हरियाली तीज पर शाहपुरा कॉलेज में पौधारोपण कार्यक्रम

Edited By Kailash Singh, Updated: 29 Jul, 2025 12:55 PM

tree plantation program in shahpura college on hariyali teej

भीलवाड़ा। शाहपुरा के राजकीय महाविद्यालय में हरियाली तीज के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना और महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ. लालाराम बैरवा थे। मुख्य वक्ता के रूप में डा. शंकर...

हरियाली तीज पर शाहपुरा कॉलेज में पौधारोपण कार्यक्रम
भीलवाड़ा। शाहपुरा के राजकीय महाविद्यालय में हरियाली तीज के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना और महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ. लालाराम बैरवा थे। मुख्य वक्ता के रूप में डा. शंकर लाल माली, प्रांत कार्यवाह चितौड़ प्रांत उपस्थित रहे। मुख्यातिथि विधायक डॉ लालाराम बैरवा रहे उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि में कहा अपनी जड़ों से हमेशा जुड़ा रहना चाहिए उसी से व्यक्ति समाज को सच्ची प्रगति प्राप्त होती है।  कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पुष्करराज मीणा ने की। डा. माली ने अपने संबोधन में कहा कि पंच परिवर्तन एक समग्र विकास की सोच है। यह व्यक्ति, परिवार, समाज और राष्ट्र को नवचेतना, संस्कार और समर्पण से जोड़ती है। उन्होंने बताया कि पंच परिवर्तन के द्वारा ही एक सशक्त, समरस और सुसंस्कृत भारत का निर्माण होगा। अध्यक्षीय उद्घोधन में डॉ. पुष्करराज मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी तोरन सिंह चौहान ने बताया कि इस अवसर पर 54 फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। साथ ही उन्हें संरक्षित करने का संकल्प भी लिया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. हंसराज सोनी और महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. ऋचा अंगिरा ने संभाली। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ. धर्मनारायण वैष्णव ने कार्यक्रम की व्यवस्था राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यकारी अधिकारी डॉ हंसराज व महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ रिचा अंगिरा ने संभाली । 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!