आरयूडीआईपी इंजीनियर की हत्या का 24 घंटे में खुलासा

Edited By Kailash Singh, Updated: 18 May, 2025 10:14 AM

rudip engineer s murder solved within 24 hours

भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र निवासी अवैध संबंध के चलते चित्तौड़ गढ़ के निम्बाहेड़ा कस्बे में कार्यरत जिले के दांतड़ा बांध थाना आसिन्द निवासी मोतीलाल बलाई आरयूडीआईपी इंजीनियर की हत्या का कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस व सदर थाना पुलिस निंबाहेड़ा...

भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र निवासी अवैध संबंध के चलते चित्तौड़ गढ़ के निम्बाहेड़ा कस्बे में कार्यरत जिले के दांतड़ा बांध थाना आसिन्द निवासी मोतीलाल बलाई आरयूडीआईपी इंजीनियर की हत्या का कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस व सदर थाना पुलिस निंबाहेड़ा व साइबर सेल की मदद से घटना के 24 घंटे में खुलासा करते हुए हत्यारे आरोपी इंडियन बैंक के कैशियर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मृतक की पत्नी के साथ मिलकर इंजीनियर की हत्या कर वारदात छिपाने के लिए लाश को कुएं में डाल दिया। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि  प्रार्थी लादुलाल बलाई निवासी दांतड़ा बांध थाना आसिन्द जिला भीलवड़ा ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि उसका पुत्र मोतीलाल, उसकी बहू सोनिया के साथ ढ़ाई साल से निम्बाहेडा में दोनो पति पत्नी किराये के मकान में रहते है। लडका मोतीलाल RUDIP कम्पनी में इंजिनियर का कार्य करता है। दिनांक 14.05.2025 को रात्रि 08.30 बजे बहू ने फोनकर बताया कि वो फोन नही उठा रहे है। फिर उसने भी मोतीलाल को फोन किया तो मोतीलाल ने फोन नहीं उठाया। तब गांव से वह व उसका पुत्र मिश्रीलाल व रिश्तेदार लोग निम्बाहेडा आये। पुलिस थाने पर जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दी। उन्होंने काफी तलाश की, परन्तु कोई पता नहीं चला। सुबह सभी लोग आस-पास क्षेत्र में तलाश कर रहे थे, तब एक कुएं के पास खून के निशान देखा व कुएं के पास जाकर देखा तो लाल टीशर्ट पहने हुए अन्दर गिरा हुआ नजर आया। फिर पुलिस भी मौके पर आई, लाश को बाहर निकलवाया तो उसके सिर के पीछे गहरा घाव व पीठ पर चोटों के निशान व हाथ की कोहनी पर कट का निशान है। अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर लाश कुएं में डालने व हत्यारों का पता लगाने की रिपोर्ट पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया।  निम्बाहेड़ा में हुई इंजीनियर की हत्या की घटना को मददेनजर रखते हुऐ हत्या कर लाश कुएं में डालने की वारदात में लिप्त अपराधियों को चिन्हित कर पकडने के लिए एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन एवं डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा पु.नि. व थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा सजंय शर्मा पु.नि. के नेतृत्व में उप निरीक्षक कन्हैयालाल, एएसआई जुल्फकार खां, सूरज कुमार, हैडकानि. हरविन्द्र सिंह, महावीर सिंह, कानि. रामचन्द्र, प्रमोद कुमार, रामकेश, धमेन्द्र, शिशपाल, ज्ञानप्रकाश, विरेन्द्र, शंकरलाल, साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार, कानि. रामावतार व रामनरेश की विशेष टीम गठित की गई।

