भीलवाड़ा सांसद अग्रवाल के जन्म दिवस पर दिखा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह,

Edited By Kailash Singh, Updated: 06 Sep, 2025 02:59 PM

there was a lot of enthusiasm among the workers on the birthday of mp agrawal

भीलवाड़ा। सांसद दामोदर अग्रवाल का जन्मोत्सव प्रातः 7 बजे देव दर्शन भगवान चारभुजा नाथ नोगाँवा के आशीर्वाद लेकर प्रारम्भ हुआ, इसके पश्चात परम् पूज्य माधव गो शाला में गऊ माता को लापसी प्रसाद खिलाकर गो माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद बिलिया में...

भीलवाड़ा सांसद अग्रवाल के जन्म दिवस पर दिखा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह,
भीलवाड़ा। सांसद दामोदर अग्रवाल का जन्मोत्सव प्रातः 7 बजे देव दर्शन भगवान चारभुजा नाथ नोगाँवा के आशीर्वाद लेकर प्रारम्भ हुआ, इसके पश्चात परम् पूज्य माधव गो शाला में गऊ माता को लापसी प्रसाद खिलाकर गो माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद बिलिया में विमल जैन व राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के योगेंद्र सिंह कटार के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद प्रातः 8:30 बजे पुलिस लाइन के पास नगर विकास न्यास द्वारा मेवाड़ मिल से पांडु नाले तक 100 फिट रोड व नाला निर्माण, विधुत लाइन शिफ्टिंग व विभिन्न विकास कार्य का लगभग 467.55 लाख रूपये का शिलान्यास कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में भीलवाड़ा कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक व विधायक अशोक कोठारी, महापोर राकेश पाठक, न्यास सेकेट्री, विधुत विभाग के अभियंता सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे। उसके बाद सत्यम कॉम्प्लेक्स के पास डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण हुआ ततपश्चात प्रातः 9:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम पीस पार्क महिला आश्रम कॉलेज के पास पथिक नगर पर सम्पन हुआ। महात्मा गाँधी अस्पताल में पांच बच्चों को कृत्रिम पैर लगवाएं। सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि प्रातः 10 बजे से साँसद अग्रवाल का जन्मोत्सव अभिनंदन समारोह स्थानीय अग्रवाल उत्सव भवन, रोडवेज़ बस स्टैण्ड के सामने आरम्भ हुआ, जिसमें भीलवाड़ा जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों भाजपा नेताओं, भाजपा के समस्त जिला व मंडल, आठो विधानसभा से, मोर्चो प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं विभिन्न समाजों के पदाधिकारियों, लोकसभा क्षेत्र केआमजन, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत अभिनंदन किया।कार्यक्रम के दौरान साँसद अग्रवाल ने साँसद खेल महोत्सव की वेबसाइट व क्यूआर कोड के बारे में भी आवश्यक जानकारी साझा की। सांसद दामोदर अग्रवाल ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि यह दिन उनके लिए जनसेवा की नई ऊर्जा और संकल्प का अवसर है। उन्होंने कहा कि जनता और कार्यकर्ता का प्यार और विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी शक्ति है और आने वाले समय में वे क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए और अधिक समर्पण के साथ कार्य करेंगे। जन्मदिन के अवसर पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओ का तांता लगा रहा।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!