Edited By Kailash Singh, Updated: 27 May, 2025 02:11 PM

हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर राजस्थान का पहला राज्य सरकार के अधीन फ़्लाइंग स्कूल बनने जा रहा है। भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने आज मोके पर जाकर फ़्लाइंग प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया व आवश्यक जानकारी ली
भीलवाड़ा। हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर राजस्थान का पहला राज्य सरकार के अधीन फ़्लाइंग स्कूल बनने जा रहा है। भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने आज मोके पर जाकर फ़्लाइंग प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया व आवश्यक जानकारी ली। सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा स्वीकृत राज्य के पहले बनने वाले फ़्लाइंग प्रशिक्षण संस्थान का भीलवाड़ा साँसद दामोदर अग्रवाल ने हमीरगढ़ हवाई पट्टी पहुचकर निरीक्षण किया व आने वाली तकनीकी खामियों को भी समझकर उन्हें दुरकरने के लिए आश्वश्त किया। संस्थान के प्रशिक्षण भवन के बारे में भी जाना । इस नवनिर्मित भवन में हेंगर , एपरन, क्लासरूम, लाइब्रेरी व रिपेयर टूल्स रूम बनाया जाएगा । संस्थान के नवनीत अग्रवाल ने बताया यह संस्थान अगामी 2 माह बाद शुरू हो जायेगा। शुरुआत में 7 जहाज प्रशिक्षण के लिए लाए जाएंगे प्रत्येक जहाज पर 10 कर्मचारी रहेंगे प्रशिक्षण के दौरान यह प्रशिक्षण 2 वर्ष की अवधि तक का रहेगा। यहां मुख्य प्रशिक्षण कैप्टन बरनी व कैप्टन प्रेम देंगे । यहाँ शिक्षार्थियों को कॉमर्शियल पाइलेट लाइसेंस मिलेगा। इस अवसर पर कार्यलय प्रभारी प्रेम स्वरूप गर्ग पार्षद, ओम पराशर व निजी सचिव लंकेश पराशर भी उपस्थित थे ।