वालों के लिए कोई नरमी नहीं है।
इस कार्रवाई के दौरान सीओ सिटी अनुज डाल एवं थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। जुलूस के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा और पूरे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखी गई।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। कानून से खिलवाड़ करने वालों को यह समझ लेना चाहिए कि पुलिस की गिरफ्त से बच पाना आसान नहीं है। इस कार्रवाई से जहां अपराधियों के मन में पुलिस का भय स्पष्ट रूप से देखने को मिला, वहीं आमजन में सुरक्षा और विश्वास की भावना और अधिक मजबूत हुई है।
बीकानेर पुलिस की इस सख्त पहल को शहरवासियों ने सराहा है और उम्मीद जताई है कि ऐसी निरंतर कार्रवाइयों से जिले में अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित होगा तथा शांति और कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।