कार्यवाही पुलिस
पुलिस टीम द्वारा हत्या कर लाश कुंए में डालने वाले संदिग्ध अपराधियों की सरगर्मी से तलाश कर त्वरीत कार्यवाही करते हुए स्थानीय व्यक्तियो व संदिग्ध लोगो से जानकारी प्राप्त कर मृतक के मोबाईल फोन, नम्बर व अन्य संदिग्ध मोबाईल नम्बरो की कॉल डिटेल प्राप्त कर गहनता से विश्लेषण करते हुए टेक्नीकल साक्ष्यों व घटनास्थल पर मौजूद भौतिक साक्ष्यों के आधार पर इमरोजा पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वीरसिंह मीणा पुत्र करनसिंह मीणा उम्र 32 साल निवासी दानलपुर थाना श्रीमहावीरजी जिला करौली (राज०) की तलाश कर डिटेन कर पुछताछ की गयी तो हत्या का मास्टर माईन्ड वीरसिंह मीणा ने प्रेमिका सोनिया के साथ मिलकर अवैध संबंध के चलते 14 मई को सुनसान स्थान ले जाकर हत्या की वारदात कबुल की। जिस पर आरोपी वीरसिंह मीणा को गिरफ्तार किया जाकर हत्या की संगीन घटना के सम्बन्ध में एवं साथी अभियुक्ता के सम्बन्ध में विस्तृत पुछताछ एवं अग्रीम अनुसंधान जारी है।

ऐसे दिया घटना को अंजाम 
प्रकरण में आरोपी वीरसिंह मीणा पुत्र करनसिंह मीणा उम्र 32 साल निवासी दानलपुर थाना श्रीमहावीरजी जिला करौली (राज०) व मृतक मोतीलाल मेघवंशी की पत्नि सोनिया मेघवंशी के बिच अवैध सम्बन्ध के चलते दोनो को मिलने से रोकने वाले सोनिया के पति मोतीलाल मेघवंशी की हत्या करने का प्लान बनाकर आरोपी वीर सिंह मीणा व सोनिया द्वारा मृतक मोतीलाल मेघवंशी पुत्र लादूलाल बलाई उम्र 32 साल निवासी दातंडा बांध थाना आसिन्द जिला भीलवाडा को 14 मई को रात्री करीबन 08.00 बजे के लगभग पैदल साथ घुमने के बहाने साथ में न्यू हाउसिंग बोर्ड निम्बाहेडा के पास सुनसान जगह खेत पर ले जाकर साथ लाये लोहे के मुसल से मृतक के सिर पर वारकर मोतीलाल की हत्या की घटना कारीत कर साक्ष्य मिटाने के लिए मृतक की लाश को घसीटकर पास ही गहरे कुए में डाल दी तथा मृतक का मोबाईल व चप्पले भी कुएं में डाल दिये। तत्पश्चात घटना का सन्देह नहीं हो इससे बचने के लिए मृतका की पत्नि सोनिया व आरोपी वीरसिंह मीणा ने मृतक मोतीलाल के द्वारा फोन अटेण्ड नहीं करने व गुमने की मनगढ़त घटनाक्रम बनाया गया तथा मृतक के परिजनों व पुलिस को गुमराह करने के लिए रात्री में ही थाने पर उपस्थित होकर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवायी गई।

सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों का हुआ सम्मान

और ये भी पढ़े

    समाज गौरव सम्मान से अभय बंसल सवाईमाधोपुर, आयुषी गोयल कोटपुतली, कनक बंसल बुलंदशहर यूपी, कृतिका अग्रवाल बिजनौर यूपी, महक सिंघल जोधपुर, निनाशा अग्रवाल जोधपुर, नूपुर गुप्ता भोपाल, पायल अग्रवाल करौली, पूनम अग्रवाल चूरू, सौरभ बंसल चूरू, तन्वी सिंघल भरतपुर तथा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले मुकेश जैन (णमोकार) पर्यावरण क्षेत्र में, रमेश सोनार्थी (ब्लड कलेक्शन), माणक अग्रवाल (समाज सेवी), सुरेश मित्तल (समाज सेवी), नरेश शर्मा (मेवाड़ जनशक्ति दल) स्वच्छता, अनिल मेहता (झील संरक्षण), पीसी जैन (जल संरक्षण एवं जल संचय), अनिल नाहर (समाज सेवा) और सुदर्शन देव सिंह कारोही एवं राजेश अग्रवाल (पर्यटक क्षेत्र), मुख्य वन संरक्षक आरके जैन (पर्यावरण क्षेत्र में सराहनीय कार्य ), अशोक अग्रवाल (समाज में विशिष्ट कार्य करने) का सम्मान किया गया

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Lucknow Super Giants

      Royal Challengers Bengaluru

      Teams will be announced at the toss

      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!