Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 12 Aug, 2025 02:31 PM

भीलवाड़ा। शहर के आरके कॉलोनी स्थित बलशाली हनुमान मंदिर में हुई चोरी का सुभाषनगर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मुकेश बलाई (34) और धर्मराज उर्फ बालु सांसी (25) के खिलाफ चोरी समेत कई...
भीलवाड़ा। शहर के आरके कॉलोनी स्थित बलशाली हनुमान मंदिर में हुई चोरी का सुभाषनगर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मुकेश बलाई (34) और धर्मराज उर्फ बालु सांसी (25) के खिलाफ चोरी समेत कई अन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं।
मामले का संक्षिप्त विवरण:
7-8 अगस्त 2025 की रात को अज्ञात चोरों ने बलशाली हनुमान मंदिर के बाहर लगे दान पात्र से लगभग 2000-3000 रुपये की चोरी की। दीपक दाधिच पुत्र प्रकाश चन्द्र शर्मा की रिपोर्ट पर सुभाषनगर थाना में धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस ने सूचना संकलन, तकनीकी सहायता एवं मेहनत से दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे गहन पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने पंचमुखी बालाजी थाना भीमगंज में हुई चोरी की भी स्वीकारोक्ति की है। इसके साथ ही अन्य कई चोरी की वारदातों का भी खुलासे का अनुमान है।
गिरफ्तार आरोपी:
मुकेश बलाई, पिता रामलाल, निवासी लाछुड़ा धाना आसींद, भीलवाड़ा
धर्मराज उर्फ बालु सांसी, पिता कन्हैया लाल, निवासी माता जी का खेड़ा, बनेड़ा, भीलवाड़ा
दोनों आरोपी वर्तमान में थाना प्रतापनगर क्षेत्र में रहते हैं।
पुलिस टीम:
शिवराज गुर्जर (थानाधिकारी सुभाषनगर) के नेतृत्व में राजपाल उनि डीएसटी, सतीश कुमार एचसी सहित अन्य डीएसटी पुलिसकर्मियों ने इस मामले में अहम भूमिका निभाई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन एवं पुलिस उप अधीक्षक श्यामसुंदर विश्नोई के निर्देशन में कार्रवाई हुई।
आगे की कार्रवाई:
पुलिस आरोपियों से गहन अनुसंधान कर रही है और अन्य चोरी-नकबजनी के मामलों का भी खुलासा करने की संभावना बनी हुई है।